नमस्कार दोस्तों, T20 जैसे छोटे फार्मेट में भी कई टीम बड़ा स्कोर बना लेती हैं, लेकिन कुछ टीम ऐसी भी हैं, जो बहुत कम स्कोर पर भी आउट हो चुकी हैं, तो चलिए आज बात करते हैं, T20 में सबसे कम रन बनाने वाली टीम के बारें में –
T20 में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | T20 में सबसे कम रन बनाने वाली टीम
दोस्तों यहाँ हम सिर्फ वैसे टीमों के बारें में ही बात करेंगे जो लगातार अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेलते रहते हैं, हम 10-12 टीमों को ही अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेलते हुए देखते हैं, हम उन्हीं के बारें में चर्चा करेंगे –
सबसे न्यूनतम स्कोर | टीम | विरोधी | तारीख |
45 रन | वेस्टइंडीज़ | इंग्लैंड | 8 मार्च 2019 |
55 रन | वेस्टइंडीज़ | इंग्लैंड | 23 अक्टूबर 2021 |
60 रन | न्यूजीलैंड | बांग्लादेश | 1 सितम्बर 2021 |
60 रन | न्यूजीलैंड | श्रीलंका | 31 मार्च 2014 |
60 रन | वेस्टइंडीज़ | पाकिस्तान | 1 अप्रैल 2018 |
62 रन | आस्ट्रेलिया | बांग्लादेश | 9 अगस्त 2021 |
70 रन | बांग्लादेश | न्यूजीलैंड | 26 मार्च 2016 |
71 रन | वेस्टइंडीज़ | इंग्लैंड | 10 मार्च 2019 |
72 रन | अफगानिस्तान | बांग्लादेश | 16 मार्च 2014 |
73 रन | बांग्लादेश | आस्ट्रेलिया | 4 नवंबर 2021 |
74 रन | पाकिस्तान | आस्ट्रेलिया | 10 सिम्बर 2012 |
74 रन | भारत | आस्ट्रेलिया | 1 फरवरी 2008 |
76 रन | बांग्लादेश | न्यूजीलैंड | 5 सितम्बर 2021 |
1. वेस्टइंडीज –
T20 में सबसे कम रन बनाने वाली टीम वेस्टइंडीज हैं, वैसे तो T20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज से एक से बढ़ कर धुरंधर खिलाड़ी निकलते हैं, लेकिन ये अनचाहा रिकॉर्ड वेस्टइंडीज टीम के नाम हैं.
साल 2019 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 45 रनों पर आउट हो गई थी, यह मैच 8 मार्च 2019 को वार्नर पार्क वेस्टइंडीज में हुवा था.
- तारीख – 8 मार्च 2019
- टीम – वेस्टइंडीज
- स्कोर – 45 रन
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैच में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थें, जवाब में वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 11.5 ओवर में 45 रनों पर आलआउट हो गई थी.
इस मैच में क्रिस गेल, सिमरन हेटमायर, निकोलस पूरण और जेसन होल्डर जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी खेल रहें थे, लेकिन इस अनचाहे रिकॉर्ड से अपने टीम को नहीं बचा पाए.
2. वेस्टइंडीज –
T20 में दूसरा सबसे छोटा स्कोर भी वेस्टइंडीज के नाम हैं, वेस्टइंडीज जैसे दिग्गज टीम इस अनचाहे रिकॉर्ड का 2 बार शिकार हो चुकी हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 55 रनों पर आलआउट हो गई थी, यह मैच 23 अक्टूबर 2021 को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुवा हैं.
- तारीख – 23 अक्टूबर 2021
- टीम – वेस्टइंडीज
- स्कोर – 55 रन
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 55 रन बनाए और आलआउट हो गए, जवाब में इंग्लैंड टीम सिर्फ 8.2 ओवर में 56 रन बना लिए और मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
इस मैच में भी क्रिस गेल, सिमरन हेटमायर, निकोलस पूरण, कायरान पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और जेसन होल्डर जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहें थे, लेकिन इस अनचाहे रिकॉर्ड से अपने टीम को नहीं बचा पाए.
3. न्यूजीलैंड –
तीसरे स्थान पर दिग्गज टीम न्यूजीलैंड हैं, न्यूजीलैंड भी एक बार बहुत कम स्कोर में आउट हो चुकी हैं, साल 2014 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड सिर्फ 60 रनों पर आलआउट हो गई थी.
यह T20 मैच 31 मार्च 2014 को बांग्लादेश के मैदान में हुवा था, इस मैच में श्रीलंकन टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 119 रन बनाए थे.
- तारीख – 31 मार्च 2014
- टीम – न्यूजीलैंड
- स्कोर – 60 रन
- विरोधी – श्रीलंका
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 60 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इस मैच में मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, ब्रेंडन मैकुलम और रॉस टेलर जैसे दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहें थे, लेकिन वे भी असफल रहें.
इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाज रंगना हेराथ ने 3.3 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था.
4. न्यूजीलैंड –
T20 में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम हैं, न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 60 रनों पर आलआउट हो गई थी.
1 सितम्बर 2021 को हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रन का ही स्कोर खड़ा किया था, जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
- तारीख – 1 सितम्बर, 2021
- टीम – न्यूजीलैंड
- स्कोर – 60
- विरोधी – बांग्लादेश
5. वेस्टइंडीज –
पांचवे स्थान पर एक बार फिर से वेस्टइंडीज टीम हैं, वैसे तो T20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम के कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन इस अनचाहें रिकॉर्ड में वे दूसरी बार हैं.
