टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी टॉप 10 लिस्ट | Test Cricket mein sabse badi opening sajhedari

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में बल्लेबाजो द्वारा कई साझेदारियां रची गई हैं इनमे से कुछ साझेदारी ऐसी होती हैं जो एक रिकार्ड बन जाती हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी(Test Cricket mein sabse badi opening sajhedari) किन बल्लेबाजो ने बनाई हैं –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी(Test Cricket mein sabse badi opening sajhedari)

ओपनर बल्लेबाज टीम साझेदारी
नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका 415 रन
वीनू मांकड़ और पंकज रॉय भारत 413 रन
वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ भारत 410 रन
ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस न्यूजीलैंड 387 रन
बिल लावरी और बॉब सिम्पसन आस्ट्रेलिया 382 रन
ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका 368 रन
लिओनार्ड हटन और काइरिल वाशब्रूक इंग्लैण्ड 359 रन
ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका 338 रन
मर्वन अटापट्टू और सनत जयसूर्या श्रीलंका 335 रन
ज्योफ मार्श और मार्क टेलर आस्ट्रेलिया 329 रन

1. नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 418 रनों की हैं

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाने वाली जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के ओपनर  नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ की जोड़ी हैं.

नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ की जोड़ी ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाते हुए 415 रनों की साझेदारी की थी.

  • साझेदारी – 415 रन
  • जोड़ी      – मैकेंजी और स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच साल 2008 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उसके ओपनर बल्लेबाजो नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ की जोडी ने अपने टीम को शानदार शुरुवात दिलाते हुए 415 रन की साझेदारी की थी.

इस साझेदारी में दोनों ही ओपनर बल्लेबाजो ने दोहरा शतक जड़ा था,  नील मैकेंजी ने 388 गेंदों का सामना करते हुए 226 रन और ग्रीम स्मिथ ने 277 गेंदों में 232 रन की पारी खेली थी.

इन दोनों बल्लेबाजो की इस बेहतरीन पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच पारी और 205 रन के अंतर से जीत लिया था.

2. वीनू मांकड़ और पंकज रॉय –

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 415 रन की हैं

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी और टेस्ट क्रिकेट में निभाई गई दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भारत के ओपनर बल्लेबाजो वीनू मांकड़ और पंकज रॉय के बीच की 413 रन की साझेदारी हैं.

  • साझेदारी – 413 रन
  • जोड़ी      – मांकड़ और पंकज रॉय

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई में 6 जून 1956 को खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी.

इस मैच में भारतीय ओपनर्स वीनू मांकड़ और पंकज रॉय की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाते हुए 413 रन की साझेदारी रच डाली थी.

इस साझेदारी में वीनू मांकड़ ने दोहरा शतक जड़ते हुए 231 रन और पंकज रॉय ने 173 रन बनाये थे, इन दोनों ही बल्लेबाजो के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह मैच पारी और 109 रन के अंतर से जीता था.

3. वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ –

2nd biggest partnership in test cricket for indian team

टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भारतीय ओपनर बल्लेबाजो वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के बीच की 410 रनों की साझेदारी हैं, सहवाग और द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2006 में यह साझेदारी निभाई थी.

  • साझेदारी – 410 रन
  • जोड़ी      – सहवाग और द्रविड़

13 जनवरी 2006 को लाहौर में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाजो वीरेन्द्र सहवाग और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाते हुए 410 रनों की साझेदारी निभाई थी.

इस साझेदारी में सहवाग ने दोहरा शतक जड़ते हुए 247 गेंदों में 254 रन और द्रविड़ ने 233 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाये थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच का यह मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ था.

4. ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस –

 

टेस्ट क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी 387 रनों की हैं जिसे न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजो ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस ने साल 1972 में निभाई थी.

  • साझेदारी – 387 रन
  • जोड़ी      – ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजो ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस की जोड़ी ने 387 रनों की इस साझेदारी को 6 अप्रैल 1972 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मैच में निभाया था.

