T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी | T20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi

नमस्कार दोस्तों, T20 में एक बेहतरीन गेंदबाज मैच का रुख पलट सकता हैं, तो आज हम ऐसे ही गेंदबाजो के बारे में जानेंगे की T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है (T20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi) –

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (T20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi)

गेंदबाज  टीम मैच विकेट
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 115 136
टीम साउथी न्यूजीलैंड 107 134
राशिद खान अफगानिस्तान 80 129
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड 98 118
लसिथ मलिंगा श्रीलंका 84 107
शादाब खान पाकिस्तान 92 104
मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश 83 100
शाहिद आफरीदी पाकिस्तान 99 98
क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 87 96
आदिल रशीद इंग्लैंड 95 95
युजवेंद्र चहल भारत 75 91

1. शाकिब अल हसन – (2006-23)

T20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजो में शाकिब अल हसन का नाम दुसरे स्थान पर हैं.

 T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के स्पिन आलराउंडर शाकिब अल हसन हैं.

  • मैच     – 115
  • विकेट – 136

शाकिब ने अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अबतक 115 मैच खेले हैं और 113 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 136 विकेट ले चूके हैं, शाकिब का इस दौरान इकोनॉमी रेट 6.83 का और गेंदबाजी औसत 20.78 का रहा हैं.

शाकिब का T20 में पारी में बेस्ट परफार्मेंस 20 रन देकर 5 विकेट हैं,साथ ही शाकिब ने T20 में 3 मेडन ओवर भी किये हैं.

2. टिम साउथी – (2008-23)

T20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाज टिम साउथी T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं.

  • मैच     –  107
  • विकेट – 134

T20 में टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 107 मैच के 105 पारियों में 8.16 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 134 विकेट लिए हैं.

साउथी का इस दौरान पारी में बेस्ट गेंदबाजी 18 रन देकर 5 विकेट का रहा हैं, साउथी अन्तराष्ट्रीय T20 में एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं.

साउथी ने अबतक T20 में 3 मेडन ओवर डालने में कामयाब रहे हैं.

3. राशिद खान (2015-23)

राशिद खान ने T20 में अबतक 122 विकेट लिए हैं.

अफगानिस्तान टीम का इस स्पिन गेंदबाज का रिकार्ड T20 क्रिकेट में बहुत ही शानदार रिकार्ड रहा हैं.

  • मैच      – 80
  • विकेट – 129

अफगानिस्तान का यह दाये हाथ का स्पिन गेंदबाज ने T20 क्रिकेट में अबतक 80 मैच खेले हैं, और 6.18 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 129 विकेट अपने नाम किये हैं.

राशिद का T20 में पारी में बेस्ट परफार्मेंस 3 रन देकर 5 विकेट का हैं.

राशिद खान T20 में किसी पारी में दो बार 5 विकेट और चार बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया हैं.

4. ईश सोढ़ी (2014-23)

ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड की टीम से T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुसरे नंबर के गेंदबाज हैं.

ईश सोढ़ी दाये हाथ का एक स्पिन गेंदबाज हैं, जो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में एक स्थाई गेंदबाज हैं.

  • मैच      – 98
  • विकेट – 118

न्यूजीलैंड के इस स्पिन गेंदबाज का T20 क्रिकेट में रिकार्ड शानदार रहा हैं, सोढ़ी ने T20 में अबतक 98 मैचो की 95 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 118 विकेट चटकाए हैं.

इस दौरान सोढ़ी ने 7.96 की इकोनॉमी रन से रन खर्च किये हैं.

सोढ़ी का T20 में बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 28 रन देते हुए 4 विकेट हैं, सोढ़ी के नाम T20 में तीन बार 4 विकेट लेने का रिकार्ड हैं.

5. लसिथ मलिंगा (2006-20)

लसिथ मलिंगा ने T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवे नंबर के गेंदबाज हैं.

श्रीलंका टीम का यह पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा T20  क्रिकेट में अपने यार्कर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

  • मैच      – 84
  • विकेट – 107

लसिथ मलिंगा ने अन्तराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में कुल 84 मैच खेले हैं और 83 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 107 विकेट चटकाए हैं.

मलिंगा का इस दौरान बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 6 रन देकर 5 विकेट हैं, मलिंगा ने T20 में 7.42 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की हैं.

T20 में लसिथ मलिंगा ने पारी में पांच विकेट 2 बार और चार विकेट 1 बार लेने का कारनामा किये हैं.

मलिंगा ने T20 में 1 मेडन ओवर डाले हैं.

6. शादाब खान (2017-23)

पाकिस्तान के इस स्पिन गेंदबाज ने T20 में 98 विकेट लिए हैं.

शादाब खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दाये हाथ का एक स्पिन गेंदबाज और आलराउंडर खिलाड़ी हैं.

  • मैच     – 92
  • विकेट – 104

शादाब ने T20 में 92 मैच खेलते हुए 88 पारियों में गेंदबाजी की हैं और 7.07 की शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 104 विकेट लिए हैं.

इस दौरान शादाब का पर में बेस्ट गेंदबाजी 8 रन देकर 4 विकेट हैं. शादाब ने T20 में पारी में 4 विकेट 3 बार लेने का कारनामा किया हैं.

शादाब ने T20 में 3 मेडन ओवर डाले हैं.

