टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं | test cricket mein hattrick lene wale gendbaj

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही गेंदबाजो का खेल रहा हैं, टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे मौके आये हैं जब गेंदबाजो ने बल्लेबाजो पर दबाव बनाते हुए लगातार विकेट लिए हैं आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं (test cricket mein hattrick lene wale gendbaj) –

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं (test cricket mein hattrick lene wale gendbaj)

गेंदबाज  टीम हैट्रिक  साल
वसीम अकरम पाकिस्तान 2 1999, 99
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैण्ड 2 2011, 14
शेन वार्न आस्ट्रेलिया 1 1994
अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान 1 2000
ग्लेन मैक्ग्राथ आस्ट्रेलिया 1 2000
हरभजन सिंह भारत 1 2001
मोहम्मद शमी पाकिस्तान 1 2002
इरफ़ान पठान भारत 1 2006
मोईन अली इंग्लैड 1 2017
जसप्रीत बुमराह भारत 1 2019

1. वसीम अकरम –

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हैं, वसीम अकरम ऐसे चुनिन्दा गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 हैट्रिक विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज -वसीम अकरम  
  • टीम      – पाकिस्तान
  • हैट्रिक  – 2

वसीम अकरम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला हैट्रिक विकेट 4 अगस्त 1999 को श्रीलंका के खिलाफ एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान लिया था.

श्रीलंका के खिलाफ खेले इस मैच में वसीम अकरम ने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान उसके तीन बल्लेबाजो का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेते हुए अपने टेस्ट कैरियर का पहला हैट्रिक लिया था.

वसीम अकरम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा हैट्रिक विकेट श्रीलंका के ही खिलाफ एशियन टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले जो की बांग्लादेश के ढाका शहर में 12 मार्च 1999 को खेला गया था में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजो गुनावर्धने, वास, और जयवर्धने का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा हैट्रिक विकेट लिया था.

2. स्टुअर्ट ब्रॉड –

most hattrick wicket in test cricket

इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हैं, ब्रॉड का नाम भी उन चुनिन्दा गेंदबाजो में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 हैट्रिक विकेट लिए हैं.

  • गेंदबाज – स्टुअर्ट ब्रॉड
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • हैट्रिक  – 2

स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला हैट्रिक विकेट भारत के खिलाफ 29 जुलाई 2011 को नाटिंघम टेस्ट मैच के दौरान लिया था.

भारतीय टीम के साल 2011 में इंग्लैण्ड के दौरे में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच की भारत की पहली पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला हैट्रिक विकेट लिया था, इस हैट्रिक विकेट में ब्रॉड ने MS धोनी, हरभजन, और प्रवीण कुमार को अपना शिकार बनाया था.

ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा हैट्रिक विकेट श्रीलंका के खिलाफ 20 जून 2014 को लीड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टेस्ट मैच में लिया था.

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट सीरिज के दुसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम की पहली पारी के दौरान ब्रॉड ने श्रीलंका के तीन बल्लेबाजो कुमार संगाकारा, दिनेश चंडीमल और शमिन्दा एरंगा का विकेट तीन लगातार गेंदों में लेते हुए अपने टेस्ट कैरियर की अपनी दूसरी विकेट पूरी की थी.

3. शेन वार्न –

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले अगले गेंदबाज आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न हैं, वार्न ने साल 1994-95 के दौरान इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला और एकमात्र हैट्रिक विकेट  लिया था.

  • गेंदबाज – शेन वार्न
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • हैट्रिक  – 1

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 24 दिसम्बर 1994 को दुसरे टेस्ट मैच की इंग्लैण्ड के दूसरी पारी के दौरान वार्न ने लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लिया था.

वार्न की इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 295 रन से जीत लिया था.

4. अब्दुल रज्जाक –

pakistan ke all raundar abdul razzaw ke nam test cricket mein 1 hattrich wicket darz hain

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और आलराउंडर खिलाडी अब्दुल रज्जाक टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले चुनिन्दा गेंदबाजो में शामिल हैं.

  • गेंदबाज – अब्दुल रज्जाक
  • टीम      – पाकिस्तान
  • हैट्रिक  – 1

अब्दुल रज्जाक ने श्रीलंका के खिलाफ 21 जून 2000 को श्रीलंका के गाले क्रिकेट मैदान में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच के श्रीलंका के पहली पारी के दौरान रज्जाक ने श्रीलंका के तीन बल्लेबाजो का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की थी.

अब्दुल रज्जाक ने इस मैच में दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट लिए थे.

पाकिस्तान ने यह मैच पारी और 163 रन से जीता था.

5. ग्लेन मैक्ग्राथ –

glenn mcgrath have one hattrick wicket in test cricket

इस लिस्ट में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले अगले गेंदबाज आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्राथ हैं, मैक्ग्राथ ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2000 में हैट्रिक विकेट ली थी.

  • गेंदबाज – ग्लेन मैक्ग्राथ
  • टीम      – आस्ट्रेलिया
  • हैट्रिक  – 1

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच पर्थ क्रिकेट मैदान में 1 दिसंबर 2000 को खेले गए दुसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ के पहली पारी के दौरान मैक्ग्राथ ने वेस्टइंडीज़ के तीन बल्लेबाजो कैम्पबेल, लारा और सरवन का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की थी.

इस मैच में मैक्ग्राथ ने दोनों पारियों को मिलकर कुल 4 विकेट लिया था, आस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और 27 रनों से जीता था.

6. हरभजन सिंह –

harbhajan singh first indian bowler have hattrick wicket in test cricket

इस लिस्ट में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले अगले गेंदबाज भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, हरभजन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हैट्रिक विकेट साल 2001 में लिया था.

