टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 जोड़ी | test cricket mein sabse badi sajhedari

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में हमने कई बड़ी साझेदारिया बनती देखी हैं लेकिन कुछ साझेदारी ऐसी होती हैं जो एक रिकार्ड बना जाती हैं आज इस आर्टिकल में जानेंगे टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 जोड़ी (test cricket mein sabse badi sajhedari ) के बारे में –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 जोड़ी (test cricket mein sabse badi sajhedari )

जोड़ी टीम साझेदारी
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने श्रीलंका 624 रन
सनत जयसूर्या और रोशन महानामा श्रीलंका 576 रन
आंद्रे जोन्स और मार्टिन क्रो न्यूजीलैंड 467 रन
बिल पोंसफोर्ड और डोनाल्ड ब्रेडमेन आस्ट्रेलिया 451 रन
मुदस्सर नज़र और जावेंद मियांदाद पाकिस्तान 451 रन
एडम वोग्स और शान मार्श आस्ट्रेलिया 449 रन
कोनरेड हंट और गैरी सोबर्स वेस्टइंडीज़ 446 रन
मर्वन अटापट्टू और कुमार संगाकारा श्रीलंका 438 रन
महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा श्रीलंका 437 रन
जैक्स रुडोल्फ और बोएटा डीप्पेंनर दक्षिण अफ्रीका 429* रन

1. कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली पहली जोड़ी श्रीलंका टीम के बल्लेबाजो कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के बीच की 624 रन की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – संगाकारा और जयवर्धने
  • साझेदारी – 624 रन

कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने 624 रन की यह साझेदारी दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 27 जुलाई 2006 को कोलम्बो क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में बनाई थी.

इस पारी में कुमार संगाकारा ने दोहरा शतक जड़ते हुए 457 गेंदों का सामना कर 35 चौके लगाते हुए 287 रन बनाये थे वही महेला जयवर्धने ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बेस्ट पारी खेली थी.

महेला जयवर्धने ने इस पारी में तिहरा शतक जड़ते हुए 572 गेंदों का सामना करते हुए 374 रन बनाये थे अपनी इस पारी के दौरान जयवर्धने ने 43 चौके और 1 छक्के जड़े थे.

2. सनत जयसूर्या और रोशन महानामा –

sanat jaysurya and roshan mahanama make 2nd biggest partnersheep in test cricket 576 runs

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली दूसरी जोड़ी श्रीलंका टीम से ही हैं, सनत जयसूर्या और रोशन महानामा की जोड़ी ने साल 1997 में भारत के खिलाफ 576 रन की साझेदारी  की थी.

  • जोड़ी – जयसूर्या और रोशन महानामा
  • साझेदारी – 576 रन

2 अगस्त 1997 को भारत और श्रीलंका के बीच कोलम्बो क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में सनत जयसूर्या और रोशन महानामा की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनाते हुए 576 रनों की साझेदारी निभाई थी.

इस पारी में सनत जयसूर्या ने तिहरा शतक जड़ते हुए 578 गेंदों में 36 चौके और 2 छक्के की मदद से 340 रन की पारी खेली थी वही रोशन महानाम ने भी शानदार बल्लेबाजी कर 561 गेंदों में 27 चौके लगाते हुए 225 रन बनाये थे.

सनत जयसूर्या और रोशन महानामा के बीच की इस 576 रन की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए अपने पहली पारी में 952 रन बनाये थे.

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.

3. आंद्रे जोन्स और मार्टिन क्रो –

टेस्ट क्रिकेट में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाली जोड़ी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजो आंद्रे जोन्स और मार्टिन क्रो की जोड़ी हैं, आंद्रे जोन्स और मार्टिन क्रो ने साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट मैच में 467 रन की साझेदारी की थी.

  • जोड़ी – आंद्रे जोन्स और मार्टिन क्रो
  • साझेदारी – 467 रन

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 31 जनवरी 1991 को को खेले गए टेस्ट मैच में आंद्रे जोन्स और मार्टिन क्रो की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट की साझेदारी में 467 रन जोड़े थे.

इस पारी में आंद्रे जोन्स ने 454 गेंदों में 15 चौके लगाते हुए 186 रन और मार्टिन क्रो ने 523 गेंदों में 29 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 299 रन की पारी खेली थी.

