टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | test cricket me sabse jyada strike rate

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट को गेंदबाजो का गेम माना जाता हैं जिसमे बल्लेबाज बहुत ही सयंम के साथ बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन क्रिकेट में कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये हैं आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket me sabse jyada strike rate) कौन हैं –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket me sabse jyada strike rate)

बल्लेबाज टीम पारी स्ट्राइक रेट
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 48 86.97
वीरेन्द्र सहवाग भारत 180 82.23
एडम गिलक्रिस्ट आस्ट्रेलिया 137 81.95
डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया 184 71.40
रिषभ पंत भारत 56 73.60
दिलशान श्रीलंका 145 65.50
सनत जयसूर्या श्रीलंका 188 65.18
एंड्रयू साइमंड्स आस्ट्रेलिया 41 64.80
ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 176 64.60
कामरान अकमल पाकिस्तान 92 63.09

1. शाहिद अफरीदी –

test cricket me sabse jyada strike rate

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले पहले बल्लेबाज पाकिस्तान टीम के पूर्व आलराउंडर शहीद अफरीदी हैं, अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग स्ट्राइक रेट 86.97 का रहा हैं.

  • बल्लेबाज   – शाहिद अफरीदी
  • टीम           – पाकिस्तान
  • स्ट्राइक रेट – 86.97

शहीद अफरीदी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 27 मैच खेले हैं जिनमे से 48 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 86.97 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रन बनाये हैं.

पाकिस्तान के इस पूर्व विस्फोटक खिलाडी ने टेस्ट क्रिकेट में खेले अपने 48 पारियों में बल्लेबाजी कर 36.51 की औसत से कुल 1716 रन बनाये हैं, इस दौरान अफरीदी ने 8 अर्धशतक और 5 शतक भी बनाये हैं.

2. वीरेन्द्र सहवाग –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

टेस्ट क्रिकेट को वनडे की तरह तेज गति से खेलने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाजो हैं.

  • बल्लेबाज   – वीरेन्द्र सहवाग
  • टीम           – भारत
  • स्ट्राइक रेट – 82.23

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमे 82.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सहवाग ने 49.34 की औसत के साथ कुल 8586 रन बनाये हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 2 तिहरा शतक बनाने वाले भारत का एकमात्र बल्लेबाज सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक बनाये हैं, इस दौरान उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 319 रन हैं.

3. एडम गिलक्रिस्ट –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट

आस्ट्रेलिया के पूर्व बाये हाथ के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

  • बल्लेबाज   – एडम गिलक्रिस्ट
  • टीम           – आस्ट्रेलिया
  • स्ट्राइक रेट – 81.95

आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 96 मैच खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट की 137 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 81.95 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कुल 5570 रन बनाये हैं इस दौरान गिलक्रिस्ट का बल्लेबाजी औसत 47.60 का रहा हैं.

गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 17 शतक और 26 अर्धशतक बनाये हैं, टेस्ट में गिलक्रिस्ट का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 204 रन हैं.

4. डेविड वार्नर –

 test cricket me sabse jyada strike rate

आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाजो में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं, टेस्ट में वार्नर का स्ट्राइक रेट 74.40 का हैं.

  • बल्लेबाज   – डेविड वार्नर
  • टीम           – आस्ट्रेलिया
  • स्ट्राइक रेट – 74.40

टेस्ट क्रिकेट में अबतक 101 मैच खेले चूके वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट की 184 पारियों में 71.40 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 46.20 की औसत से कुल 8132 रन बनाये हैं.

वार्नर ने टेस्ट में अबतक 25 शतक और 34 अर्धशतक बनाये हैं, टेस्ट में वार्नर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 335 रन हैं.

5. रिषभ पंत –

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अपने बेहतरीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, टेस्ट क्रिकेट में पंत का स्ट्राइक रेट बेहद ही शानदार रहा हैं पंत का टेस्ट में स्ट्राइक रेट 73.60 का हैं.

  • बल्लेबाज   – रिषभ पंत
  • टीम           – भारत
  • स्ट्राइक रेट – 73.60

टेस्ट क्रिकेट में भारत की बल्लेबाजी यूनिट में खास स्थान रखने वाले पंत ने अपने टेस्ट कैरियर में अबतक 33 मैच खेले हैं और 56 पारियों में 73.60 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2271 रन बना चूके हैं.

टेस्ट क्रिकेट ने पंत का बल्लेबाजी औसत 43.70 का रहा हैं और पंत के नाम टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं.

टेस्ट में पंत का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 159 रन हैं.

6. तिलकरत्ने दिलशान –

most strike rate in test cricket by srilankan batsman

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाजी श्रीलंका के पूर्व खिलाडी तिलकरत्ने दिलशान हैं, दिलशान का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 65.5 का रहा हैं.

