Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी

नमस्कार दोस्तों, किसी भी गेंदबाज के लिए टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल होता हैं, क्योंकि टेस्ट में बहुत लंबे समय तक गेंदबाजी करनी पड़ती हैं, तो चलिए जानते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (Test cricket me sabse jyada wicket) लेने वाले गेंदबाजों के बारें में – 

Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

खिलाड़ी टीम पारी विकेट बेस्ट
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 230 800 9/51
शेन वार्न आस्ट्रेलिया 273 708 8/71
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 327 669 7/42
अनिल कुंबले भारत 236 619 10/74
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 293 566 8/15
ग्लेन मैक्ग्राथ आस्ट्रेलिया 243 563 8/24
कर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज़ 242 519 7/37
नाथन लियोंन आस्ट्रेलिया 209 446 8/50
रविचंद्रन अश्विन भारत 162 442 7/59
डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 171 439 7/51
कपिल देव भारत 227 434 9/83
रंगना हेराथ श्रीलंका 170 433 9/127

1. मुथैया मुरलीधरन – 800

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, श्रीलंकन खिलाड़ी मुरलीधरन विश्व के नंबर 1 स्पिन गेंदबाज हैं।

  • पारी    – 230
  • विकेट – 800

मुथैया मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 230 इनिंग में गेंदबाजी करके 800 विकेट लिए हैं, वहीं मुरलीधरन ने टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 9 विकेट लिए हैं।

2. शेन वार्न – 708

Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न हैं, ऑस्ट्रेलियन टीम को कई टेस्ट मैच जीताने में शेन वार्न का अहम योगदान हैं।

  • पारी    – 273
  • विकेट – 708

शेन वार्न ने 145 टेस्ट मैचों में 273 इनिंग में गेंदबाजी करके 708 विकेट लिए हैं, जिसमें वार्न का एक पारी में सर्वाधिक विकेट 8 हैं।

3. जेम्स एंडरसन – 669

Test cricket me sabse jyada wicket
Test cricket me sabse jyada wicket

तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, एंडरसन एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं।

  • पारी    – 327
  • विकेट – 669

एंडरसन ने टेस्ट में 176 मैचों में 327 पारी में गेंदबाजी करके कुल 669 विकेट लिए हैं, वहीं एंडरसन का टेस्ट में एक इनिंग में सर्वाधिक विकेट 7 हैं।

4. अनिल कुंबले – 619

चौथें स्थान पर भारत के पूर्व बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले भारतीय टीम के अब तक के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज साबित हुए हैं।

Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
  • पारी    – 236
  • विकेट – 619

कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 132 मैचों में 236 इनिंग में गेंदबाजी करके 619 विकेट चटकाए हैं, साथ ही अनिल कुंबले के नाम टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड हैं।

कुंबले ने 4 से 7 फरवरी 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए टेस्ट मैच में कुंबले ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दूसरे पारी में 74 रन देकर 10 विकेट लिए और अकेले भारतीय टीम को जीत दिला दी थी, इस मैच को भारत ने 212 रनों से जीत लिया था।

5. स्टुअर्ट ब्रॉड – 566

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

5वें स्थान पर इंग्लैंड के अनुभवी मध्यम गति के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।

  • पारी    – 293
  • विकेट – 566

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 159 मैचों में 293 पारी में गेंदबाजी करके 566 विकेट ले चुके हैं, स्टुअर्ट ब्रॉड द्वारा एक पारी में लिया गया सर्वाधिक विकेट 8 हैं।

6. ग्लेन मैकग्रा – 563

ऑस्ट्रेलियन टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा इस सूची में छठवे स्थान पर हैं, ग्लेन मैकग्रा ऑस्ट्रेलिया के अब तक के बेहतरीन तेज गेदबाजों में से एक हैं।

Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
  • पारी    – 243
  • विकेट – 563

मैकग्रा ने टेस्ट में 124 मैचों में 243 पारी में गेंदबाजी करके कुल 563 विकेट लिए हैं, मैकग्रा ने टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 8 विकेट लिए हैं। 

इसे भी पढ़े – टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

7. कर्टनी वाल्श – 519

Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श इस सूची में 7वें स्थान पर हैं।

  • पारी    – 242
  • विकेट – 519

कर्टनी वाल्श ने टेस्ट में 132 मैचों में 242 पारी में गेंदबाजी करके कुल 519 विकेट लिए हैं, वहीं कर्टनी वाल्श ने एक में सर्वाधिक 7 विकेट लिए हैं।

8. नाथन लियोन – 446

आठवे स्थान पर आस्ट्रेलिया टीम के स्पिन गेंदबाज़ नाथन लियोन हैं.

  • पारी – 209
  • विकेट – 446

नाथन लियोन ने अबतक खेले 111 मैचो के 209 पारियों में 446 विकेट ले चुके हैं, और वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेंने वाले गेंदबाजो में 9वे स्थान पर पहुच चुके हैं.

9. रविचंद्रन अश्विन – 442

Test cricket me sabse jyada wicket

  • पारी – 162
  • विकेट 442

नव्वे स्थान पर भारत के स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन आते हैं.

रविचंद्रन आश्विन ने अबतक खेले 86 टेस्ट मैचो के 162 पारियों में 442 विकेट लिए हैं, और वे इस वक्त टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में 9वे स्थान पर आते हैं.

अश्विन भारत के लिए टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुसरे स्थान पर आते हैं.

10. डेल स्टेन – 439

Dale styne total wicket in test
Test cricket me sabse jyada wicket | टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

10वें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के तेज तर्रार गेंदबाज डेल स्टेन हैं।

  • पारी    – 171
  • विकेट – 439

डेल स्टेन ने टेस्ट में सिर्फ 93 मैचों में 171 इनिंग में गेंदबाजी करके 439 विकेट ले लिए हैं, वहीं स्टेन का टेस्ट के एक पारी में सर्वाधिक विकेट 7 हैं।

11. कपिल देव – 434

11वें स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडर और 1983 में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्डकप दिलाने वाले खिलाड़ी कपिल देव हैं।

Kapil dev total wicket in test

 

  • पारी    – 227
  • विकेट – 434

कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 227 पारी में गेंदबाजी करके 434 विकेट लिए हैं, वहीं कपिल देव ने टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 9 विकेट लिए हैं।

कपिल देव इस शीर्ष 10 की सूची में आने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

12. रंगना हेराथ – 433

Rangana herath total wicket in test

12वें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज रंगना हेराथ हैं।

  • पारी    – 170
  • विकेट – 433

रंगना हेराथ ने टेस्ट में 93 मैचों में 170 इनिंग में गेंदबाजी करके 433 विकेट लिए हैं, रंगना हेराथ ने टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक 9 विकेट लिए हैं।  

सारांश – Test cricket me sabse jyada wicket

1. मुथैया मुरलीधरन – 800

2. शेन वार्न             – 708

3. जेम्स एंडरसन    – 669

4. अनिल कुंबले     – 619

5. स्टुअर्ट ब्रॉड       – 566

6. ग्लेन मैकग्रा       – 563

7. कर्टनी वाल्श     – 519

8. नाथन लियोन   – 446

9. रविचंद्रन अश्विन – 442

10. डेल स्टेन          – 439

11. कपिल देव        – 434

12. रंगना हेराथ      – 433

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Comments are closed.