साल 2018 में वेस्टइंडीज की टीम, पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेले गए एक T20 मैच में वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 60 रनों पर आलआउट हो गई थी.
- तारीख – 1 अप्रैल 2018
- टीम – वेस्टइंडीज
- स्कोर – 60 रन
- विरोधी – पाकिस्तान
यह मैच 1 अप्रैल 2018 को कराची के मैदान में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 5 विकेट पर 203 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज टीम 13.4 ओवर में सिर्फ 60 रनों पर ही ढेर हो गई थी.
6. ऑस्ट्रेलिया –
छठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हैं, ऑस्ट्रेलिया टीम अभी हाल ही में 9 अगस्त 2021 को बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 62 रनों पर आलआउट हो गई.
- तारीख – 9 अगस्त 2021
- टीम – ऑस्ट्रेलिया
- स्कोर – 62 रन
- विरोधी – बांग्लादेश
यह मैच 9 अगस्त 2021 को ढाका के मैदान में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट पर 122 रन बनाए,
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 13.4 ओवर में 62 रनों पर आलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलियन टीम इस अनचाहें रिकॉर्ड का शिकार हो गई.
7. बांग्लादेश –
सातवें स्थान पर बांग्लादेशी टीम हैं, बांग्लादेश साल 2016 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ गए T20 मैच में सिर्फ 70 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
- तारीख – 26 मार्च 2016
- टीम – बांग्लादेश
- स्कोर – 70 रन
- विरोधी – न्यूजीलैंड
इस मैच को 26 मार्च 2016 को कोलकाता के मैदान में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट पर 145 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेशी टीम 15.4 ओवर में 70 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
8. वेस्टइंडीज –
आठवें स्थान पर एक बार फिर से वेस्टइंडीज की टीम हैं, वेस्टइंडीज का T20 में ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर हैं.
वेस्टइंडीज टीम साल 2019 में इंग्लैंड के साथ खेले गए T20 मैच में सिर्फ 71 रनों पर आलआउट हो गई थी, यह मैच 10 मार्च 2019 को हुवा था.
- तारीख – 10 मार्च 2019
- टीम – वेस्टइंडीज
- स्कोर – 71
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 13 ओवर में 71 रन बनाकर आलआउट हो गए, जवाब में 10.3 ओवर में इंग्लैंड टीम ने 2 विकेट पर 72 रन बना लिए और मैच को 8 विकेट से जीत लिया.
9. अफगानिस्तान –
नौवें स्थान पर अफगानिस्तान की टीम हैं, साल 2014 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए एक T20 मैच में अफगानिस्तान 72 रनों पर आलआउट हो गई थी.
- तारीख – 16 मार्च 2014
- टीम – अफगानिस्तान
- स्कोर – 72 रन
- विरोधी – बांग्लादेश
यह मैच 16 मार्च 2014 को हुवा था, जिसमें अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 17.1 ओवर में 72 पर आलआउट हो गई, जवाब में बांग्लादेश टीम ने 12 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 78 रन बना लिए थे.
10. बांग्लादेश –
दशवे स्थान पर बांग्लादेश की टीम हैं, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर 2021 को हुए इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 73 रनों पर आलआउट हो गई थी, जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम ने लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल किया था, और आस्ट्रेलिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था.
- तारीख – 4 नवंबर 2021
- टीम – बांग्लादेश
- स्कोर – 73
- विरोधी – आस्ट्रेलिया
11. पाकिस्तान –
दसवें स्थान पर पाकिस्तानी टीम हैं, साल 2012 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए T20 मैच में पाकिस्तान की टीम 74 रनों पर आलआउट हो गई थी.
- तारीख – 10 सितंबर 2012
- टीम – पाकिस्तान
- स्कोर – 74 रन
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
यह T20 मैच 10 सितंबर 2012 को हुवा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट पर 168 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 74 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.
12. भारत –
ग्यारहवें स्थान पर भारतीय टीम हैं, T20 में ये अब तक का सबसे छोटा स्कोर हैं, यह मैच 1 फरवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुवा था, जिसमें भारतीय टीम 74 रनों पर आलआउट हो गई थी.
- तारीख – 1 फरवरी 2008
- टीम – भारत
- स्कोर – 74 रन
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 17.3 ओवर में 74 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 11.2 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे.
13. बांग्लादेश –
बारहवें स्थान पर एक बार फिर से बांग्लादेश की टीम हैं, साल 2021 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में बांग्लादेश 76 रनों पर आलआउट हो गई थी.
- तारीख – 1 अप्रैल 2021
- टीम – बांग्लादेश
- स्कोर – 76 रन
- विरोधी – न्यूजीलैंड
यह मैच 1 अप्रैल 2021 को हुवा था, इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट पर 141 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश 9.3 ओवर में 76 रन बनाकर आलआउट हो गई और न्यूजीलैंड ने इस मैच को 65 रनों पर जीत लिया था.
वहीँ बांग्लादेश साल 2010 में न्यूजीलैंड टीम के ही खिलाफ 78 रनों पर आलआउट हो गई थी, यह बांग्लादेश टीम का T20 में तीसरा छोटा स्कोर हैं.
सारांश – T20 में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | T20 में सबसे कम रन बनाने वाली टीम
- वेस्टइंडीज – 45
- वेस्टइंडीज – 55
- न्यूजीलैंड – 60
- वेस्टइंडीज – 60
- न्यूजीलैंड – 60
- ऑस्ट्रेलिया – 62
- बांग्लादेश – 70
- वेस्टइंडीज – 71
- अफगानिस्तान – 72
- बांग्लादेश – 73
- पाकिस्तान – 74
- भारत – 74
- बांग्लादेश – 76
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज