नमस्कार दोस्तों, T20 क्रिकेट को बल्लेबाज प्रधान खेल कहा जाता है, क्योकि T20 जैसे सीमित ओवर वाले खेल मे हर टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत पड़ती है, तो चलिए जानते है, T20 मे सबसे तेज अर्धशतक (T20 me sabse tej 50) लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे मे –
T20 मे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज | T20 me sabse tej 50
खिलाड़ी | टीम | गेंद | विरोधी | तारीख |
युवराज सिंह | भारत | 12 | इंग्लैंड | 19 सितम्बर 2007 |
कॉलिन मुनरो | न्यूजीलैंड | 14 | श्रीलंका | 10 जनवरी 2016 |
शाई हॉप | वेस्टइंडीज़ | 16 | बांग्लादेश | 17 दिसम्बर 2018 |
मोईन अली | इंग्लैंड | 16 | दक्षिण अफ्रीका | 27 जुलाई 2022 |
पॉल स्टर्लिंग | आयरलैंड | 17 | अफगानिस्तान | 24 मार्च 2012 |
क्रिस गेल | वेस्टइंडीज़ | 17 | दक्षिण अफ्रीका | 9 जनवरी 2015 |
क्विंटन डिकोक | दक्षिण अफ्रीका | 17 | इंग्लैंड | 14 फरवरी 2020 |
लियम लिविंगस्टन | इंग्लैंड | 17 | पाकिस्तान | 17 जुलाई 2021 |
मार्कस स्टोनिस | आस्ट्रेलिया | 17 | श्रीलंका | 25 अक्टूबर 2022 |
डेविड वार्नर | आस्ट्रेलिया | 18 | वेस्टइंडीज़ | 23 फरवरी 2010 |
1. युवराज सिंह –
T20 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने बल्लेबाज युवराज सिंह है, युवराज सिंह अपने समय में सबसे तूफानी बल्लेबाज थे.
- गेंद – 12
- तारीख – 19 सितंबर 2007
युवराज सिंह ने 19 सितंबर 2007 को T20 वर्ल्डकप मे इंग्लैंड के खिलाफ डरबन के मैदान मे सिर्फ 12 गेंदो मे ही अर्धशतक बना लिए थे, इसी मैच में युवराज सिंह ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया था.
2. कॉलिन मुनरो –
दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो है, मुनरो अपने बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
- गेंद – 14
- तारीख – 10 जनवरी 2016
मुनरो ने 10 जनवरी 2016 को श्रीलंका के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान में सिर्फ 14 गेंदों में ही शतक बना लिया था, इस मैच में मुनरो ने 14 गेंदों में 7 छक्के और 1 चौके लगाये थे.
3. शाई हॉप –
तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के तेजतर्रार युवा बल्लेबाज शाई हॉप है, शाई हॉप वेस्टइंडीज के धमाकेदार बल्लेबाजो में से एक हैं.
- गेंद – 16
- तारीख – 17 दिसंबर 2018
शाई ने 17 दिसंबर 2018 को हुए टी-20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदो मे ही अर्धशतक बना लिया था.
इस मैच में बांग्लादेश 129 रनों पर आलआउट में गई, जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10.5 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बना दिए थे.
3. मोईन अली –
तीसरे ही स्थान पर बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली है, मोईन अली इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.
- गेंद – 16
- तारीख – 27 जुलाई 2022
मोईन अली ने 27 जुलाई 2022 को हुए टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदो मे ही अर्धशतक बनाया था.
इस मैच में इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर बनाए,
जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 193 रन ही बना पाए.
4. पॉल स्टिरलिंग –
चौथे स्थान पर आयरलैंड के तेजतर्रार बल्लेबाज पॉल स्टिरलिंग है, टी-20 क्रिकेट में पॉल स्टिरलिंग आयरलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
- गेंद – 17
- तारीख – 24 मार्च 2012
पॉल ने 24 मार्च 2012 को दुबई के मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक बना लिए थे.
इस मैच में पॉल स्टिरलिंग ने सिर्फ 38 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 79 रन बना दिए थे.
5. क्रिस गेल –
पांचवे स्थान पर T20 के सिक्सर किंग वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल है, क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी पुरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं.
