T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 2000 run

नमस्कार दोस्तों, T20 जैसे छोटे संस्करण में ज्यादा रन बना पाना हर बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल काम होता हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने T20 में ज्यादा रन बनाकर एक अलग ही रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं, तो चलिए जानते हैं T20 में सबसे तेज 2000 रन (T20 me sabse tej 2000 run) बनाने वाले बल्लेबाजों के बारें में – 

T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 2000 run

क्रम बल्लेबाज पारी
1 बाबर आजम 52
2 मोहम्मद रिजवान 52
3 विराट कोहली 56
4 KL राहुल  58
5 आरोन फिंच 62
6 ब्रेंडन मैकुलम 66
7 मार्टिन गुप्टिल 68
8 मोहम्मद शहजाद 68
9 क्विंटन डिकोक 71
10 पॉल स्टिरलिंग 72
11 केन विलियम्सन 72
12 डेविड वार्नर 73

1. बाबर आजम – 

T20 me sabse tej 2000 run
T20 me sabse tej 2000 run

T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम हैं, बाबर आजम पाकिस्तान के बल्लेबाज हैं, जो T20 संस्करण में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

  • टीम – पाकिस्तान
  • पारी – 52

बाबर आजम ने T20 में सिर्फ 52 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे कर लिए थे, बाबर आजम ने 25 अप्रैल 2021 को जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था. 

बाबर आजम T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 94 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 3355 रन बना चुके हैं. 

2.  मोहम्मद रिजवान – 

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुसरे क्रम के बल्लेबाज हैं.

रिजवान ने T20 क्रिकेट में सिर्फ 52 पारियों में 2000 रन बनाये हैं. 

  • टीम – पाकिस्तान
  • पारी – 52

मोहम्मद रिजवान ने अबतक अपने टी20 अंतराष्ट्रीय कैरियर में 69 पारियों 2635 रन बना चुके हैं, जिसमे उनके नाम 1 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं.

3. विराट कोहली – 

T20 me sabse tej 2000 run
T20 me sabse tej 2000 run

तीसरे स्थान पर बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली हैं, विराट कोहली क्रिकेट के तीनों संस्करण में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

  • टीम – भारत
  • पारी – 56

विराट कोहली ने T20 में सिर्फ 56 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे कर लिए थे, कोहली ने 3 जुलाई 2018 को इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था. 

विराट कोहली T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 107 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 4008 रन बना चुके हैं और इस तरह से कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं. 

4. KL राहुल –

KL राहुल T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले विश्व के चौथे क्रम के बल्लेबाज हैं.

KL राहुल भारतीय टीम में T20 में ओपनर बल्लेबाज हैं. 

राहुल ने सिर्फ 58 पारियों में 2000 रन बनाये हैं, राहुल ने 20 सितम्बर 2022 को अपना 200 0 रन पूरा किया हैं.

  • टीम – भारत
  • पारी – 58

राहुल ने अबतक अपने T20 अंतराष्ट्रीय कैरीयर में 68 पारियां खेली हैं जिसमे उन्होंने 2265 रन बनाये हैं, इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाये हैं.

5. आरोन फिंच – 

T20 me sabse tej 2000 run, Aaron finch

पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच हैं, आरोन फिंच अपने तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

  • टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • पारी – 62

आरोन फिंच ने T20 में 62 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे किए थे, फिंच ने 4 सितंबर 2020 को इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था.

आरोन फिंच ने T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 103 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 3120 रन बना चुके हैं. 

6. ब्रेंडन मैकुलम – 

T20 me sabse tej 2000 run, Brendon mccullum

छठे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं, ब्रेंडन मैकुलम ने T20 में 66 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे किए थे. 

  • टीम – न्यूजीलैंड
  • पारी – 66

मैकुलम ने 29 मार्च 2014 को नीदरलैंड टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था, मैकुलम ने T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 70 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 2140 रन बना चुके हैं. 

7. मार्टिन गुप्टिल – 

T20 me sabse tej 2000 run, Martin Guptil

सातवे स्थान पर भी न्यूजीलैंड के तूफानी बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं, गुप्टिल ने T20 में 68 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे किए थे. 

  • टीम – न्यूजीलैंड
  • पारी – 68

गुप्टिल ने 28 जनवरी 2018 को पाकिस्तान टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था, गुप्टिल ने T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 118 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 3531 रन बना चुके हैं.

इस तरह से गुप्टिल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं.

8. मोहम्मद शहजाद – 

T20 me sabse tej 2000 run, mohammad shahjad

छठवें स्थान पर अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद हैं, मोहम्मद शहजाद ने T20 में 68 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे किए थे. 

  • टीम – अफगानिस्तान
  • पारी – 68

शहजाद ने 31 अक्टूबर 2021 को नामीबिया टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था, शहजाद ने T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 70 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 2015 रन बना चुके हैं.

9. क्विंटन डिकोक –

नव्वे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकोक हैं, डिकोक ने T20 अंतराष्ट्रीय कैरियर में 71 पारियों में अपना 2000 रन पूरा किया हैं.

  • टीम – दक्षिण अफ्रीका 
  • पारी – 71

डिकोक ने अपना 2000 रन 4 अक्टूबर 2022 को भारत के खिलाफ खेलते हुए पूरा किया हैं.

डिकोक ने अबतक अपने T20 अंतराष्ट्रीय कैरियर में 76 पारियां खेली हैं जिनमे उनके नाम 2156 रन दर्ज हैं, इस दौरान डिकोक ने 14 अर्धशतक भी लगाये हैं.

10. पॉल स्टिरलिंग – 

T20 me sabse tej 2000 run, Paul stirling

दसवे स्थान पर आयरलैण्ड के बेहतरीन बल्लेबाज पॉल स्टिरलिंग हैं, पॉल स्टिरलिंग ने T20 में 72 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे किए थे. 

  • टीम – आयरलैण्ड
  • पारी – 72

स्टिरलिंग ने 15 जनवरी 2020 को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था, स्टिरलिंग T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 120 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 3181 रन बना चुके हैं. 

11. केन विलियम्सन –

ग्यारवे स्थान पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन हैं, विलियम्सन ने T20 अन्तराष्ट्रीय मैचो में अपना 2000 रन मात्र 72 पारियों में पूरा किया हैं.

  • टीम – न्यूजीलैंड
  • पारी – 72

विलियम्सन T20 में अब तक खेले  85 पारियों में 2464 रन रन बना चुके हैं, इस दौरान  T20 में 17 अर्धशतक भी लगाये हैं.

12. डेविड वार्नर – 

T20 me sabse tej 2000 run, david warner

बारहवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और तूफानी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, वार्नर ने T20 में 73 पारियों में बल्लेबाजी करके अपने 2000 रन पुरे किए थे. 

  • टीम – ऑस्ट्रेलिया
  • पारी – 73

वार्नर ने 1 नवंबर 2019 को श्रीलंका टीम के खिलाफ अपना 2000 रन पूरा किया था, वार्नर ने T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो में अभी तक कुल 99 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 2894 रन बना चुके हैं. 

 

सारांश – T20 me sabse tej 2000 runT20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • बाबर आज़म – 52
  • मोहम्मद रिजवान – 52
  • विराट कोहली – 56
  • KL राहुल – 58
  • आरोन फिंच  – 62
  • ब्रैंडन मैकुलम  – 66
  • मार्टिन गुप्टिल – 68
  • मोहम्मद शहजाद  -68
  • क्विंटन डिकोक – 71
  • पॉल स्टर्लिंग  – 72
  • केन विलियम्सन  – 72
  • डेविड वार्नर – 73

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।