नमस्कार दोस्तों, t20 मे कम ओवर होने के कारण शतक लगाना बहुत बड़ी बात होती हैं, तो चलिए बात करते हैं, t20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों(t20 me sabse jyada satak) के बारे में –
t20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज | t20 me sabse jyada satak lagane wale bhartiya ballebaj
बल्लेबाज | शतक |
रोहित शर्मा | 4 |
सूर्यकुमार यादव | 3 |
KL राहुल | 2 |
सुरेश रैना | 1 |
दीपक हुडा | 1 |
विराट कोहली | 1 |
1) रोहित शर्मा
t20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पहले स्थान पर रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी ने t20 मैचों में कुल 4 शतक लगाए हैं.
- शतक – 4
शर्मा ने 2 अक्टूबर 2015 को धरमशाला के मैदान में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने अकेले सिर्फ 66 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 106 रनों की धुवाधार पारी खेली थी.
वहीं t20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम हैं, शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर के मैदान मे श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक बना दिए थे.
साथ ही t20 में 4 शतक के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम हैं।
2) सूर्यकुमार यादव –
भारत के लिए T20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव आते हैं, सूर्यकुमार ने अबतक अंतराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 3 शतक लगाये हैं.
- शतक – 3
- पारी – 43
- रन – 1578
सूर्या ने अपना पहला T20 शतक इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए बनाया था, सूर्या ने इस मैच में 55 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी.
सूर्या ने अपना दूसरा T20 शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए बनाया था, सूर्या ने यह शतक मात्र 49 गेंदों पर बनाया था.
3) केएल राहुल
दूसरे स्थान पर भारतीय टीम के धाकड़ युवा बल्लेबाज केएल राहुल हैं, के एल राहुल ने t20 में 2 शतक लगाया हैं.
के एल राहुल ने t20 मे पहली बार शतक 27 अगस्त 2015 को लाऊडरहिल के मैदान में इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हुये t20 मैच में लगाया था।
- शतक – 2
जिसमे केएल राहुल ने अकेले सिर्फ 51 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाकर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
टी-20 अंतररास्ट्रीय मैचों में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों मे है.
4) सुरेश रैना
चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, रैना ने t20 मे एक शतक लगाया हैं.
रैना ने 2 मई 2010 को ग्रोस आइलेट सेंट लूसिया के मैदान में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बिच हुवे t20 मैच में सिर्फ 60 गेंदों में 5 छक्के और 9 चौके लगाकर 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी जिसकी मदद से भारतीय टीम ने 186 रन बनाये थे।
- शतक – 1
जवाब में पूरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 172 रन ही बना सकी थी और रैना के इस बेहतरीन शतक के कारण इंडिया ने ये मैच 14 रनों से जीत लिया था.
5) दीपक हुडा –
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर दीपक हुडा का नाम आता हैं.
दीपक हुडा ने अपने T20 अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के तीसरे ही मैच में शतक लगाया था, हुडा ने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए यह शतक लगाया था.
- शतक – 1
- पारी – 12
अंतराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में दीपक हुडा ने अबतक 15 मैच खेले हैं, और इस 15 मैचो के 12 पारियों में 1 शतक की मदद से हुडा ने 302 रन बनाये हैं.
5) विराट कोहली –
इस लिस्ट में छठे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता हैं.
- शतक – 01
- पारी – 107
कोहली ने हाल ही में एशिया कप 2022 के दौरान सुपर 4 राउंड में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने T20 कैरियर का पहला और एकमात्र शतक लगाया था, इस मैच में कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी.
विराट ने अबतक अपने T20 कैरियर में कुल 107 पारियां खेली हैं जिनमे उनके नाम 37 शतक और एक शतक दर्ज हैं, विराट के नाम T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी दर्ज हैं, विराट ने अबतक 4008 रन बनाये हैं.
नोट – अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अबतक 6 ही भारतीय बल्लेबाज शतक लगा पाये हैं.
सारांश – t20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1) रोहित शर्मा – 4
2) केएल राहुल – 2
3) सूर्यकुमार यादव – 2
4) सुरेश रैना – 1
5) दीपक हुडा – 1
6) विराट कोहली – 1
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले भारतीय बल्लेबाज