टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी कौन है | test cricket mein sabse jyada run out hone wala khiladi

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में रन आउट होना किसी दुर्घटना से कम नही होता, बल्लेबाज रन शार्ट चुराने के चक्कर में कभी कभी रन आउट हो जाते हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी कौन हैं (test cricket mein sabse jyada run out hone wala khiladi)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी कौन हैं (test cricket mein sabse jyada run out hone wala khiladi)

खिलाडी टीम रन आउट
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 15
राहुल द्रविड़ भारत 13
मैथ्यू हेडन आस्ट्रेलिया 12
एलन बार्डर आस्ट्रेलिया 12
थिलन समरवीरा श्रीलंका 11
सचिन तेंदुलकर भारत 9
महेला जयवर्धने श्रीलंका 7
मर्वन अटापट्टू श्रीलंका 7
मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत 7
इंजमाम उल हक पाकिस्तान 6

1. रिकी पोंटिंग –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं, पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में कुल 15 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाडी    – रिकी पोंटिंग
  • टीम          – आस्ट्रेलिया
  • रन आउट – 15 

आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 287 पारियों में बल्लेबाजी की हैं इस दौरान पोंटिंग 15 पारियों में रन आउट हुए हैं.

आस्ट्रेलिया के इस आलटाइम महान बल्लेबाज रहे पोंटिंग ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 168 टेस्ट मैच खेले हैं और 287 पारियों में 51.85 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 13378 रन बनाये हैं.

रिकी पोंटिंग ने इस दौरान टेस्ट में 41 शतक और 62 अर्धशतक बनाये हैं, पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.

2. राहुल द्रविड़ –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी में दुसरे नंबर पर भारत के द वाल कहलाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं, भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 13 बार रन आउट हो चूके हैं.

  • खिलाडी    – राहुल द्रविड़
  • टीम          – भारत
  • रन आउट – 13

द्रविड़ ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 164 मैच खेले हैं और 286 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.31 की औसत से कुल 13288 रन बनाये हैं.

द्रविड़ के नाम टेस्ट में 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज हैं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में द्रविड़ चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं.

3. मैथ्यू हेडन –

most time run out in test cricket

आस्ट्रेलिया के पूर्व बाये हाथ के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपने टेस्ट कैरियर में कुल 12 बार रन आउट हुए हैं और वे इस मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.

  • खिलाडी    – मैथ्यू हेडन
  • टीम          – आस्ट्रेलिया
  • रन आउट – 12

आस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेलने वाले हेडन ने टेस्ट की 184 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और इस दौरान 50.73 की औसत से रन बनाते हुए कुल 86.25 रन बनाये हैं.

हेडन ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 30 शतक और 29 अर्धशतक बनाये हैं.

4. एलन बार्डर –

allen border 2nd batsman for 10000 run complet in test cricket

इस लिस्ट में चौथे खिलाडी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलन बार्डर हैं, टेस्ट क्रिकेट में  एलन बार्डर 12 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाडी    – एलन बार्डर
  • टीम          – आस्ट्रेलिया
  • रन आउट – 12

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले दुनिया के दुसरे बल्लेबाज एलन बार्डर ने अपने टेस्ट जीवन में कुल 156 मैच खेले हैं जिनमे से 265 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए एलन बार्डर ने 50.56 की औसत से कुल 11174 रन बनाये हैं.

एलन बार्डर ने अपने टेस्ट कैरियर में 27 शतक और 63 अर्धशतक बनाये हैं.

5. थिलन समरवीरा –

most run out in test cricket for srilankans

श्रीलंकाई बल्लेबाज थिलन समरवीरा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज हैं, समरवीरा टेस्ट क्रिकेट में कुल 11 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाडी    – थिलन समरवीरा
  • टीम          – श्रीलंका
  • रन आउट – 11

श्रीलंका के इस पूर्व बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए खेलते हुए कुल 81 मैच खेले है और इस दौरान 132 पारियों में बल्लेबाजी करके 48.76 की औसत से कुल 5462 रन बनाये हैं.

समरवीरा ने टेस्ट में 132 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 शतक और 30 अर्धशतक बनाये हैं.

6. सचिन तेंदुलकर –

sachin tendulkar test cricket me kul 9 bar run out huye hain

इस लिस्ट में छठे खिलाडी भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में कुल 9 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाडी    – सचिन तेंदुलकर
  • टीम          – भारत
  • रन आउट – 9 

विश्व क्रिकेट में आलटाइम सबके बेस्ट बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल रिकार्ड 200 मैच खेले हैं और इस दौरान 329 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.78 की औसत से कुल 15921 रन बनाये हैं.

