टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज | Test cricket me sabse jyada wicket lene wale top 10 gendbaj

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजो ने कई रिकार्ड अपने नाम स्थापित किये हैं, उन्ही रिकार्डो में से एक के बारे में बात करते हुए आज जानेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (Test cricket me sabse jyada wicket lene wale top 10 gendbaj) कौन- कौन हैं –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज (Test cricket me sabse jyada wicket lene wale top 10 gendbaj)

गेंदबाज टीम पारी विकेट
मुरलीधरन श्रीलंका 230 800
शेन वार्न आस्ट्रेलिया 273 708
जेम्स एंडरसन इंग्लैण्ड 337 688
अनिल कुंबले भारत 236 619
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैण्ड 303 593
ग्लेन मैकग्राथ आस्ट्रेलिया 243 563
कर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज़ 242 519
नाथन लियोंन आस्ट्रेलिया 228 496
रवि अश्विन भारत 192 474
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 171 439

1. मुथैया मुरलीधरन –

most wicket in test cricket

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज में पहला नाम श्रीलंकाई के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का हैं, मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – मुथैया मुरलीधरन
  • टीम      – श्रीलंका
  • विकेट   – 800

श्रीलंका के इस दाये हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 133 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 230 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 800 विकेट लिए हैं, टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन का गेंदबाजी औसत 22.72 का हैं.

मुरलीधरन ने अपने 133 टेस्ट मैच के दौरान 67 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया हैं.

मुथैया मुरलीधरन का टेस्ट मैच में पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 9 विकेट और मैच के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 220 रन देकर 16 विकेट हैं.

2. शेन वार्न –

shane warn 2nd most wicket tacker in test cricket

आस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुसरे नंबर के गेंदबाज हैं, वार्न के नाम टेस्ट मैचो में 708 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज हैं.

  • गेंदबाज – शेन वार्न
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • विकेट   – 708

आस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेलने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 708 विकेट लिए हैं, वार्न का टेस्ट मैचो में गेंदबाजी औसत 25.41 का रहा हैं.

शेन वार्न ने अपने 145 मैचो के दौरान 37 बार 5 विकेट और 10 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किये हैं.

वार्न के नाम टेस्ट मैच में पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट और मैच में 128 रन देकर 12 विकेट हैं.

3. जेम्स एंडरसन –

first fast bowler have 600 wicket in test cricket

इग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फ़िलहाल तीसरे नंबर पर हैं, एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं, एंडरसन ने अबतक टेस्ट मैचो में 688 विकेट ले चूके हैं.

  • गेंदबाज – जेम्स एंडरसन
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट   – 688

इंग्लैण्ड के इस शानदार गेंदबाज ने अबतक अपने टेस्ट कैरियर में 181 मैच खेले हैं, जिनमे 337 पारियों में गेंदबाजी करने के दौरान एंडरसन ने 26.21 की औसत से कुल 688 विकेट लिए हैं.

एंडरसन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया हुआ हैं.

जेम्स एंडरसन का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट और मैच में 71 रन देकर 11 विकेट हैं.

4. अनिल कुंबले –

most wicket in test cricket ny indian bowlers

भारत के लिए टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं, कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 619 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – अनिल कुंबले
  • टीम      – भारत
  • विकेट   – 619

भारतीय टीम के इस पूर्व स्पिन गेंदबाज ने अपने 18 साल के लम्बे टेस्ट कैरियर में कुल 132 मैच खेले हैं और इस दौरान 236 पारियों में 29.65 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 619 विकेट लिए हैं.

कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं.

कुंबले का टेस्ट मैचो के दौरान पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 74 रन देकर 10 विकेट और मैच में 149 रन देकर 14 विकेट हैं.

5. स्टुअर्ट ब्रॉड –

2nd most wicket tacker in test cricket by fast bowlers

इस लिस्ट में इंग्लैण्ड के एक और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजो में शामिल हैं, स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैण्ड के लिए टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुसरे नंबर के गेंदबाज हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉडअबतक अपने टेस्ट कैरियर में कुल 593 विकेट ले चूके हैं.

  • गेंदबाज – स्टुअर्ट ब्रॉड
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • विकेट   – 593

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट कैरियर में अबतक 164 मैच खेले हैं और 303 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 27.63 की औसत से कुल 593 विकेट ले चूके हैं.

ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच खेलने के दौरान 20 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं.

ब्रॉड का टेस्ट मैचो में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पारी के दौरान 15 रन देकर 8 विकेट और मैच के दौरान 121 रन देकर 11 विकेट हैं.

6. ग्लेन मैकग्राथ –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

इस लिस्ट में छठे गेंदबाज आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ हैं, मैकग्राथ ने टेस्ट क्रिकेट में 124 मैच खेलते हुए कुल 563 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – ग्लेन मैकग्राथ
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • विकेट   – 563

अपने ज़माने के इस महान तेज गेंदबाज ने अपने 14 साल के टेस्ट कैरियर में 124 मैचो की 243 पारियों में गेंदबाजी करके 21.64 की औसत से कुल 566 विकेट चटकाए हैं.