  • बल्लेबाज   – तिलकरत्ने दिलशान
  • टीम           – श्रीलंका
  • स्ट्राइक रेट – 65.50

श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट मैच खेल चूके दिलशान ने टेस्ट क्रिकेट की 145 पारियों में 65.5 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 5492 रन बनाये हैं, दिलशान का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 40.98 का रहा हैं.

दिलशान के नाम टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं.

7. सनत जयसूर्या –

sanat jaysurya have strike rate 65.18 in test cricket

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले छठे बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व आलराउंडर सनत जयसूर्या हैं, टेस्ट क्रिकेट में जयसूर्या का स्ट्राइक रेट 65.18 का रहा हैं.

  • बल्लेबाज   – सनत जयसूर्या
  • टीम           – श्रीलंका
  • स्ट्राइक रेट – 65.18

श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने 110 टेस्ट मैचो की 188 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 65.18 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 6973 रन बनाये हैं, टेस्ट क्रिकेट में जयसूर्या का बल्लेबाजी औसत 40.07 का रहा हैं.

जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट की 188 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 शतक और 31 अर्धशतक बनाये हैं, टेस्ट में जयसूर्या का उच्चतम स्कोर 340 रन हैं.

8. एंड्रयू साइमंड्स –

andrew symonds ka test cricket mein strike rate 64.80 hain

आस्ट्रेलिया के दाये हाथ के खब्बू बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स क्रिकेट में अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, साइमंड्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रखने वाले दुनिया के सातवे बल्लेबाज हैं, टेस्ट क्रिकेट में साइमंड्स का स्ट्राइक रेट 64.8 का रहा हैं.

  • बल्लेबाज   – एंड्रयू साइमंड्स
  • टीम           – आस्ट्रेलिया
  • स्ट्राइक रेट – 64.80

मिडिल आर्डर के इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 26 मैच खेले हैं जिनमे 41 पारियों में साइमंड्स ने 64.8 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज करके कुल 1462 रन बनाये हैं, टेस्ट में साइमंड्स का बल्लेबाजी औसत 40.6 का रहा हैं.

साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 10 अर्धशतक बनाये हैं, साइमंड्स का इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर नाबाद 162 रन हैं.

9. ब्रैंडन मैकुलम –

brandan maqulam ka test cricket mein strike rate 64.60 hain

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का टेस्ट मैचो में स्ट्राइक रेट बेहद ही शानदार रहा हैं, मैकुलम का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 64.60 का रहा हैं.

  • बल्लेबाज   – ब्रैंडन मैकुलम
  • टीम           – न्यूजीलैंड
  • स्ट्राइक रेट – 64.60

न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट मैच खेलने वाले मैकुलम ने टेस्ट की 176 पारियों में 64.60 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 6453 रन बनाये हैं.

टेस्ट क्रिकेट में मैकुलम ने 38.64 की औसत से रन बनाते हुए कुल 12 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं, इस दौरान मैकुलम का उच्चतम स्कोर 302 रन रहा हैं.

10. कामरान अकमल –

kamran ka test cricket mein strike rate 63.09 hain

पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट शानदार रहा हैं, अकमल का टेस्ट मैचो में स्ट्राइक रेट 63.09 का रहा हैं.

  • बल्लेबाज   – कामरान अकमल
  • टीम           – पाकिस्तान
  • स्ट्राइक रेट – 63.09

पाकिस्तान टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 53 मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 92 पारियों में 63.09 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 30.79 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 2648 रन बनाये हैं.

टेस्ट में पाकिस्तान के लिए 6 शतक और 12 अर्धशतक बनाने वाले अकमल का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर नाबाद 158 रन हैं.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket me sabse jyada strike rate)

  • शाहिद अफरीदी   – 86.97
  • वीरेन्द्र सहवाग     – 82.23 
  • एडम गिलक्रिस्ट   – 81.95
  • डेविड वार्नर        – 74.40
  • रिषभ पंत            – 73.60
  • दिलशान             – 65.50
  • सनत जयसूर्या     – 65.18
  • एंड्रयू साइमंड्स   – 64.80
  • ब्रैंडन मैकुलम      – 64.60
  • कामरान अकमल – 64.09

सवाल-जवाब (FAQ) –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट किसके पास हैं ?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी के पास हैं, शाहिद अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 86.97 का रहा हैं, अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान 48 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अफरीदी ने 86.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 36.51 की औसत से कुल 1716 रन बनाये हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किस भारतीय बल्लेबाज का हैं?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 82.23 का रहा हैं, अपने टेस्ट कैरियर में 104 टेस्ट मैच खेलने वाले सहवाग ने 82.23 की स्ट्राइक रेट और 49.34 की बल्लेबाजी औसत से कुल 8586 रन बनाये हैं, सहवाग के नाम 2 तिहरा शतक लगाने का भी रिकार्ड हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।