टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | test cricket mein sabse tej dohra shatak

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा हैं, लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हुए जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करके टेस्ट क्रिकेट में  दोहरा शतक बनाये हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket mein sabse tej dohra shatak) के बारे में –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket mein sabse tej dohra shatak)

बल्लेबाज टीम दोहरा शतक गेंद
नाथन एस्टल न्यूजीलैंड 2002 153
बेन स्टोक्स इंग्लैण्ड 2016 163
वीरेन्द्र सहवाग भारत 2009 168
वीरेन्द्र सहवाग भारत 2006 182
ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 2014 186
वीरेन्द्र सहवाग भारत 2008 194
ओली पॉप इंग्लैण्ड 2023 207
हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका 2003 211
एडम गिलक्रिस्ट आस्ट्रेलिया 2002 212
इयान बोथम इंग्लैण्ड 1982 220

1. नाथन एस्टल –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल हैं, नाथन एस्टल ने इंग्लैण्ड के खिलाफ साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए मात्र 153 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था.

  • बल्लेबाज – नाथन एस्टल
  • टीम        – न्यूजीलैंड
  • दोहरा शतक – 153 गेंद

13 मार्च 2002 को इंग्लैण्ड के क्राईसचर्च मैदान में न्यूजीलैंड और इंग्लैण्ड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाथन एस्टल ने टेस्ट क्रिकेट के चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़ा था.

नाथन एस्टल इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में तेजी से बैटिंग करते हुए मात्र 153 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया था, इस पारी में नाथन एस्टल ने कुल 168 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और 11 छक्के की मदद से 222 रन बनाये थे.

नाथन एस्टल की इस तेज दोहरा शतक के बावजूद न्यूजीलैंड यह टेस्ट मैच  98 रन से हार गया था.

2. बेन स्टोक्स –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज इंग्लैण्ड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हैं, स्टोक्स ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 163 गेंदों का सामना करते हुए दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक बनाया था.

  • बल्लेबाज – बेन स्टोक्स
  • टीम        – इंग्लैण्ड
  • दोहरा शतक – 163 गेंद

इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 जनवरी 2016 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में इंग्लैण्ड ने पहले बल्लेबाजी की थी.

इंग्लैण्ड की इस पारी में बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 163 गेंदों में दोहरा शतक जड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया था.

अपनी इस दोहरा शतकीय पारी में बेन स्टोक्स ने कुल 198 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 11 छक्को की मदद से 258 रन बनाये थे.

इंग्लैण्ड ने स्टोक्स की इस दोहरा शतक की मदद से पहली पारी में कुल 629 रन बनाये थे.

इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.

स्टोक्स को उनकी इस तेज दोहरा शतकीय पारी के लिए मैंन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड से नवाजा गया था.

3. वीरेन्द्र सहवाग –

वीरेन्द्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट में मात्र 168 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था.

  • बल्लेबाज – वीरेन्द्र सहवाग
  • टीम        – भारत
  • दोहरा शतक – 168 गेंद

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में सहवाग ने श्रीलंका के गेंदबाजो का धुनाई करते हुए भारत के पहली पारी में ओपनिंग कर मात्र 168 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.

सहवाग ने अपनी इस पारी में कुल 254 गेंदों का सामना करते हुए 40 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 115.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 293 रन बनाये थे.

सहवाग की इस ताबड़तोड़ दोहरा शतकीय पारी के बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 726 रन बनाकर घोषित कर दी थी.

भारत ने इस मैच को में श्रीलंका को हराते हुए इस टेस्ट मैच को पारी और 24 रन से जीत लिया था.

4. वीरेन्द्र सहवाग –

2nd fastest double hundred by virendra sahwag in test cricket

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में बनाया गया दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया चौथा सबसे तेज दोहरा शतक हैं, सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट मैच में मात्र 182 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.

  • बल्लेबाज – वीरेन्द्र सहवाग
  • टीम        – भारत
  • दोहरा शतक – 182 गेंद

मुल्तान के सुल्तान के नाम से मशहूर सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 जनवरी 2006 को पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक बनाया था, सहवाग ने यह दोहरा शतक मात्र 182 गेंदों में बनाया था.

सहवाग ने इस टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में द्रविड़ के साथ ओपनिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी और टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करते हुए 410 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई थी.

