T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी | T20 mein sabse jyada wicket lene wali mahila khiladi

नमस्कार दोस्तों, फ़रवरी महीने में क्रिकेट में महिलाओ का T20 वर्ल्डकप होने जा रहा हैं जिसमे बड़े से बड़े खिलाडी को मैच के दौरान आपस में टकराते देखा जा सकता हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी (T20 mein sabse jyada wicket lene wali mahila khiladi) कौन-कौन हैं –

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी(T20 mein sabse jyada wicket lene wali mahila khiladi)

गेंदबाज टीम पारी विकेट
अनीसा मोहम्मद वेस्टइंडीज़ 113 125
निदा डार पाकिस्तान 119 121
एलिसा पैरी आस्ट्रेलिया 125 119
शबनीम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका 107 116
मेंगन स्कुट आस्ट्रेलिया 89 114
सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड 103 110
कैथरीन ब्रंट इंग्लैण्ड 106 110
आन्या श्रुबसोल इंग्लैण्ड 79 102
पूनम यादव भारत 72 98
स्टेफनी टेलर वेस्टइंडीज़ 87 98

1. अनीसा मोहम्मद –

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की अनीसा मोहम्मद हैं, अनीसा ने T20 क्रिकेट में कुल 125 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – अनीसा मोहम्मद
  • टीम      – वेस्टइंडीज़
  • विकेट  – 125

अनीसा मोहम्मद वेस्टइंडीज़ महिला टीम में दाये हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने T20 में अबतक कुल 117 मैच खेले हैं और 113 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17.64 की औसत से कुल 125 विकेट लिए हैं.

अनीसा मोहम्मद का T20 में बेस्ट गेदबाजी प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट हैं, अनीसा मोहम्मद ने T20 में मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी में 3 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चूकी हैं.

अनीसा ने T20 में 6 मेडन ओवर डाले हैं.

2. निदा डार –

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी पाकिस्तान की निदा डार हैं जिन्होंने ने अबतक अपने T20 कैरियर में 121 विकेट चटकाए हैं.

  • गेंदबाज – निदा डार
  • टीम      – पाकिस्तान
  • विकेट  – 121

निदा डार पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम में एक दाये हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने अबतक अपने T20 कैरियर में 126 मैचो की 119 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18.09 की औसत से 121 विकेट झटके हैं.

निदा डार का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट हैं और उन्होंने अबतक T20 में 9 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं.

3. एलिसा पैरी –

T20 mein sabse jyada wicket lene wali australian mahila khiladi

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की खिलाडी एलिसा पैरी हैं, एलिसा के नाम T20 कुल 119 विकेट हैं.

  • गेंदबाज – एलिसा पैरी
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • विकेट  – 119

आस्ट्रेलिया टीम में बतौर आलराउंडर के तौर पर खेलने वाली यह खिलाडी दाये हाथ की मीडियम पेसर तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने अबतक अपने T20 कैरियर में 133 मैचो की 125 पारियों में गेंदबाजी की हैं जिनमे पैरी ने 19.11 की गेंदबाजी औसत से 119 विकेट लिए हैं.

एलिसा पैरी ने T20 में अबतक कुल 8 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं और उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट हैं.

4. शबनीम इस्माइल –

T20 mein sabse jyada wicket lene wali south african mahila khiladi

इस लिस्ट में चौथी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की शबनीम इस्माइल हैं,  शबनीम इस्माइल के नाम T20 क्रिकेट में 116 विकेट हैं.

  • गेंदबाज – शबनीम इस्माइल
  • टीम      – दक्षिण अफ्रीका
  • विकेट  – 116

दक्षिण अफ्रीका टीम में बतौर गेंदबाज के रूप में खेलने वाली शबनीम इस्माइल दाये हाथ की तेज गेंदबाज हैं, शबनीम इस्माइल ने अबतक T20 में 108 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 107 पारियों में गेंदबाजी करके 18.82 की शानदार औसत के साथ कुल 116 विकेट लिए हैं.

शबनीम इस्माइल के नाम T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकार्ड हैं, शबनीम इस्माइल ने अबतक कुल 19 मेडन ओवर की गेंदबाजी की हैं, और उनका T20 में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट हैं.

शबनीम इस्माइल ने T20 में पारी के दौरान अबतक 2 बार 5 विकेट चटकाए हैं.

5. मेंगन स्कुट –

mengat schhut ke nam T20 me 114 wicket darz hain

इस लिस्ट में पांचवी गेंदबाज आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की मेगन स्कुट हैं, मेगन स्कुट के नाम T20 में कुल 114 विकेट दर्ज हैं.

  • गेंदबाज – मेंगन स्कुट
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • विकेट  – 114

आस्ट्रेलिया की इस दाये हाथ की मीडियम पेसर गेंदबाज ने अबतक 90 T20 मुकाबलों में 89 पारी में गेंदबाजी करके 16.34 की औसत के साथ कुल 114 विकेट लिए हैं.

मेंगन स्कुट का T20 में इकोनोमी रेट 6.22 का रहा हैं, और उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट हैं, मेगन ने T20 में अबतक कुल 7 मेडन ओवर डाले हैं.

6. सोफी डिवाइन –

new zealand ke liye sabse jyada wicket sophy devine ne liya hain, sophy devine ne 110 wicket chatkaye hain

सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड महिला टीम की एक गेंदबाज हैं और वो T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की छठी गेंदबाज हैं, सोफी डिवाइन ने अबतक अपने T20 कैरियर में कुल 110 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – सोफी डिवाइन
  • टीम      – न्यूजीलैंड
  • विकेट  – 110

न्यूजीलैंड महिला टीम में बतौर आलराउंडर खेलने वाली यह दाये हाथ की मीडियम पेसर गेंदबाज सोफी डिवाइन ने अबतक कुल 115 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 103 पारियों में 17.45 की औसत के साथ कुल 110 विकेट लिए हैं.

सोफी डिवाइन का इस दौरान इकोनोमी रेट 6.34 का रहा हैं, और उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट हैं.

7. कैथरीन ब्रंट –

england keliye T20 mein sabse jyada wicket lene wali mahila khiladi kaithrin brunt hain, kaithrin brunt ne T20 mein kul 110 wicket liye hain

इस लिस्ट में सातवी गेंदबाज इंग्लैण्ड टीम की कैथरीन ब्रंट हैं जिनके नाम T20 में 110 विकेट दर्ज हैं.

  • गेंदबाज – कैथरीन ब्रंट
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट  – 110

इंग्लॅण्ड टीम में बतौर आलराउंडर खेलने वाली कैथरीन ब्रंट दाये हाथ की मीडियम पेसर गेंदबाज हैं, कैथरीन ब्रंट ने अबतक अपने T20 कैरियर में 107 मैच खेलते हुए 106 पारियों में 18.77 की औसत के साथ कुल 110 विकेट लिए हैं.

कैथरीन ब्रंट का T20 में इकोनोमी रेट 5.49 हैं और उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट हैं.

कैथरीन ब्रंट T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर गेंदबाजी करने वाली दुनिया के दूसरी गेंदबाज हैं, कैथरीन ब्रंट ने अबतक T20 में 17 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं.

8. आन्या श्रुबसोल –

england team ke gendbaj anya shrobsale ne T20 me kul 102 wicket liye hain

इस लिस्ट में आठवे नम्बर की गेंदबाज इंग्लैण्ड की आन्या श्रुबसोल हैं जिनके नाम T20 में 102 विकेट हैं.

  • गेंदबाज – आन्या श्रुबसोल
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट  – 102

इंग्लैण्ड महिला क्रिकेट टीम में बतौर गेंदबाज के रूप में खेलने वाली आन्या श्रुबसोल दाये हाथ की मीडियम पेसर गेंदबाज हैं, आन्या श्रुबसोल ने अपने अबतक के पूरे T20 कैरियर में 79 मैच खेले हैं और इस दौरान सभी 79 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 15.55 की औसत से 102 विकेट लिए हैं.