तेंदुलकर ने अपने टेस्ट कैरियर में सबसे अधिक कुल 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाये हैं.

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, शतक और अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

7. महेला जयवर्धने –

2nd player most run out in all formate cricket

इस लिस्ट में सातवे बल्लेबाज श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 बार रन आउट हुए हैं इस के अलावा जयवर्धने क्रिकेट के तीनो प्रारूपो में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले दुनिया के दुसरे खिलाडी हैं.

  • खिलाडी    – महेला जयवर्धने
  • टीम          – श्रीलंका
  • रन आउट – 7

श्रीलंका के इस दाये हाथ के बल्लेबाज जयवर्धने ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 149 मैच खेले हैं और 252 पारियों ने 49.84 की औसत से कुल 11814 रन बनाये हैं.

जयवर्धने के टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज हैं.

8. मर्वन अटापट्टू –

srilanka ke ballebaj marvan atapattu test cricket me kul 7 bar run out huye hain

इस लिस्ट में आठवे खिलाडी श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू हैं, अटापट्टू टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 बार रन आउट हुए हैं और वे क्रिकेट के सभी प्रारूपो में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले दुनिया के तीसरे खिलाडी हैं.

  • खिलाडी    – मर्वन अटापट्टू
  • टीम          – श्रीलंका
  • रन आउट – 7

मर्वन अटापट्टू श्रीलंका के दाये हाथ के बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने अपने टेस्ट जीवन में कुल 90 मैच खेले है जिनमे 156 पारियों में 39.02 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 5502 रन बनाये हैं.

अटापट्टू ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 16 शतक और 17 अर्धशतक बनाये हैं.

9. मोहम्मद अजहरुद्दीन –

bhartiya ballebaj mohmmad azharuddin test cricket me kul 7 bar run out huye hain

इस लिस्ट में नव्वे खिलाडी भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, अजहरुद्दीन टेस्ट क्रिकेट में कु 7 बार रन आउट हुए हैं.

  • खिलाडी    – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • टीम          – भारत
  • रन आउट – 7

दाये हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने अपने टेस्ट कैरियर में 147 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और इस दौरान 7 पारियों में रन आउट के रूप में अपना विकेट खोया हैं.

अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम से खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 99 मैच खेले हैं और 147 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45.03 की औसत से कुल 6215 रन बनाये हैं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 22 शतक और 21 अर्धशतक बनाये हैं.

10. इंजमाम उल हक –

most rum out pakistani players in test cricket, inzmam ul haq sabse jyada run out hone wale duniya ke chauthe ballebaj hain

इस लिस्ट में दशवे खिलाडी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रहे इंजमाम उल हक हैं, इंजमाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 बार रन आउट हुए हैं, इंजमाम क्रिकेट के तीनो प्रारूपो में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले दुनिया के चौथे खिलाडी हैं.

  • खिलाडी    – इंजमाम उल हक
  • टीम          – पाकिस्तान
  • रन आउट – 6

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 120 मैच खेले हैं और 200 पारियों में 49.60 की औसत से कुल 8830 रन बनाये हैं.

इंजमाम ने टेस्ट में कुल 25 शतक औ 46 अर्धशतक बनाये हैं.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाड़ी कौन हैं (test cricket mein sabse jyada run out hone wala khiladi)

  • रिकी पोंटिंग         – 15 बार
  • राहुल द्रविड़        – 13 बार
  • मैथ्यू हेडन           – 12 बार
  • एलन बार्डर         – 12 बार
  • थिलन समरवीरा  – 11 बार
  • सचिन तेंदुलकर  – 9 बार
  • महेला जयवर्धने  – 7 बार
  • मर्वन अटापट्टू  – 7 बार
  • अजहरुद्दीन       – 7 बार
  • इंजमाम उल हक – 6 बार

सवाल-जवाब (FAQ)

सबसे ज्यादा रन आउट कौन हुआ हैं?

क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाडी राहुल द्रविड़ हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाला खिलाडी आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, आस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज टेस्ट में कुल 15 बार रन आउट हुए हैं, पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में कुल 287 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं जिनमे से 15 बार वो रन आउट हुए हैं.

इंजमाम उल हक कुल कितने बार रन आउट हुए थे?

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान इंजमाम उल हक क्रिकेट में कुल 46 बार रन आउट हुए हैं जिनमे 40 बार वनडे क्रिकेट में और 6 बार टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुए हैं, सबसे ज्यादा रन आउट होने के मामले में इंजमाम चौथे नंबर के खिलाडी हैं, वही टेस्ट क्रिकेट में इंजमाम सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले दुनिया के 10वे बल्लेबाज हैं.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।