  • गेंदबाज – हरभजन सिंह
  • टीम      – भारत
  • हैट्रिक  – 1

आस्ट्रेलिया टीम के साल 2001 में भारत दौरे में टेस्ट सीरिज के दौरान कोलकाता में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई पारी के दूसरी पारी मे हरभजन सिंह ने हैट्रिक विकेट लेते हुए आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजो स्टीव वा, रिकी पोंटिंग, और एडम गिलक्रिस्ट का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली और एकमात्र हैट्रिक विकेट पूरी की थी.

इस टेस्ट मैच में हरभजन सिंह ने कुल 13 विकेट लिए थे जिसमे पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में हैट्रिक सहित 6 विकेट लिए थे.

भारत ने यह मैच आस्ट्रेलिया से 171 रन से जीत लिया था.

7. मोहम्मद शमी –

pakistan ke tej gendbaj mohmmad sami ne test cricket mein ek baar hattrick wicket liya hain

इस लिस्ट में हैट्रिक विकेट लेने वाले अगले गेंदबाज पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, शमी ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2002 में लाहौर टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट मैच में हैट्रिक विकेट लिया था.

  • गेंदबाज – मोहम्मद शमी
  • टीम      – पाकिस्तान
  • हैट्रिक  – 1

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 6 मार्च 2002 को खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान श्रीलंका के तीन बल्लेबाजो बुधिका, जोयसा और मुरलीधरन का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की थी.

इस पुरे टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने कुल 5 विकेट लिया था जिनमे पहली पारी में हैट्रिक सहित 4 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट लिया था.

पाकिस्तान को इस मैच में श्रीलंका के हाथो हार का सामना करना पड़ा था.

8. इरफ़ान पठान –

indian bowler irfan pathan have hattrick wicket in test cricket against pakisan

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले अगले गेंदबाज भारत के तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान हैं, पठान ने साल 2006 में पाकिस्तान के लाहौर मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हैट्रिक विकेट ली थी.

  • गेंदबाज – इरफ़ान पठान
  • टीम      – भारत
  • हैट्रिक  – 1

साल 2005-06 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के दौरान खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पहली पारी पारी के दौरान इरफ़ान पठान ने पहले ही ओवर के अंतिम तीन गेंदों में हैट्रिक विकेट लेते हुए पाकिस्तान के टॉप के तीनो बल्लेबाजो सलमान बट, युनिस खान और मोहम्मद युसूफ का विकेट लेने हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की थी.

इस टेस्ट मैच में इरफ़ान पठान ने पहली पारी में हैट्रिक सहित 5 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट लेते हुए कुल 6 विकेट लिए थे.

इरफ़ान पठान के हैट्रिक विकेट बावजूद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

टेस्ट क्रिकेट में अबतक भारत के तीन ही गेंदबाजो ने हैट्रिक विकेट लिए हैं.

9. मोईन अली –

moin ali have one hattrick wicket in test cricket against south africa team

इंग्लैण्ड के स्पिन गेंदबाज और आलराउंडर मोईन अली का नाम भी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में शामिल हैं. 

  • गेंदबाज – मोईन अली
  • टीम      – इंग्लैण्ड
  • हैट्रिक  – 1

इंग्लैण्ड के इस स्पिन गेंदबाज ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड में साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिया है.

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजो डीन एल्गर, कगिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेकर हैट्रिक विकेट पूरी की थी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच को इंग्लैण्ड ने 239 रन से जीत लिया था.

10. जसप्रीत बुमराह –

indian fast bowler jasprit bumraah have one hattrick wicket in test match against west indies team

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले अगले गेंदबाज भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, बुमराह ने यह हैट्रिक विकेट वेस्टइंडीज़ के खिलाफ साल 2019 में भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे के दौरान लिया था.

  • गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह 
  • टीम      – भारत
  • हैट्रिक  – 1

30 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ टीम के पहली पारी के दौरान बुमराह ने वेस्टइंडीज़ के तीन बल्लेबाजो ब्रावो, ब्रुक्स और रोस्टन चेस का विकेट लगातार तीन गेंदों में लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी हैट्रिक विकेट पूरी की थी.

इस टेस्ट मैच में बुमराह ने वेस्टइंडीज़ टीम की पहली पारी में हैट्रिक सहित कुल 6 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट लेकर कुल 7 विकेट लिए थे.

भारत ने इस मैच को 257 रनों से जीता था.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं (test cricket mein hattrick lene wale gendbaj)

  • वसीम अकरम     – 2
  • स्टुअर्ट ब्रॉड         – 2
  • शेन वार्न             – 1
  • अब्दुल रज्जाक    – 1
  • ग्लेन मैक्ग्राथ      – 1
  • हरभजन सिंह    – 1
  • मोहम्मद शमी    – 1
  • इरफ़ान पठान   – 1
  • मोईन अली       – 1
  • जसप्रीत बुमराह – 1

सवाल-जवाब (FAQ) –

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन थे?

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह हैं, हरभजन सिंह ने साल 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में हैट्रिक ली थी इस हैट्रिक में हरभजन ने आस्ट्रेलिया के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजो स्टीव वा, रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट का विकेट लिये थे.

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज कौन हैं?

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक विकेट साल 1879 में लिया गया था, जब आस्ट्रेलिया के गेंदबाज फ्रेडरिस्क स्पोफ़फोर्थ ने इंग्लैण्ड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए इंग्लैण्ड के तीन बल्लेबाजो का विकेट लगातार तीन गेंदों में लिया था, यह क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में लिया गया पहला हैट्रिक विकेट था.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।