T20 में आन्या श्रुबसोल का इकोनोमी रन रेट 5.95 का रहा हैं और उनका गेंदबाजी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 5 विकेट हैं.

आन्या श्रुबसोल ने अबतक T20 10 मेडन ओवर फेंके हैं.

9. पूनम यादव –

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी

इस लिस्ट में नव्वे नंबर की गेंदबाज भारत की पूनम यादव हैं जिनके नाम T20 में कुल 98 विकेट दर्ज हैं.

  • गेंदबाज – पूनम यादव
  • टीम      – भारत
  • विकेट  – 98

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर स्पिन गेंदबाज के रूप खेलने वाली पूनम यादव दाये हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने अबतक के अपने T20 कैरियर में कुल 72 मैच खेले हैं जिनमे पूनम ने सभी 72 पारियों में 15.25 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 98 विकेट चटकाए हैं.

पूनम यादव का T20 में इकोनोमी रेट 5.75 हैं और उनका T20 में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट हैं.

पूनम यादव भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाडी हैं.

10. स्टेफनी टेलर –

west indies ke gendbaj stafanny taylor ne T20 me abtk kul 98 wicket liye hain

इस लिस्ट में दशवी गेंदबाज वेस्टइंडीज़ की स्टेफनी टेलर हैं जिनके नाम T20 में 98 विकेट दर्ज हैं.

  • गेंदबाज – स्टेफनी टेलर
  • टीम      – वेस्टइंडीज़
  • विकेट  – 98

वेस्टइंडीज़ महिला टीम में बतौर आलराउंडर खेलने वाली इस दाये हाथ की स्पिन गेंदबाज ने T20 में अबतक कुल 111 मैच खेले हैं और 87 पारियों में 16.72 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 98 विकेट चटकाए हैं.

स्टेफनी टेलर का T20 में इकोनोमी रेट 5.66 का रहा हैं साथ ही उन्होंने T20 में कुल 4 मेडन ओवर गेंदबाजी की हैं.

सारांश – T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी (T20 mein sabse jyada wicket lene wali mahila khiladi)

  • अनीसा मोहम्मद   – 125 विकेट
  • निदा डार             – 121 विकेट
  • एलिसा पैरी           – 119 विकेट
  • शबनीम इस्माइल – 116 विकेट
  • मेंगन स्कुट          – 114 विकेट
  • सोफी डिवाइन    – 110 विकेट
  • कैथरीन ब्रंट        – 110 विकेट
  • आन्या श्रुबसोल  – 102 विकेट
  • पूनम यादव       – 98 विकेट
  • स्टेफनी टेलर     – 98 विकेट

सवाल-जवाब (FAQ) –

भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम हैं ?

भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाडी पूनम यादव हैं, पूनम यादव भारतीय टीम में बतौर स्पिन गेंदबाज के रूप में खेलती हैं, पूनम ने अबतक के अपने T20 कैरियर में 72 मैच खेले हैं और सभी 72 पारियों में 15.25 की गेंदबाजी औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 98 विकेट लिए हैं, पूनम यादव T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की नव्वे नंबर की गेंदबाज हैं.

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाडी कौन हैं?

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाडी वेस्टइंडीज़ की स्पिनर अनीसा मोहम्मद हैं, अनीसा मोहम्मद ने T20 में 117 मैचो की 113 पारियों में 17.64 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 125 विकेट लिए हैं, अनीसा मोहम्मद का T20 में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट हैं, T20 में पारी के दौरान 5 विकेट अनीसा मोहम्मद 3 बार कर चूकी हैं.

इसे भी पढ़े –

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

महिला T20 क्रिकेट विश्व कप विजेता सूची

दोस्तों ये थी महिला T20 विश्वकप तक अब तक सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमों की सूची, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।