टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन हैं | test cricket mein 10000 run banane wala pratham khiladi

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए 10000 रन बनाना बहुत ही बड़ी बात होती हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन हैं (test cricket mein 10000 run banane wala pratham khilad) –

टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन हैं (test cricket mein 10000 run banane wala pratham khilad)

बल्लेबाज टीम 10000 रन (साल) पारी
सुनील गावस्कर भारत 1987 212
एलन बोर्डर आस्ट्रेलिया 1993 235
स्टीव वा आस्ट्रेलिया 2003 244
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज़ 2004 195
सचिन तेंदुलकर भारत 2005 195
राहुल द्रविड़ भारत 2008 206
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 2008 196
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका 2009 217
महेला जयवर्धने श्रीलंका 2011 210
शिवनारायण चंद्रपाल वेस्टइंडीज़ 2012 239

1. ब्रायन लारा –

टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाडी वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, लारा ने टेस्ट क्रिकेट की 195 पारियों में बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन पूरे किये हैं.

  • बल्लेबाज – ब्रायन लारा
  • टीम  – वेस्टइंडीज़
  • पारी – 195

वेस्टइंडीज़ टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने 12 अगस्त 2004 को इंग्लैण्ड के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर के 111वे टेस्ट मैच की 195वे पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये थे.

लारा ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 131 टेस्ट मैचो की 232 पारियों में बल्लेबाजी करके 52.88 की औसत से 11953 रन बनाये हैं.

2. सचिन तेंदुलकर –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज

क्रिकेट में भगवान कहे जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज हैं, सचिन ने अपने टेस्ट कैरियर की 195 वी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन पूरे किये थे.

  • बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर
  • टीम  – भारत
  • पारी – 195

सचिन ने 16 मार्च 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ  खेले गए टेस्ट मैच में अपने टेस्ट कैरियर के 122वी मैच के 195वे पारी में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट कैरियर में 10000 रन पूरे किये थे.

सचिन ने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में कुल 200 टेस्ट मैचो की 329 पारियों में 53.78 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 15321 रन बनाये हैं.

3. कुमार संगाकारा –

kumar sangakara highest run tacker in test cricket for srilankan team

श्रीलंका के पूर्व बाये हाथ के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं, संगाकारा ने टेस्ट क्रिकेट की 195 पारियों में बल्लेबाजी कर 10000 रन बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – कुमार संगाकारा
  • टीम  – श्रीलंका
  • पारी – 195

26 दिसम्बर 2012 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए संगाकारा ने अपने टेस्ट कैरियर की 115 मैचो की 195वी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे किये थे.

संगकारा ने अपने कैरियर में टेस्ट क्रिकेट में कुल 134 मैच खेले हैं हिं जिनमे 233 पारियों में 57.40 की औसत से 12400 रन बनाये हैं.

4. रिकी पोंटिंग –

ricky ponting highest run tacker in test cricket for australia

आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और बलेबाज बल्लेबाजो के इस लिस्ट में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं, पोंटिंग ने अपने टेस्ट क्रिकेट के मात्र 196 पारियों में बल्लेबाजी करके 10000 रन पूरे किये हैं.

  • बल्लेबाज – रिकी पोंटिंग
  • टीम – आस्ट्रेलिया
  • पारी – 196

30 मई 2008 को आस्ट्रेलिया के इस पूर्व दाए हाथ के बल्लेबाज ने अपने टेस्ट कैरियर के 115वे टेस्ट मैच की 196 पारी में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन पूरे किये थे.

पोंटिंग का टेस्ट क्रिकेट भी क्रिकेट के अन्य फार्मेट की तरह शानदार रहा हैं, अपने टेस्ट कैरियर में पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच खेले हैं और 287 पारियों में 51.85 की औसत से कुल 13378 रन बनाये हैं.

5. राहुल द्रविड़ –

5th batsman for fastest 10000 run in test cricket

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में द वाल के नाम मशहूर राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पांचवे नंबर के बल्लेबाज हैं, द्रविड़ ने अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन 206 पारियों में पूरे किये थे.

  • बल्लेबाज – राहुल द्रविड़
  • टीम – भारत
  • पारी – 206

द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 मार्च 2008 को चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान अपने टेस्ट क्रिकेट की 120वे मैच के 206वी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन पूरे किये थे.

राहुल द्रविड़ ने अपने पुरे टेस्ट कैरियर में कुल 164 मैच खेले हैं और 286 पारी में 52.31 की औसत से कुल 13288 रन बनाये हैं.

6. युनिस खान –

only pakistani batsman make 10000 runs in test cricket

पाकिस्तान टीम के पूर्व बल्लेबाज युनिस खान बल्लेबाजो के इस लिस्ट में छठे नंबर आते हैं, युनिस खान ने अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन पूरे करने के लिए 208 पारियों में बल्लेबाजी की थी.