इस मैच में ग्लेन टर्नर ने दोहरा शतक जड़ते हुए 759 गेंदों का सामना करते हुए 259 रन और टेरी जार्विस ने 555 गेंदों का सामना करते हुए 182 रन रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी.

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच का यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.

5. बिल लावरी और बॉब सिम्पसन –

 

टेस्ट क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाजो द्वारा निभाई गई पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी आस्ट्रेलिया टीम के ओपनर्स बिल लावरी और बॉब सिम्पसन के बीच की 382 रन की साझेदारी हैं.

  • साझेदारी – 382 रन
  • जोड़ी      – बिल लावरी और सिम्पसन

बिल लावरी और बॉब सिम्पसन की इस जोड़ी ने आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच 5 मई 1965 को खेले गए मैच में अपनी टीम आस्ट्रेलिया को जबरदस्त शुरुवात दिलाते हुए 382 रन की साझेदारी की थी.

इस साझेदारी में आस्ट्रेलिया के दोनों ही ओपनर बल्लेबाजो ने शतक जडा था, बिल लावरी ने इस मैच में 210 रन और बॉब सिम्पसन ने 201 रन बनाये थे.

6. ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स –

south africa ki test cricket mein sabse badi openning sajhedari

इस लिस्ट में छठी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी दक्षिण अफ्रीकी टीम के ओपनर बल्लेबाजो ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स के बीच की 368 रन की साझेदारी हैं.

  • साझेदारी – 368 रन
  • जोड़ी      – स्मिथ और गिब्स

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में 2 जनवरी 2003 को खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर्स ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट की छठी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए 368 रन की साझेदारी की थी.

इस साझेदारी में ग्रीम स्मिथ ने 216 गेंदों में 151 रन और हर्शल गिब्स ने 240 गेंदों में 228 रन बनाये थे.

दक्षिण अफ्रीका ने अपने दोनों ओपनर बल्लेबाजो ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स की इस पार्टनरशिप की मदद से यह मैच पारी और 142 रन के अंतर से जीत लिया था.

इस मैच में हर्शल गिब्स को उनकी शानदार दोहरा शतक बनाने के लिए मैंन ऑफ़ द मैच दिया गया था.

7. लिओनार्ड हटन और काइरिल वाशब्रूक –

 

इस लिस्ट में सातवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी इंग्लैण्ड टीम के लिओनार्ड हटन और काइरिल वाशब्रूक के बीच रची गई हैं.

  • साझेदारी – 359 रन
  • जोड़ी      – लिओनार्ड हटन और वाशब्रूक

लिओनार्ड हटन और काइरिल वाशब्रूक की ओपनिंग जोड़ी ने साल 1948 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की सातवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए 359 रन की साझेदारी की थी.

27 दिसम्बर 1948 को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग मैदान में खेले गए इस मैच में इंग्लैण्ड के ओपनर्स बल्लेबाज लिओनार्ड हटन और काइरिल वाशब्रूक की जोड़ी ने इंग्लैण्ड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए 359 रन जोड़े थे.

इस पारी के दौरान लिओनार्ड हटन ने 158 रन और काइरिल वाशब्रूक ने 195 रन बनाये थे.

इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया यह मैच ड्रा पे ख़त्म हुआ था.

8. ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स –

south africa ki test cricket mein dusri sabse badi openning sajhedari

इस लिस्ट में आठवी सबसे बड़ी साझेदारी ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के ये दोनों ही ओपनर बल्लेबाजो ने इंग्लैण्ड के खिलाफ साल 2003 में टेस्ट क्रिकेट की आठवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए 338 रन की साझेदारी की थी.

  • साझेदारी – 338 रन
  • जोड़ी      – स्मिथ और गिब्स

24 जुलाई 2003 को इंग्लैण्ड के बर्मिंघम शहर में खेले गए इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाजो ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स ने अपनी टीम को शानदार शुरुवात दिलाते हुए 338 रन की साझेदारी निभाई थी.