मैकग्राथ के नाम टेस्ट मैचो में 29 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लेने का रिकार्ड हैं.

मैकग्राथ का टेस्ट मैचो में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 24 रन देकर 8 विकेट और मैच में 27 रन देकर 10 विकेट हैं.

7. कर्टनी वाल्श –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

इस लिस्ट के सातवे गेंदबाज और वेस्टइंडीज़ के पहले गेंदबाज कर्टनी वाल्श हैं, कर्टनी वाल्श के नाम टेस्ट टेस्ट क्रिकेट में 519 विकेट दर्ज हैं.

  • गेंदबाज – कर्टनी वाल्श
  • टीम      – वेस्टइंडीज़
  • विकेट   – 519

वेस्टइंडीज़ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट कैरियर में 132 मैच खेले हैं और 242 पारियों में गेंदबाजी करने के दौरान कुल 519 विकेट लिए हैं, कर्टनी वाल्श का इस दौरान गेंदबाजी औसत 24.44 का रहा हैं.

टेस्ट मैचो में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने 132 मैचो के टेस्ट कैरियर में 22 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं.

कर्टनी वाल्श का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 37 रन देकर 7 विकेट और मैच में 55 रन देकर 13 विकेट हैं.

8. नाथन लियोंन –

nathan liyon have 460 wicket in test cricket

इस लिस्ट के आठवे गेंदबाज आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोंन हैं, लियोंन ने अपने टेस्ट कैरियर में अबतक कुल 496 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – नाथन लियोंन
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • विकेट   – 496

आस्ट्रेलिया के लिए अबतक 122 टेस्ट मैच खेल चूके नाथन लियोंन ने 228 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 31.00 की औसत से कुल 496 विकेट लिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट मे आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ने 23 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं.

नाथन लियोंन का टेस्ट मेचो में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 50 रन देकर 8 विकेट और 154 रन देकर 13 विकेट हैं.

9. रविचंद्रन अश्विन –

ravichandran ashwin have 449 wicket in test cricket

इस लिस्ट का नव्वा नाम भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज और आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं, अश्विन ने अबतक अपने टेस्ट कैरियर में कुल 474 विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – रविचंद्रन अश्विन
  • टीम      – भारत
  • विकेट   – 474

भारत के इस स्पिनर ने अपने टेस्ट कैरियर में अबतक 92 मैच खेले हैं और 174 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.93 की औसत से कुल 474 विकेट लिए हैं.

अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 32 बार 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट लेने का रिकार्ड हैं.

अश्विन का टेस्ट मैच में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 59 रन देकर 7 विकेट और 140 रन देकर 13 विकेट हैं.

10. डेल स्टेन –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

इस लिस्ट में दशवा गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन आते हैं, स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज हैं.

  • गेंदबाज – डेल स्टेन
  • टीम      – दक्षिण अफ्रीका
  • विकेट   – 439

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व दाये हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने 15 साल के टेस्ट कैरियर में कुल 93 मैच खेले हैं और इस दौरान डेल स्टेन ने 171 पारियों में 22.95 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी करते हुए कुल 439 विकेट लिए हैं.

डेल स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26 बार 5 विकेट और 5 बार 10 विकेट लेने का रिकार्ड हैं.

स्टेन का टेस्ट मैचो में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पारी में 51 रन देकर 7 विकेट और मैच में 60 रन देकर 11 विकेट हैं.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज (Test cricket me sabse jyada wicket lene wale top 10 gendbaj)

  • मुरलीधरन       – 800 विकेट
  • शेन वार्न          – 708 विकेट
  • जेम्स एंडरसन – 688 विकेट
  • अनिल कुंबले  – 619 विकेट
  • स्टुअर्ट ब्रॉड     – 593 विकेट
  • ग्लेन मैकग्राथ  – 563 विकेट
  • कर्टनी वाल्श   – 519 विकेट
  • नाथन लियोंन  – 496 विकेट
  • रवि अश्विन     – 474 विकेट
  • डेल स्टेन       – 439 विकेट

सवाल-जवाब (FAQ) –

टेस्ट मैचो में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज कौन हैं?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 600 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज इंग्लैण्ड के जेम्स एंडरसन हैं, एंडरसन ने अबतक अपने टेस्ट कैरियर में कुल 177 मैच खेले है और इस दौरान 329 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 26.13 की औसत से कुल 675 विकेट ले चूके हैं, तेज गेंदबाजो में अबतक दो ही गेंदबाजो ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लिए हैं जिनमे से एंडरसन के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड दुसरे तेज गेंदबाज हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं ?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के पास हैं, मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 800 विकेट लिए हैं, मुरलीधरन ने यह 800 विकेट 133 मैचो की 230 पारियों में 22.72 की औसत से गेंदबाजी करते हुए लिए हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।