  • बल्लेबाज – युनिस खान
  • टीम  – पाकिस्तान
  • पारी – 208

युनिस खान ने अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन 21 अप्रैल 2017 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की 116वे मैच के 208वी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरे किये थे.

पाकिस्तान के इस दाए हाथ के बल्लेबाज युनिस खान ने पाने टेस्ट जीवन में 118 टेस्ट मैच की 213 पारियों में 52.05 की औसत से 10099 रन बनाये हैं.

7. महेला जयवर्धने –

mahela jaywardhane make 7th fastest 10000 run in test cricket

महेला जयवर्धने श्रीलंका के पूर्व दाए हाथ के बल्लेबाज हैं, और उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन 210 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए बनाये हैं.

  • बल्लेबाज – महेला जयवर्धने
  • टीम – श्रीलंका
  • पारी – 210

श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन 2 दिसम्बर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर के 127वी मैच के 210वे पारी में बल्ल्लेबाजी  करते हुए बनाये थे.

टेस्ट क्रिकेट में जयवर्धने 149 टेस्ट मैचो की 252 पारी में 49.84 की औसत से 11814 रन बनाये हैं.

8. सुनील गावस्कर –

टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन हैं

टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी और सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले दुनिया के आठवे बल्लेबाज भारत के सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट कैरियर की 212वे पारी में बल्लेबाजी करके टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी बने थे.

  • बल्लेबाज – सुनील गावस्कर
  • टीम – भारत
  • पारी – 212

गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 मार्च 1987 को अपने टेस्ट कैरियर की 124वे टेस्ट मैच की 212वी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10000 रन पुरे किये थे.

अपने टेस्ट जीवन में गावस्कर ने कुल 125 टेस्ट मैच खेले हैं और 214 पारियों में 51.12 की औसत से कुल 10122 रन बनाये हैं.

9. जैक कैलिस –

south affrican only batsman make 10000 runs in test cricket

इस लिस्ट में नव्वे बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर बल्लेबाज जैक कैलिस हैं, जैक कैलिस्ट ने अपने टेस्ट कैरियर की 217वी पारी में बल्लेबाजी करके अपने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे किये थे.

  • बल्लेबाज – जैक कैलिस
  • टीम – दक्षिण अफ्रीका
  • पारी – 217

जैक कैलिस ने आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 26 फ़रवरी 2009 को अपने टेस्ट कैरियर की 129वे टेस्ट मैच की 217 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट कैरियर में 10000 रन पूरे किये थे.

टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए पहले और दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस दाए हाथ के बल्लेबाज ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 166 टेस्ट मैच खेले हैं और 280 पारी में 55.37 की औसत से कुल 13289 रन बनाये हैं.

10. एलन बोर्डर –

टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला दुसरे खिलाड़ी कौन हैं

टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला द्वितीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज एलन बोर्डर हैं, एलन बोर्डर ने अपने टेस्ट कैरियर में 10000 रन 235वे पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरे किये थे.

  • बल्लेबाज – एलन बोर्डर
  • टीम – आस्ट्रेलिया
  • पारी – 235

एलन बोर्डर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 जनवरी 1993 को अपने टेस्ट क्रिकेट के 136वे मैच की 235वी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10000 रन पुरे किये थे.

एलन बोर्डर ने अपने पुरे टेस्ट कैरियर में 156 टेस्ट मैचो की 265 पारियों में 50.56 की औसत से कुल 11174 रन बनाये हैं.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन हैं (test cricket mein 10000 run banane wala pratham khilad)

  • ब्रायन लारा         – 195 पारी
  • सचिन तेंदुलकर – 195 पारी
  • कुमार संगाकारा – 195 पारी
  • रिकी पोंटिंग      – 196 पारी
  • राहुल द्रविड़      – 206 पारी
  • युनिस खान       – 208 पारी
  • जयवर्धने            – 210 पारी
  • सुनील गावस्कर – 212 पारी
  • जैक कैलिस      – 217 पारी
  • एलन बोर्डर      – 235 पारी

सवाल-जवाब (FAQ) –

कितने बल्लेबाजो ने 10000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं?

टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 14 बल्लेबाजो ने 10000 रन बनाये हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - सचिन तेंदुलकर ( सबसे अधिक रन 15921), रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, राहुल द्रविड़, एलिस्टर कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपाल, महेला जयवर्धने, एलन बोर्डर, स्टीव वा, जो रूट, सुनील गावस्कर, युनिस खान

अंतरास्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन थे?

अंतरास्ट्रीय क्रिकेट में 10000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं, गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन साल 1987 में पूरे किये थे, 4 मार्च 1987 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की 124वे टेस्ट मैच की 212वे पारी में बल्लेबाजी करते हुए गावस्कर ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 10000 रन पूरे करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।