4. बिल पोंसफोर्ड और डोनाल्ड ब्रेडमेन –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी

इस लिस्ट की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो बिल पोंसफोर्ड और डोनाल्ड ब्रेडमेन के बीच की 451 रन की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – बिल पोंसफोर्ड और ब्रेडमेन
  • साझेदारी – 451 रन

18 अगस्त 1934 को आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच द ओवल क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में बिल पोंसफोर्ड और डोनाल्ड ब्रेडमेन की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए दुसरे विकेट की साझेदारी करते हुए 451 रन जोड़े थे.

इस पारी के दौरान बिल पोंसफोर्ड ने दोहरा शतक बनाते हुए 422 गेंदों का सामना कर 27 चौके की मदद से 266 रन और डोनाल्ड ब्रेडमेन ने भी दोहरा शतक बनाते हुए 271 गेंदों में 32 चौके और 1 छक्के जड़ते हुए 244 रन बनाये थे.

आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने इस मैच को  562 रन से जीत लिया था.

5. मुदस्सर नज़र और जावेंद मियांदाद –

pakistani ballebaj javed miyandad and mudassar nazar make 5th biggest partnersheep in test cricket

इस लिस्ट की पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी पाकिस्तान के बल्लेबाजो मुदस्सर नज़र और जावेंद मियांदाद के बीच भारत के खिलाफ साल 1983 में की गई 451 रन की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – मुदस्सर नज़र और मियांदाद
  • साझेदारी – 451 रन

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 जनवरी 1983 को हैदराबाद में खेले गये टेस्ट मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजो मुदस्सर नज़र और जावेंद मियांदाद की जोड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट की साझेदारी में 451 रन जोड़े थे.

इस पारी में मुदस्सर नज़र ने 444 गेंद खेलते हुए 231 रन बनाये थे और अपनी इस दोहरा शतकीय पारी में मुदस्सर नज़र ने 21 चौके और 1 छक्के मारे थे.

वही जावेंद मियांदाद ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 460 गेंदों में 19 चौके और 1 छक्के जड़ते हुए 260 रन की पारी खेली थी.

पाकिस्तान यह मैच पारी और 119 रन से जीत गया था.

6. एडम वोग्स और शान मार्श –

adam voges and shaun marsh make six biggenst partnership in test cricket

इस लिस्ट की छठी सबसे बड़ी साझेदारी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो एडम वोग्स और शान मार्श के बीच की गई 449 रन की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – एडम वोग्स और शान मार्श
  • साझेदारी – 438 रन

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच 10 दिसम्बर 2015 को होबार्ट क्रिकेट मैदान में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एडम वोग्स और शान मार्श ने चौथे विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी की थी.

आस्ट्रेलिया की इस पारी में एडम वोग्स ने 285 गेंदों का सामना करते हुए 269 रन की नाबाद पारी खेली थी इस दौरान वोग्स ने 33 चौके जड़े थे वही शॉन मार्श ने 266 गेंदों में 182 रन की पारी खेली थी मार्श ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्के मारे थे.

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच को आस्ट्रेलिया ने पारी और 212 रन से जीत लिया था.

7. कोनरेड हंट और गैरी सोबर्स –

इस लिस्ट की सातवी सबसे बड़ी साझेदारी वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजो कोनरेड हंट और गैरी सोबर्स द्वारा निभाई गई 446 रन की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – कोनरेड हंट और गैरी सोबर्स
  • साझेदारी – 446 रन

26 फ़रवरी 1958 को वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच किंग्स्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजो कोनरेड हंट और गैरी सोबर्स की जोड़ी ने वेस्टइंडीज़ के पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दुसरे विकेट के लिए 446 रन की साझेदारी की थी.

इस टेस्ट पारी के दौरान ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे कोनरेड हंट ने 28 चौके और 1 छक्के जड़ते हुए 260 रन की दोहरा शतकीय पारी खेली थी वही गैरी सोबर्स ने शानदार तिहरा शतक बनाते हुए 365 रन की नाबाद पारी खेली थी.

वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच को वेस्टइंडीज़ ने पारी और 174 रनों से जीत लिया था.

8. मर्वन अटापट्टू और कुमार संगाकारा –

marvan attapattu and kumar sangakara make 438 runs partnership in test cricket

टेस्ट क्रिकेट की आठवी सबसे बड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजो मर्वन अटापट्टू और कुमार संगाकारा के बीच हुई 438 रन की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – अटापट्टू और संगाकारा
  • साझेदारी – 438 रन

मर्वन अटापट्टू और कुमार संगाकारा की इस जोड़ी ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 14 मई 2004 को खेले गए बुलवायो टेस्ट मैच में श्रीलंका के पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट की आठवी सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए दुसरे विकेट के लिए 438 रन की साझेदारी की थी.

