नमस्कार दोस्तों, अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में गेंदबाजो ने बहुत से विकेट लिए हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बैट करेंगे T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के बारे में –
T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (T20 me sabse jyada wicket lene wala indian khiladi)
गेंदबाज | मैच | विकेट |
भुवनेश्वर कुमार | 87 | 90 |
युजवेंद्र चहल | 71 | 87 |
रविचंद्रन अश्विन | 65 | 72 |
जसप्रीत बुमराह | 60 | 70 |
हार्दिक पंड्या | 81 | 62 |
रविन्द्र जडेजा | 64 | 51 |
कुलदीप यादव | 25 | 44 |
आशीष नेहरा | 27 | 34 |
अक्षर पटेल | 37 | 34 |
अर्शदीप सिंह | 21 | 33 |
1. भुवनेश्वर कुमार (2012-22)
- मैच – 87
- विकेट – 90
भुवनेश्वर कुमार T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, भुवनेश्वर ने T20 में में भारत के लिए 87 मैच खेले हैं और 86 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.10 की औसत से कुल 90 विकेट झटके हैं.
भुवनेश्वर का इस दौरान इकोनॉमी रेट से 6.96 रन प्रति ओवर का रहा हैं, भुवनेश्वर कुमार का पारी बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 4 रन देकर 5 विकेट हैं.
T20 में एक पारी में 5 विकेट दो बार लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भुनेश्वर कुमार हैं.
2. युजवेंद्र चहल (2016-22)
- मैच – 71
- विकेट – 87
भारतीय टीम के लिए T20 में दूसरा सफलतम गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे हैं, चहल एक दाये हाथ के रिस्ट स्पिनर हैं.
युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अबतक खेले 71 मैचो की 70 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 87 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.13 प्रति ओवर रहा.
चहल का T20 में गेंदबाजी का औसत 24.78 का हैं, और पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट हैं, चहल T20 क्रिकेट के एक पारी में 6 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं.
3. रविचंद्रन अश्विन (2010-22)
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में एक दाये हाथ का फिंगर स्पिन गेंदबाज हैं.
- मैच – 65
- विकेट – 72
अश्विन ने T20 क्रिकेट में भारत के लिए 65 मैच खेले हैं और कुल 72 विकेट लिए हैं, इस दौरान अश्विन ने 6.90 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए गेंदबाजी की हैं.
अश्विन का पारी में बेस्ट गेंदबाजी 8 रन देकर 5 विकेट हैं, T20 में अश्विन का गेंदबाजी औसत 23.22 का हैं.
4. जसप्रीत बुमराह (2016-22)
जसप्रीत बुमराह भारतीय T20 क्रिकेट में वर्तमान समय के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.
- मैच – 60
- विकेट – 70
जसप्रीत बुमराह ने अबतक भारत के लिए 60 मैच खेले हैं और 59 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 70 विकेट लिये हैं.
बुमराह का इस दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट हैं, बुमराह का T20 में इकोनॉमी रेट 6.62 रन प्रति ओवर का हैं.
T20 में बुमराह का गेंदबाजी औसत 20.22 का हैं, बुमराह के नाम T20 में कुल 9 मेडन ओवर डाले हैं और T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले दुसरे नंबर के गेंदबाज हैं.
5. हार्दिक पंड्या(2016-22)
हार्दिक पंड्या भारतीय T20 क्रिकेट टीम में एक आलराउंडर और कप्तान हैं.
- मैच – 81
- विकेट – 62
हार्दिक ने भारत के लिए अबतक 81 T20 मुकाबले खेले हैं और 70 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 27.33 की औसत से कुल 62 विकेट लिए हैं.
T20 में हार्दिक का इकोनॉमी रेट 8.31 रन प्रति हैं, हार्दिक का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट हैं.
हार्दिक ने T20 में 1 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं.
6. रविन्द्र जडेजा(2009-22)
रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम में बाये हाथ का फिंगर स्पिन गेंदबाज और आलराउंडर खिलाड़ी हैं.
- मैच -64
- विकेट – 51
भारतीय टीम के लिए रविन्द्र जडेजा ने अबतक 64 मैच खेले हैं और 62 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 51 विकेट लिए हैं.
