टेस्ट में सबसे तेज शतक | टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak

नमस्कार दोस्तों, वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में कोई बल्लेबाज धीमें-धीमें रन बनाते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने तेज गति से भी रन बनाए हैं, तो चलिए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारें में – 

टेस्ट में सबसे तेज शतक | टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak

खिलाड़ी टीम विरोधी गेंद साल
ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया 54 2015/16
विव रिचर्ड्स वेस्टइंडीज़ इंग्लैंड 56 1985/86
मिस्बाह उल हक पाकिस्तान आस्ट्रेलिया 56 2014/15
एडम गिलक्रिस्ट आस्ट्रेलिया इंग्लैंड 57 2006/07
जैक ग्रेगरी दक्षिण अफ्रीका दाख्सिं अफ्रीका 67 1921/22
शिवनारायण चंद्रपॉल  वेस्टइंडीज़ आस्ट्रेलिया 69 2002/03
डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया भारत 69 2011/12
क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ आस्ट्रेलिया 70 2009/10
रॉय फ्रेडरिक्स वेस्टइंडीज़ आस्ट्रेलिया 71 1975/76
कॉलिन डी ग्रेंडहोम न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज़ 71 2017/18

1. ब्रेंडन मैकुलम – 54 गेंद

test cricket me sabse tej satak

न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाए हैं।

मैकुलम ने 20 फरवरी से 24 फरवरी 2016 के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए टेस्ट मैच में मैकुलम ने पहले इनिंग में सिर्फ 54 गेंदों में शतक पूरे कर दिए थे।

  • साल – 2016
  • गेंद   – 54

इस मैच में मैकुलम ने सिर्फ 79 गेंदों में 145 रन बनाए थे, वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले इनिंग में 370 रन बनाए थे और दूसरे इनिंग में 335 रन बनाए थे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 505 रन और दूसरी पारी में 201 रन बनाए थे, इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत लिया था।

2. सर विव रिचर्ड्स – 56 गेंद

टेस्ट में सबसे तेज शतक | टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak
टेस्ट में सबसे तेज शतक | टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak

दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स हैं, रिचर्ड अपने समय में टेस्ट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।

  • साल – 1986
  • गेंद   – 56

सर विव रिचर्ड्स ने 11 अप्रैल से 16 अप्रैल 1986 को इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट मैच में दूसरे इनिंग में सिर्फ 56 गेंदों में शतक पूरे कर लिए थे, दूसरे इनिंग में रिचर्ड्स ने सिर्फ 58 गेंदों में 7 चौकें और 7 छक्के लगाकर 110 रन बनाए थे।

इस मैच को वेस्टइंडीज टीम ने 240 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

3. मिस्बाह उल हक – 56 गेंद

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj

पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मिस्बाह–उल–हक इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2014 के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए टेस्ट मैच में मिस्बाह उल हक ने सिर्फ 56 गेंदों में शतक बना लिए थे।

  • साल – 2014
  • गेंद   – 56

इस मैच में मिस्बाह ने दूसरे इनिंग में 57 गेंदों का सामना करके 11 चौकें और 5 छक्के लगाकर 101 रन बनाए थे।

4. एडम गिलक्रिस्ट – 57 गेंद

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj

ऑस्ट्रेलियन टीम के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट इस सूची में चौथें स्थान पर हैं।

गिलक्रिस्ट ने 14 से 18 दिसंबर 2006 को इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट मैच के दूसरे इनिंग में सिर्फ 57 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था।

  • साल – 2006
  • गेंद   – 57

इस मैच में गिलक्रिस्ट में 59 गेंदों में 12 चौकें और 4 छक्के की मदद से 102 रन बनाए थे, इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 206 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

5. जैक ग्रेगरी – 67 गेंद

पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जैक ग्रेगरी हैं, ग्रेगरी साल 1920 से 1928 तक ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए खेले हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj

ग्रेगरी ने 12 से 16 नवंबर 1921 के बीच दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच में सिर्फ 67 गेंदों में ही शतक पूरे कर लिए थे।