7. मुस्ताफिजुर रहमान (2015-23)

मुस्ताफिजुर रहमान T20 में 97 विकेट लेकर बांग्लादेश के दुसरे सबसे सफलतम गेंदबाज हैं.

मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बाये हाथ का तेज गेंदबाज हैं.

  • मैच      – 83
  • विकेट  – 100

मुश्ताफिजुर रहमान ने T20 क्रिकेट में कुल 83 मैच खेले हैं और 82 पारियों में 7.55 की शानदार इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 100 विकेट लिए हैं.

इस दौरान मुस्ताफिजुर रहमान का बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 22 रन देकर 5 विकेट हैं.

मुस्ताफिजुर ने T20 में पारी में एक बार 5 विकेट और तीन बार 4 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की हैं.

मुस्ताफिजुर के नाम T20 में 6 मेडन ओवर डालने का रिकार्ड हैं.

8. शाहिद आफरीदी (2006-18)

शाहिद आफरीदी के नाम T20 में 98 विकेट दर्ज हैं.

शाहिद आफरीदी पाकिस्तान का पूर्व दाये हाथ का स्पिन गेंदबाज और आलराउंडर खिलाड़ी हैं.

  • मैच      – 99
  • विकेट – 98

शाहिद आफरीदी ने T20 क्रिकेट में 99 मैच खेले हैं और 97 पारियों में 6.63 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 98 विकेट चटकाए हैं.

इस दौरान शाहिद का T20 में बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 11 रन देकर 5 विकेट हैं, शाहिद ने पारी में चार विकेट 3 बार लिए हैं.

शाहिद के नाम T20 में 4 मेडन ओवर डालने का रिकार्ड हैं.

9. क्रिस जॉर्डन (2014-23)

इंग्लैंड टीम के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज क्रिस जॉर्डन हैं.

इंग्लैंड टीम के फ़ास्ट गेंदबाज क्रिस जॉर्डन T20 में अपनी फ़ास्ट स्लोवर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

  • मैच     – 87
  • विकेट – 96

क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड के लिए अबतक 87 मैच खेले हैं और 86 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 96 विकेट लिए हैं, इस दौरान जॉर्डन का इकोनॉमी रेट 8.72 का रहा हैं.

जॉर्डन का T20 में बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 6 रन देकर 4 विकेट हैं, जॉर्डन ने T20 में पारी में चार विकेट तीन बार ले चुके हैं.

जॉर्डन ने T20 में 2 मेडन ओवर डाले हैं.

10. आदिल रशीद(2009-23)

T20 क्रिकेट में आदिल राशिद इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुसरे नंबर के गेंदबाज हैं.

आदिल रशीद इंग्लैंड टीम में एकदाये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं.

  • मैच      – 95
  • विकेट – 95

आदिल रशीद ने इंग्लैंड टीम के लिए T20 में 95 मैच खेले हैं और 91 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 95 विकेट लिए हैं, इस दौरान आदिल रशीद का इकोनॉमी रेट 7.40 का रहा हैं.

T20 में आदिल रशीद का बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 2 रन देकर 4 विकेट हैं,आदिल ने T20 में अबतक 4 मेडन ओवर डाले हैं.

11. युजवेंद्र चहल (2016-23)

T20 cricket me sabse jyada wicket lene wala bhartiya gendbaj

भारतीय टीम के दाये हाथ का स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 11वे नंबर के गेंदबाज और भारत के

पहले गेंदबाज हैं.

  • मैच      – 75
  • विकेट  – 91

भुनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए 75 मैच खेलते हुए 74 पारियों में गेंदबाजी की हैं और कुल 91 विकेट चटकाते हुए 8.13 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी किये हैं.

युजवेंद्र चहल का T20 में पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट हैं.

युजवेंद्र चहल भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में पारी के दौरान 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.

सारांश – T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज | t20 me sabse jyada wicket lene wala khiladi

  • शाकिब अल हसन – 136
  • टीम साउथी          – 134
  • राशिद खान         – 129
  • ईश सोढ़ी             – 118
  • लसिथ मलिंगा      – 107
  • शादाब खान        – 104
  • मुस्ताफिजुर रहमान – 100
  • शाहिद आफरीदी – 98
  • क्रिस जॉर्डन        – 96
  • आदिल रशीद      – 95
  • युजवेंद्र चहल       – 91

सवाल-जवाब (FAQ) –

T20 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?

T20 में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने लिए हैं, टिम साउथी ने T20 में 107 मैचो में कुल 134 विकेट लिए हैं, इस दौरान इनका इकोनॉमी रेट 8.16 का रहा हैं, साउथी का बेस्ट गेंदबाजी परफार्मेंस 18 रन देकर 5 विकेट हैं, न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने T20 में कुल 3 मेडन ओवर डाले हैं.

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

भुवनेश्वर कुमार T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर ने भारतीय टीम के लिए अबतक खेले कुल 87 मैचो में गेंदबाजी करते हुए 90 विकेट लिए हैं, इस दौरान उनका पारी बेस्ट गेंदबाजी 4 रन देकर 5 विकेट हैं, भुवनेश्वर विश्व क्रिकेट में एक मात्र ऐसे T20 गेंदबाज हैं जिन्होंने 10 मेडन ओवर डाले हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।