T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50 | t20 me sabse kam ball me 50

नमस्कार दोस्तों, T20 क्रिकेट को बल्लेबाज प्रधान खेल कहा जाता है, क्योकि T20 जैसे सीमित ओवर वाले खेल मे हर टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत पड़ती है, तो चलिए जानते है, T20 मे सबसे तेज अर्धशतक (T20 me sabse tej 50) लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे मे –

T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50

खिलाड़ी टीम गेंद विरोधी तारीख
युवराज सिंह भारत 12 इंग्लैंड 19 सितम्बर 2007
कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 14 श्रीलंका 10 जनवरी 2016
शाई हॉप वेस्टइंडीज़ 16 बांग्लादेश 17 दिसम्बर 2018
मोईन अली  इंग्लैंड 16 दक्षिण अफ्रीका 27 जुलाई 2022
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड 17 अफगानिस्तान 24 मार्च 2012
क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ 17 दक्षिण अफ्रीका 9 जनवरी 2015
क्विंटन डिकोक दक्षिण अफ्रीका 17 इंग्लैंड 14 फरवरी 2020
लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड 17 पाकिस्तान 17 जुलाई 2021
मार्कस स्टोनिस आस्ट्रेलिया 17 श्रीलंका 25 अक्टूबर 2022
डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया 18 वेस्टइंडीज़ 23 फरवरी 2010

1. युवराज सिंह – 

T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50
T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50

T20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने बल्लेबाज युवराज सिंह है, युवराज सिंह अपने समय में सबसे तूफानी बल्लेबाज थे. 

  • गेंद      – 12
  • तारीख – 19 सितंबर 2007

युवराज सिंह ने 19 सितंबर 2007 को T20 वर्ल्डकप मे इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान मे सिर्फ 12 गेंदो मे ही अर्धशतक बना लिए थे, इसी मैच में युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था. 

2. कॉलिन मुनरो – 

T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50
T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50

दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो है, मुनरो अपने बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

  • गेंद      – 14
  • तारीख – 10 जनवरी 2016

मुनरो ने 10 जनवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान में सिर्फ 14 गेंदों में ही शतक बना लिया था, इस मैच में मुनरो ने 14 गेंदों में 7 छक्के और 1 चौके लगाये थे. 

3. शाई हॉप – 

T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50
T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50

तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के तेजतर्रार युवा बल्लेबाज शाई हॉप है, शाई हॉप वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाजो में से एक हैं. 

  • गेंद      – 16
  • तारीख – 17 दिसंबर 2018

शाई ने 17 दिसंबर 2018 को हुए टी-20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदो मे ही अर्धशतक बना लिया था. 

इस मैच में बांग्लादेश 129 रनों पर आलआउट में गई, जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बना दिए थे. 

3. मोईन अली –

Moeen ali fastet 50 in T20

तीसरे ही स्थान पर बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली है, मोईन अली इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. 

  • गेंद      – 16
  • तारीख – 27 जुलाई 2022

मोईन अली ने 27 जुलाई 2022 को हुए टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदो मे ही अर्धशतक बनाया था. 

इस मैच में इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर बनाए,

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 193 रन ही बना पाए. 

4. पॉल स्टिरलिंग – 

T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50

चौथे स्थान पर आयरलैंड के तेजतर्रार बल्लेबाज पॉल स्टिरलिंग है, टी-20 क्रिकेट में पॉल स्टिरलिंग आयरलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 

  • गेंद      – 17
  • तारीख – 24 मार्च 2012

पॉल ने 24 मार्च 2012 को दुबई के मैदान में  अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक बना लिए थे. 

इस मैच में पॉल स्टिरलिंग ने सिर्फ 38 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 79 रन बना दिए थे. 

5. क्रिस गेल – 

T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50
T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50

पांचवे स्थान पर T20 के सिक्सर किंग वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल है, क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी पुरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं. 

  • गेंद      – 17
  • तारीख – 9 जनवरी 2015

गेल के 9 जनवरी 2015 को केप टाउन के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17  गेंदों मे ही अर्धशतक बना लिया था. 

गेल ने इस मैच में सिर्फ 31 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके लगाकर 77 रन ठोके थे, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 168 रन बना लिए थे.  