इस साझेदारी में ग्रीम स्मिथ ने दोहरा शतक जड़ते हुए 373 गेंदों में 277 रन और हर्शल गिब्स ने 236 गेंदों में 179 रन की तेज पारी खेली थी.

इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच टेस्ट क्रिकेट के पांचवे दिन ड्रा पे समाप्त हुआ था.

ग्रीम स्मिथ को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया था.

9. मर्वन अटापट्टू और सनत जयसूर्या –

srilanka ki test cricket mein sabse badi openning sajhedfari 335 run ki hain

इस लिस्ट में नव्वी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजो मर्वन अटापट्टू और सनत जयसूर्या के बीच की 335 रनों की साझेदारी हैं.

  • साझेदारी – 335 रन
  • जोड़ी      – अटापट्टू और जयसूर्या

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 28 जून 2000 को श्रीलंका के केन्डी शहर में खेले गए

इस टेस्ट मैच में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजो मर्वन अटापट्टू और सनत जयसूर्या की जोड़ी ने श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए 335 रन की साझेदारी निभाई थी.

इस पारी में मर्वन अटापट्टू ने दोहरा शतक जड़ते हुए 457 गेंदों में 207 रन और सनत जयसूर्या ने 358 गेंदों में 188 रन बनाये थे.

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए यह मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.

10. ज्योफ मार्श और मार्क टेलर –

 

टेस्ट क्रिकेट की दशवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी आस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाजो ज्योफ मार्श और मार्क टेलर के बीच रची गई हैं.

  • साझेदारी – 338 रन
  • जोड़ी      – मार्श और मार्क टेलर

ज्योफ मार्श और मार्क टेलर की जोड़ी ने इंग्लैण्ड के खिलाफ 1989 में 329 रन की साझेदारी निभाते हुए टेस्ट की दशवी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी.

आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच 10 अगस्त 1989 को इंग्लैण्ड के नाटिंघम शहर में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी.

इस मैच में आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजो ज्योफ मार्श और मार्क टेलर ने अपने टीम को मजबूत शुरुवात दिलाते हुए  329 रन की साझेदारी निभाई थी.

इस पारी के दौरान ज्योफ मार्श 382 गेंदों में 138 रन और मार्क टेलर 461 गेंदों में 219 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया ने इन दोनों ही ओपनर बल्लेबाजो के इस साझेदारी की बदौलत यह मैच पारी और 180 रन के अंतर से मैच जीत लिया था.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी (Test Cricket mein sabse badi opening sajhedari)

  • नील मैकेंजी और ग्रीम स्मिथ      – 415 रन
  • वीनू मांकड़ और पंकज रॉय      – 413 रन
  • वीरेन्द्र सहवाग और द्रविड़        – 410 रन
  • ग्लेन टर्नर और टेरी जार्विस       – 387 रन
  • बिल लावरी और बॉब सिम्पसन – 382 रन
  • ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स     – 368 रन
  • लिओनार्ड हटन और वाशब्रूक – 359 रन
  • ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स    – 338 रन
  • मर्वन अटापट्टू और जयसूर्या  – 335 रन
  • ज्योफ मार्श और मार्क टेलर    – 329 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

क्रिकेट टेस्ट मैच में 1 दिन में अधिकतम कितने ओवर फेंके जाते हैं?

टेस्ट क्रिकेट में 5 दिन का खेल होता हैं जिसमे दोनो ही टीम को दो-दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलता हैं, इस दौरान टेस्ट मैच के इन 5 दिन में प्रत्येक दिन अधिकतम 90 ओवर का खेल होता हैं, इस प्रकार एक टेस्ट मैच में कुल 450 ओवर फेंके जाते हैं.

ओपनिंग पार्टनरशीप क्या हैं?

क्रिकेट में कई तरह की पार्टनरशीप निभाई जाती हैं जिनमे से एक हैं ओपनिंग पार्टनरशीप, ओपनिंग पार्टनरशीप उसे कहा जाता हैं जिसमे किसी भी टीम के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाज ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए जीतने रनों की साझेदारी करते हैं उसे ओपनिंग पार्टनरशीप कहा जाता हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।