  • साल – 1921
  • गेंद   – 67

इस मैच में ग्रेगरी ने कुल 119 रन बनाए थे, वहीं यह मैच ड्रॉ हो गया था।

इसे भी पढ़े – टेस्ट मैचों में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक भारतीय बल्लेबाज

6. शिव नारायण चंद्रपॉल – 69 गेंद

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj

छठवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिव नारायण चंद्रपॉल हैं, चंद्रपॉल ने 10 से 13 अप्रैल 2003 के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए टेस्ट मैच में सिर्फ 69 गेंदों में ही शतक बना दिए थे।

  • साल – 2003
  • गेंद   – 69

इस मैच में तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए चंद्रपॉल ने पहले इनिंग में 15 चौकें और 2 छक्के लगाकर शतक बनाए थे, वहीं इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया था।

7. डेविड वॉर्नर – 69 गेंद

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj

सातवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, वॉर्नर वनडे, टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में तेज गति से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

13 जनवरी से 15 जनवरी 2012 को भारतीय टीम के साथ हुए टेस्ट मैच में वॉर्नर ने पहले इनिंग में सिर्फ 69 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था।

  • साल – 2012
  • गेंद   – 69

इस इनिंग में वॉर्नर ने 159 गेंदों का सामना करके कुल 180 रन बनाए थे, इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने एक इनिंग और 37 रनों से जीत लिया था।

8. क्रिस गेल – 70 गेंद

Chris gayle fastest century in test
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक | test cricket me sabse tej satak lagane wale top 10 ballebaj

विश्व में क्रिकेट जगत में सबसे तेज गति से बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रिस गेल इस सूची में आठवें स्थान पर हैं।

गेल ने 16 से 20 दिसंबर 2009 को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच के पहली पारी में सिर्फ 70 गेंदों में ही शतक बना लिए थे।

  • साल – 2009
  • गेंद   – 70

इस पारी में गेल ने 72 गेंदों में 9 चौकें और 6 छक्के लगाकर 102 रन बनाए थे, हालांकि इस मैच को ऑस्ट्रेलियन टीम ने 35 रनों से जीत लिया था।

9. रॉय फ्रेडरिक्स – 71 गेंद

Roy frederics fastest century in test

नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रॉय फ्रेडरिक्स हैं।

फ्रेडरिक्स ने 12 दिसंबर से 16 दिसंबर 1975 को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए टेस्ट मैच में सिर्फ 71 गेंदों में ही शतक पूरा कर दिया था।

  • साल – 1975
  • गेंद   – 71

इस पारी में फ्रेडरिक्स ने सिर्फ 145 गेंदों में 27 चौकें और 1 छक्के लगाकर 169 रन बनाए थे, वहीं इस मैच को वेस्टइंडीज ने एक पारी और 87 रनों से जीत लिया था।

10. कॉलिन डी ग्रैंडहोम – 71 गेंद

Collin de grandhhome fastest century in test cricket

दसवें स्थान पर न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम हैं।

ग्रैंडहोम ने 1 से 4 दिसंबर 2017 को हुए मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 71 गेंदों में ही शतक लगा दिये थे।

  • साल – 2017
  • गेंद   – 71

इस पारी में ग्रैंडहोम ने 74 गेंदों में 11 चौकें और 3 छक्के लगाकर 105 रन बनाए थे, इस मैच को न्यूजीलैंड टीम ने एक पारी और 67 रनों से जीत लिया था।

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक

1. ब्रेंडन मैकुलम        – 54 गेंद

2. सर विव रिचर्ड्स     – 56 गेंद

3. मिस्बाह उल हक     – 56 गेंद

4. एडम गिलक्रिस्ट      – 57 गेंद

5. जैक ग्रेगरी              – 67 गेंद

6. शिव नारायण चंद्रपॉल – 69 गेंद

7. डेविड वॉर्नर            – 69 गेंद

8. क्रिस गेल                – 70 गेंद

9. रॉय फ्रेडरिक्स         – 71 गेंद

10. कॉलिन डी ग्रैंडहोम – 71 गेंद

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Comments are closed.