T20 में सबसे ज्यादा स्कोर किस टीम का है | T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

नमस्कार दोस्तों, T-20 जैसे फटाफट क्रिकेट में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, तो चलिए जानते हैं T20 में सबसे ज्यादा स्कोर किस टीम ने बनाए हैं – 

T20 में सबसे ज्यादा स्कोर किस टीम का है | T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

सर्वाधिक स्कोर टीम विरोधी टीम तारीख विजेता
278/3 अफगानिस्तान आयरलैंड 23 फ़रवरी 2019 अफगानिस्तान
263/3 आस्ट्रेलिया श्रीलंका 6 सितम्बर 2016 आस्ट्रेलिया
260/5  भारत श्रीलंका 22 दिसम्बर 2017 भारत
260/6 श्रीलंका केन्या 14 सितम्बर 2017 श्रीलंका
259/4 साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज़ 26 मार्च 2023 साउथ अफ्रीका
258/5 वेस्टइंडीज़ साउथ अफ्रीका 26 मार्च 2023 साउथ अफ्रीका
254/5  न्यूजीलैंड स्कोटलैंड 29 जुलाई 2022 न्यूजीलैंड
248/6 आस्ट्रेलिया इंग्लैंड 29 अगस्त 2013 आस्ट्रेलिया
245/5  आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 16 फरवरी 2018 आस्ट्रेलिया
245/6 वेस्टइंडीज़ भारत 27 अगस्त 2016 वेस्टइंडीज़
244/4 भारत वेस्टइंडीज़ 27 अगस्त 2016 वेस्टइंडीज़
243/5 न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज़ 23 जनवरी 2018 न्यूजीलैंड
243/6 न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया 16 फरवरी 2018 आस्ट्रेलिया

1. अफगानिस्तान – 

T20 में सबसे ज्यादा स्कोर किस टीम का है

T20 में सबसे ज्यादा स्कोर अफगानिस्तान टीम का है, अफगानिस्तान टीम ने साल 2019 में आयरलैंड टीम के खिलाफ 3 विकेट खोकर 278 रन बना दिए थें. 

यह मैच 23 फरवरी 2019 को देहरादून के मैदान में खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 3 विकेट पर 278 रन बना दिए. 

  • स्कोर   – 278 / 3
  • तारीख – 23 फरवरी 2019
  • विरोधी टीम – आयरलैंड

जवाब में आयरलैंड टीम 6 विकेट पर 194 रन ही बना पाई और अफगानिस्तान ने इस मैच को 84 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. 

इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई ने सिर्फ 62 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्के लगाकर 162 रन बनाए थे.

2. ऑस्ट्रेलिया – 

Australia ka t20 me 263 runs score

दुसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियन टीम हैं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ एक पारी में सिर्फ 3 विकेट पर 263 रन बना दिए थे. 

6 सितंबर 2016 को हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 3 विकेट पर 263 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकन टीम 9 विकेट पर सिर्फ 178 रन ही बना पाई थी. 

  • स्कोर   – 263 / 3 
  • तारीख – 6 सितंबर 2016
  • विरोधी टीम – श्रीलंका

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 65 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्के लगाकर 145 रन बना दिए थे. 

3. भारत – 

India ka t20 me 260 runs score

तीसरे स्थान पर हमारी भारतीय टीम हैं, भारतीय टीम ने साल 2017 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ हुए T-20 मैच में अपने पारी में 5 विकेट पर 260 रन बना लिए थे. 

  • स्कोर   – 260 / 5
  • तारीख – 22 दिसंबर 2017
  • विरोधी टीम – श्रीलंका

यह मैच 22 दिसंबर 2017 को हुवा था, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट ने नुकसान पर 260 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकन टीम 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. 

इस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने सिर्फ 43 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्के लगाकर 118 रन बनाए थे, यहीं रोहित शर्मा का T-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर हैं. 

4. श्रीलंका – 

Srilanka ka t20 me 260 runs score

चौथे स्थान पर श्रीलंकन टीम हैं, श्रीलंका ने साल 2007 में केन्या टीम के खिलाफ हुए एक T-20 मैच में अपने पारी में 6 विकेट पर 260 रन बनाए थे. 

  • स्कोर   – 260 / 6
  • तारीख – 14 सितंबर 2007
  • विरोधी टीम – केन्या

यह मैच 14 सितंबर 2007 को हुवा था, जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए, जवाब में केन्या की टीम 19.2 ओवर में 88 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. 

इस मैच में सनथ जयसूर्या ने 44 गेंदों में 88 रन और महले जयवर्धने ने 27 गेंदों में 65 रन बनाए थे. 

5. साउथ अफ्रीका – 

West indies vs South Africa T20 259 runs

5वे स्थान पर साउथ अफ्रीका टीम हैं, साउथ अफ्रीका टीम ने साल 2023 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ लक्ष्य का पिछा करते हुए 258 रन बना दिए थे.

  • स्कोर   – 259/4
  • तारीख – 26 मार्च 2023
  • विरोधी टीम – वेस्टइंडीज

यह मैच 26 मार्च 2023 को सेंचुरियन के मैदान में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने लक्ष्य का पिछा करते हुए 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए.

5. वेस्टइंडीज – 

West indies vs South Africa T20 258 runs score

5वे स्थान पर वेस्टइंडीज टीम हैं, वेस्टइंडीज टीम ने साल 2023 में साउथ अफ्रीकन टीम के खिलाफ 258 रन बनाए थे. 

  • स्कोर   – 258/5
  • तारीख – 26 मार्च 2023
  • विरोधी टीम – साउथ अफ्रीका

यह मैच 26 मार्च 2023 को सेंचुरियन के मैदान में हुवा था, जिसमें वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 

6. न्यूजीलैंड –

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

छठवें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम हैं.