- गेंद – 17
- तारीख – 9 जनवरी 2015
गेल के 9 जनवरी 2015 को केप टाउन के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों मे ही अर्धशतक बना लिया था.
गेल ने इस मैच में सिर्फ 31 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके लगाकर 77 रन ठोके थे, इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में 168 रन बना लिए थे.
इसे भी पढ़े – आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा
6. क्विंटन डी कॉक –
छठवें स्थान पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज और तूफानी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं.
क्विंटन डी कॉक ने 14 फरवरी 2020 को डरबन के मैदान में इंग्लैंड के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हालाँकि इस मैच में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था.
- गेंद – 17
- तारीख – 14 फरवरी 2020
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट पर 204 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट पर 202 रन ही बना पाई, डी कॉक ने इस मैच में 22 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके लगाकर 65 रन बनाए थे.
7. लियाम लिविंगस्टोन –
सातवें स्थान पर इंग्लैंड टीम के बेहतरीन युवा बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन हैं.
लियाम लिविंगस्टोन ने 16 जुलाई 2021 को नॉटिंघम के मैदान में पाकिस्तान के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, हालाँकि इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था.
- गेंद – 17
- तारीख – 16 जुलाई 2021
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 232 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड 19.2 ओवर में 201 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, लिविंगस्टोन ने इस मैच में 43 गेंदों में 9 छक्के और 6 चौके लगाकर 103 रन बनाए थे.
7. मार्कस स्टोइनिस –
सातवें ही स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शानदार आलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस हैं.
स्टोइनिस ने 25 अक्टूबर 2022 को पर्थ के मैदान में श्रीलंकन टीम के साथ हुए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 17 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था.
- गेंद – 17
- तारीख – 25 अक्टूबर 2022
मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में 18 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौके लगाकर 59 रन बनाए थे.
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 157 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 16.3 ओवर में 158 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
8. डेविड वार्नर –
आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर है, वार्नर कम ओवर के मैचों में तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं.
- गेंद – 18
- तारीख – 23 फरवरी 2010
वार्नर ने 23 फरवरी 2010 को सिडनी के मैदान में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक बना लिए थे, इस मैच में वार्नर ने सिर्फ 29 गेंदों में 7 छक्के और 5 चौके लगाकर 67 रन बनाए थे.
9. ग्लेन मैक्सवेल –
नौवें स्थान पर आस्ट्रेलिया के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं.
- गेंद – 18
- तारीख – 23 मार्च 2014
मैक्सवेल ने 23 मार्च 2014 को पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर के मैदान में सिर्फ 18 गेंदों में ही अर्धशतक बना लिए थे, हालाँकि इस मैच को आस्ट्रेलिया 16 रनों से हार गई थी.
10. ग्लेन मैक्सवेल –
दसवें स्थान पर एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल हैं, मैक्सवेल टी-20 में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
- गेंद – 18
- तारीख – 9 सितम्बर 2016
मैक्सवेल ने 9 सितम्बर 2016 को कोलंबो के मैदान में श्रीलंकन टीम के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था.
11. ईविन लुईस –
ग्यारहवें स्थान पर वेस्टइंडीज के युवा और तेजतर्रार बल्लेबाज ईविन लुईस हैं.
- गेंद – 18
- तारीख – 12 दिसंबर 2018
लुईस ने 12 दिसंबर 2018 को ढाका के मैदान में बांग्लादेश के हुए टी-20 मैच में सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, इस मैच में लुईस ने सिर्फ 36 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के लगाकर 89 रन बना दिए थे.
सारांश – T20 मे सबसे तेज अर्धशतक | T20 में सबसे कम बॉल में 50 | T20 me sabse tej 50
- युवराज सिंह – 12
- कॉलिन मुनरो – 14
- शाई हॉप – 16
- मोईन अली – 16
- पॉल स्टिरलिंग – 17
- क्रिस गेल – 17
- क्विंटन डी कॉक – 17
- लियाम लिविंगस्टोन – 17
- मार्कस स्टोइनिस – 17
- डेविड वार्नर – 18
- ग्लेन मैक्सवेल – 18
- ग्लेन मैक्सवेल – 18
- ईविन लुईस – 18
इसे भी पढ़े –
T-20 मे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
टी-20 में सबसे ज्यादा चौकें लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर कीजिए और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.