इसे भी पढ़े – आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

6. क्विंटन डी कॉक – 

Quiton de kock 17th balls half century in t20

छठवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज और तूफानी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं. 

क्विंटन डी कॉक ने 14 फरवरी 2020 को डरबन के मैदान में इंग्लैंड के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हालाँकि इस मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था. 

  • गेंद      – 17
  • तारीख – 14 फरवरी 2020

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट पर 204 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट पर 202 रन ही बना पाई, डी कॉक ने इस मैच में 22 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके लगाकर 65 रन बनाए थे. 

7. लियाम लिविंगस्टोन – 

liam livingstone 17th balls half century in t20
liam livingstone 17th balls half century in t20

सातवें स्थान पर इंग्लैंड टीम के बेहतरीन युवा बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन हैं. 

लियाम लिविंगस्टोन ने 16 जुलाई 2021 को नॉटिंघम के मैदान में पाकिस्तान के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हालाँकि इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. 

  • गेंद      – 17
  • तारीख – 16 जुलाई 2021

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 232 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, लिविंगस्टोन ने इस मैच में 43 गेंदों में 9 छक्के और 6 चौके लगाकर 103 रन बनाए थे. 

7. मार्कस स्टोइनिस – 

Marcus Stoinis fastet 50 in T20

सातवें ही स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शानदार आलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस हैं. 

स्टोइनिस ने 25 अक्टूबर 2022 को पर्थ के मैदान में श्रीलंकन टीम के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था. 

  • गेंद      – 17
  • तारीख – 25 अक्टूबर 2022

मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में 18 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौके लगाकर 59 रन बनाए थे. 

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 157 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 16.3 ओवर में 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया. 

8. डेविड वार्नर – 

Quiton de kock 17th balls half century in t20

आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर है, वार्नर कम ओवर के मैचों में तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. 

  • गेंद      – 18
  • तारीख – 23 फरवरी 2010

वार्नर ने 23 फरवरी 2010 को सिडनी के मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक बना लिए थे, इस मैच में वार्नर ने सिर्फ 29 गेंदों में 7 छक्के और 5 चौके लगाकर 67 रन बनाए थे. 

9. ग्लेन मैक्सवेल – 

Quiton de kock 17th balls half century in t20

नौवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं. 

  • गेंद      – 18
  • तारीख – 23 मार्च 2014

मैक्सवेल ने 23 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर के मैदान में सिर्फ 18 गेंदों में ही अर्धशतक बना लिए थे, हालाँकि इस मैच को आस्ट्रेलिया 16 रनों से हार गई थी. 

10. ग्लेन मैक्सवेल – 

Quiton de kock 17th balls half century in t20

दसवें स्थान पर एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल हैं, मैक्सवेल टी-20 में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 

  • गेंद      – 18
  • तारीख – 9 सितम्बर 2016

मैक्सवेल ने 9 सितम्बर 2016 को कोलंबो के मैदान में श्रीलंकन टीम के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था.  

11.  ईविन लुईस – 

ग्यारहवें स्थान पर वेस्टइंडीज के युवा और तेजतर्रार बल्लेबाज ईविन लुईस हैं. 

  • गेंद      – 18
  • तारीख – 12 दिसंबर 2018

लुईस ने 12 दिसंबर 2018 को ढाका के मैदान में बांग्लादेश के हुए टी-20 मैच में सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, इस मैच में लुईस ने सिर्फ 36 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के लगाकर 89 रन बना दिए थे. 

सारांश – T20 मे सबसे तेज अर्धशतक | T20 में सबसे कम बॉल में 50 | T20 me sabse tej 50

  1. युवराज सिंह   – 12
  2. कॉलिन मुनरो – 14
  3. शाई हॉप        – 16
  4. मोईन अली    – 16 
  5. पॉल स्टिरलिंग – 17
  6. क्रिस गेल        – 17
  7. क्विंटन डी कॉक – 17
  8. लियाम लिविंगस्टोन – 17
  9. मार्कस स्टोइनिस    – 17
  10. डेविड वार्नर   – 18
  11. ग्लेन मैक्सवेल – 18
  12. ग्लेन मैक्सवेल – 18
  13. ईविन लुईस    – 18

इसे भी पढ़े – 

 T-20 मे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

टी-20 में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले बल्लेबाज 

T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर कीजिए और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.