  •  स्कोर – 254/5
  • टीम – न्यूजीलैंड
  • तारीख – 29 जुलाई 2022
  • विरोधी टीम – स्कोटलैंड

न्यूजीलैंड और स्कोटलैंड के बीच 29 जुलाई 2022 को हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना T20 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करते हुए 254 रन बनाया, जवाब में स्कोटलैंड की टीम सिर्फ 152 रन ही बना सकी.

इसप्रकार न्यूजीलैंड की टीम ने यह मैच 102 रनों से जीता. 

7. ऑस्ट्रेलिया – 

Australia ka t20 me 248 runs score

सातवे स्थान पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2013 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ 248 रन बनाए थे. 

  • स्कोर   – 248 / 6
  • तारीख – 29 अगस्त 2013
  • विरोधी टीम – इंग्लैंड

यह टी-20 मैच 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड में साउथहैम्पटन के मैदान में हुवा था, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे,

जवाब में इंग्लैंड की टीम 6 विकेट पर 209 रन ही बना पाई, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आरोन फिंच ने 63 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्के लगाकर 156 रन बनाए थे. 

8. ऑस्ट्रेलिया – 

Australia ka t20 me 245 runs score

आठवे स्थान पर एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियन टीम हैं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 245 रन बनाए थे. 

  • स्कोर   – 245 / 5 
  • तारीख – 16 फरवरी 2018
  • विरोधी टीम – न्यूजीलैंड

16 फरवरी 2018 को हुए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 243 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 18.5 ओवर में सिर्फ 5 विकेट पर 245 रन बना दिए थे. 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 24 गेंदों में 59 रन, डार्सी शार्ट ने 44 गेंदों में 76 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 14 गेंदों में 31 और आरोन फिंच ने 14 गेंदों में 36 रन बनाए थे. 

9. वेस्टइंडीज – 

India ka t20 me 244 runs score 2

नौवे स्थान पर वेस्टइंडीज टीम हैं, वेस्टइंडीज टीम ने साल 2016 में भारतीय टीम के खिलाफ 245 रन बनाए थे. 

  • स्कोर   – 245 / 6
  • तारीख – 27 अगस्त 2016
  • विरोधी टीम – भारत

यह मैच 27 अगस्त 2016 को लौडरहिल के मैदान में हुवा था, जिसमें वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट पर 244 रन ही बना पाई थी और वेस्टइंडीज ने इस रोमांचक मैच को सिर्फ 1 रन से जीत लिया था. 

इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ईविन लुईस ने 49 गेंदों में 100 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 33 गेंदों में 79 रन बनाए थे, वहीँ भारतीय बल्लेबाजो में रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में 62 रन और के एल राहुल ने 51 गेंदों में 110 रन बनाए थे. 

10. भारत – 

India ka t20 me 244 runs score 2

जैसा की आपने ऊपर वेस्टइंडीज टीम के 245 रनों के बारे में पढ़ा ये वहीँ मैच हैं. 

इस मैच में 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 244 रन भी बड़ा लिए लेकिन सिर्फ 1 रनों से मैच हार गई थी. 

  • स्कोर   – 244 / 4
  • तारीख – 27 अगस्त 2016
  • विरोधी टीम – वेस्टइंडीज

भले ही भारत यह मैच हार गई लेकिन 244 रनों का यह स्कोर टी-20 में सबसे बड़े स्कोर की सूची में भारतीय टीम को दसवें स्थान पर शामिल कर गई. 

इसे भी पढ़े – आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

11. न्यूजीलैंड – 

ग्यारहवें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम हैं, न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के साथ हुए एक T-20 मैच में 5 विकेट पर 243 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. 

  • स्कोर   – 243 / 5
  • तारीख – 3 जनवरी 2018
  • विरोधी टीम – वेस्टइंडीज

यह मैच माउंट मॉनगनुई न्यूजीलैंड में 3 जनवरी 2018 को हुवा था, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट पर 243 रन बनाए थे. 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 124 रनों पर आलआउट हो गई थी, इस मैच में कॉलिन मुनरो ने सिर्फ 53 गेंदों में 104 रन बनाए थे. 

12. न्यूजीलैंड – 

बारहवें स्थान पर एक बार से न्यूजीलैंड की टीम हैं, न्यूजीलैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टीम खिलाफ 6 विकेट पर 243 रन बनाए थे. 

  • स्कोर   – 243 / 6
  • तारीख – 16 फरवरी 2018
  • विरोधी टीम – ऑस्ट्रेलिया

यह मैच 16 फरवरी 2018 में ऑकलैंड के मैदान में हुवा था, इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 243 रन बनाए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 245 रन बना दिए और इस रोमांचक मैच को रन चेस करते हुए 5 विकेट से जीत लिया था. 

सारांश – T20 में सबसे ज्यादा स्कोर किस टीम का है | T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

  • अफगानिस्तान – 278 / 3
  • ऑस्ट्रेलिया       – 263 / 3
  • भारत              – 260 / 5
  • श्रीलंका           – 260 / 6
  • दक्षिण अफ्रीका – 259/4
  • वेस्टइंडीज      – 258/5
  • न्यूजीलैंड        – 254/5
  • ऑस्ट्रेलिया      – 248 / 6
  • ऑस्ट्रेलिया      – 245 / 5
  • वेस्टइंडीज      – 245 / 6
  • भारत             – 244 / 4
  • न्यूजीलैंड        – 243 / 5
  • न्यूजीलैंड        – 243 / 6

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.