इस पारी में मर्वन अटापट्टू ने 324 गेंदों का सामना करते हुए 36 चौके और 1 छक्के की मदद से 249 रन और कुमार संगाकारा ने 365 गेंदों में 36 चौके और 2 छक्को की मदद से 270 रन बनाये थे.

श्रीलंका ने इस टेस्ट मैच को पारी और 254 रनों से जीता था.

9. महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा –

mahela jaywardhane and thilan samarveera make 9th biggest partnersheep in test cricket 437 runs

इस लिस्ट की नव्वी सबसे बड़ी साझेदारी श्रीलंका के बल्लेबाजो महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा के बीच रची गई 437 रनों की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – जयवर्धने और थिलन समरवीरा
  • साझेदारी – 437 रन

21 फ़रवरी 2009 को  श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए कराची टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम के पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करने उतरे महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा की जोड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 437 रन की साझेदारी की थी.

इस साझेदारी में श्रीलंका के दोनों बल्लेबाजो ने दोहरा शतक जड़ते हुए महेला जयवर्धने ने 424 गेंदों में 32 चौके की मदद से 240 रन और थिलन समरवीरा ने 318 गेंदों में 31 चौको की मदद से 231 रन बनाये थे.

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.

10. जैक्स रुडोल्फ और बोएटा डीप्पेंनर –

इस लिस्ट की टेस्ट क्रिकेट में निभाई गई दशवी सबसे बड़ी साझेदारी दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजो जैक्स रुडोल्फ और बोएटा डीप्पेंनर के बीच की 429 रन की साझेदारी हैं.

  • जोड़ी – रुडोल्फ और  डीप्पेंनर
  • साझेदारी – 429 रन

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 24 अप्रैल 2003 को चटोग्राम मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे जैक्स रुडोल्फ और बोएटा डीप्पेंनर की जोड़ी ने बल्लेबाजी कर तीसरे विकेट के लिए 429 रन की नाबाद साझेदारी निभाई थी.

दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों बल्लेबाजो ने अपने इस पारी  के दौरान जैक्स रुडोल्फ ने 383 गेंदों का सामना करते हुए 29 चौको और 2 छक्को की मदद से नाबाद 222 रन और बोएटा डीप्पेंनर ने 369 गेंदों में 25 चौके और 2 छक्को की मदद से नाबाद 177 रन बनाये थे.

दक्षिण अफ्रीका ने इस टेस्ट मैच को पारी और 60 रन से जीत लिया था.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 जोड़ी (test cricket mein sabse badi sajhedari )

  •  संगाकारा और जयवर्धने         – 624 रन
  • जयसूर्या और रोशन महानामा – 576 रन
  • आंद्रे जोन्स और मार्टिन क्रो     – 467 रन
  • बिल पोंसफोर्ड और ब्रेडमेन     – 451 रन
  • मुदस्सर नज़र और  मियांदाद – 451 रन
  • वोग्स और शान मार्श             – 449 रन
  • कोनरेड हंट और गैरी सोबर्स  – 446 रन
  • अटापट्टू और संगाकारा       – 438 रन
  • हेला जयवर्धने और समरवीरा – 437 रन
  • जैक्स रुडोल्फ और डीप्पेंनर  – 429* रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबी साझेदारी कौन सी हैं?

टेस्ट क्रिकेट की सबसे लंबी साझेदारी श्रीलंका टीम के बल्लेबाजो कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के बीच की 624 रनों की साझेदारी हैं, संगाकारा और जयवर्धने ने यह साझेदारी दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ 2006 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बनाई थी, इस पारी के दौरान जयवर्धने ने अपना टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेस्ट पारी खेलते हुए 374 रन बनाये थे वही संगाकारा ने भी दोहरा शतक जड़ते हुए 287 रन की पारी खेली थी.

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन कौन सी टीम ने बनाये हैं?

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंका की टीम ने साल 1997 में भारत के खिलाफ खेले गए कोलम्बो टेस्ट मैच में 952 रन बनाये थे इसी पारी के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाजो सनत जयसूर्या और रोशन महानामा ने टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाते हुए 576 रन की साझेदारी निभाई थी.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।