रविन्द्र जडेजा T20 में 28.49 की औसत से गेंदबाजी करते हैं और उनका इकोनॉमी रेट 7.04 रन प्रति ओवर हैं.
जडेजा ने T20 में अबतक 4 मेडन ओवर फेंके हैं.
7. कुलदीप यादव(2017-22)
कुलदीप यादव भारतीय टीम के बाये हाथ के रिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं.
- मैच -25
- विकेट – 44
T20 में कुलदीप यादव ने अबतक भारतीय टीम के लिए 25 मैच खेल चुके हैं और 24 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 44 विकेट अपने नाम किये हैं.
कुलदीप का T20 में गेंदबाजी का औसत 14.02 और इकोनॉमी रेट 6.89 प्रति ओवर हैं.
T20 में कुलदीप ने अबतक एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं, तथा 2 मेडन ओवर गेंदबाजी डाली हैं.
8. आशीष नेहरा(2009-17)
आशीष नेहरा बाये हाथ का भारत का पूर्व तेज गेंदबाज हैं.
- मैच -27
- विकेट – 34
भारतीय टीम के लिए आशीष नेहरा ने कुल 27 T20 मुकाबले खेले हैं जिनमे 22.29 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 34 विकेट लिए हैं, इस दौरान नेहरा 7.73 की बेहद कम इकोनॉमी रेट से बल्लेबाजों को रन दिए हैं.
नेहरा का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 3 विकेट हैं, नेहरा के नाम T20 क्रिकेट में 3 मेडन ओवर दर्ज हैं.
9. अक्षर पटेल(2015-22)
अक्षर पटेल भारतीय टीम में बाये हाथ का एक स्पिन गेंदबाज और बालिंग आलराउंडर हैं.
- मैच -37
- विकेट – 34
अक्षर ने अबतक भारतीय टीम के लिए 37 T20 मैच की 36 पारियों में गेंदबाजी की हैं और 25.15 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 34 विकेट लिए हैं.
अक्षर का इस दौरान इकोनॉमी रेट 7.48 का रहा हैं, अक्षर का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट हैं.
10. अर्शदीप सिंह(2022-22)
अर्शदीप सिंह भारतीय टीम का एक बाये हाथ का तेज गेंदबाज हैं.
- मैच -21
- विकेट – 33
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए अबतक 21 T20 मुकाबले खेले हैं जिनमे उन्होंने 18.12 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 33 विकेट लिए हैं, इस दौरान अर्शदीप सिंह का इकोनॉमी रेट 8.17 रन प्रति ओवर का रहा हैं.
अर्शदीप का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट हैं, अर्शदीप ने अबतक T20 क्रिकेट में 1 मेडन ओवर डाले हैं.
सारांश – T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज | T20 me sabse jyada wicket lene wala indian khiladi
- भुवनेश्वर कुमार – 90
- युजवेंद्र चहल – 87
- रविचन्द्रन अश्विन – 72
- जसप्रीत बुमराह – 70
- हार्दिक पंड्या – 62
- रविन्द्र जडेजा – 51
- कुलदीप यादव – 44
- आशीष नेहरा – 34
- अक्षर पटेल – 34
- अर्शदीप सिंह – 33
सवाल-जवाब(FAQ) –
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अबतक 60 T20 मुकाबले खेले हैं और 59 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 70 विकेट लिए हैं, बुमराह का T20 में इकोनॉमी रेट 6.62 रन पार्टी ओवर का रहा हैं, इस दौरान इनका पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट हैं, बुमराह ने T20 क्रिकेट एम अबतक 9 मेडन ओवर डाले हैं और T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में दुसरे नंबर के भारतीय खिलाड़ी हैं.
भारत के नये तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अबतक भारत के लिए 21 T20 मैच खेले हैं और 18.12 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 33 विकेट लिए हैं इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.17 रन प्रति ओवर की रही हैं. अर्शदीप ने अबतक T20 में 1 मेडन ओवर की गेंदबाजी की हैं, और उनका पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट हैं. जसप्रीत बुमराह ने T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक कितने विकेट लिए हैं?
अर्शदीप सिंह T20 क्रिकेट में अबतक भारतीय टीम के लिए कुल कितने विकेट लिए हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।