इस टेस्ट मैच की पहली पारी में सहवाग ने दोहरा शतक जड़ते हुए कुल 247 गेंदों का सामना करते हुए 47 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 254 रन की पारी खेली थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था.

सहवाग को उनकी इस दोहरा शतकीय पारी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया था.

5. ब्रैडन मैकुलम –

brandon makkulam make fifth fastest double hundred in test cricket history

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ब्रैडन मैकुलम ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2014 में मात्र 186 गेंदों में दोहरा शतक बनाया हैं.

  • बल्लेबाज – ब्रैडन मैकुलम
  • टीम        – न्यूजीलैंड
  • दोहरा शतक – 186 गेंद

मैकुलम ने 26 नवम्बर साल 2014 को शारजहाँ क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान 186 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.

मैकुलम ने अपने दोहरा शतकीय पारी में कुल 188 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन बनाये थे, अपनी इस पारी के दौरान मैकुलम ने 107.44 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 21 चौके और 11 छक्के लगाये थे.

न्यूजीलैंड ने यह मैच मैकुलम की इस तेज दोहरा शतकीय पारी की बदौलत  पारी और 80 रन के अंतर से जीत लिया था.

6. वीरेन्द्र सहवाग –

virendra sahwag make 3rd fastest double hundred in test cricket in just 194 balls

टेस्ट क्रिकेट में वीरेन्द्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 194 गेंदों में दोहरा शतक बनाये थे. 

  • बल्लेबाज – वीरेन्द्र सहवाग
  • टीम        – भारत
  • दोहरा शतक – 194 गेंद

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 मार्च 2008 को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में सहवाग ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में दोहरा शतक जड़ा था.

सहवाग ने इस पारी में मात्र 194 गेंदों का सामना कर दोहरा शतक बनाया जो सहवाग और भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक भी हैं.

सहवाग ने इस टेस्ट मैच की अपनी इस पारी में अपने टेस्ट कैरियर का दूसरा तिहरा शतक जड़ते हुए कुल 304 गेंदों का सामना कर 42 चौके और 5 छक्के की मदद से 104.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 319 रन बनाये थे, 319 रन सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया यह यह टेस्ट मैच ड्रा पे समाप्त हुआ था, सहवाग को उनकी इस शानदार तिहरा शतकीय पारी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच दिया गया.

7. ओली पॉप –

test cricket mein sabse tej dohra shatak

इंग्लैण्ड के दाये हाथ के बल्लेबाज ओली पॉप इस लिस्ट में सातवे नंबर पर आते हैं, ओली पॉप ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में केवल 207 गेंदों में दोहरा शतक बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट का सातवाँ सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था.

  • बल्लेबाज – ओली पॉप
  • टीम        – इंग्लैण्ड
  • दोहरा शतक – 207 गेंद

जून 2023 को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के इस बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए केवल 207 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक बनाया था.

पॉप ने अपनी इस पारी में कुल 208 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 3 छक्के की मदद से 205 रन बनाये थे.

8. हर्शल गिब्स –

harshal gibs make fastest double hundred just 211 balls

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने साल 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ केप टाउन में मात्र 211 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक बनाया हैं.

  • बल्लेबाज – हर्शल गिब्स
  • टीम        – दक्षिण अफ्रीका
  • दोहरा शतक – 211 गेंद

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ 2 जनवरी 2003 को खेले गए दुसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए हर्शल गिब्स ने मात्र 211 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था.

अपनी इस दोहरा शतकीय पारी में गिब्स ने कुल 240 गेंदों का सामना कर 29 चौके और 6 छक्के की मदद से कुल 228 रन बनाये थे.

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया इस टेस्ट मैच को दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 142 रन से जीता था.

गिब्स को उनकी इस शानदार दोहरा शतकीय पारी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच दिया गया था.

9. एडम गिलक्रिस्ट –

edam gillcrist make fastest double hundred in test cricket in just 212 balls

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2002 में मात्र 212 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था.

  • बल्लेबाज – एडम गिलक्रिस्ट
  • टीम        – आस्ट्रेलिया
  • दोहरा शतक – 212 गेंद

आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 22 फ़रवरी 2002 को जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मध्यक्रम में आकर बल्लेबाजी हुए गिलक्रिस्ट ने तेज पारी खेलकर मात्र 212 गेंदों का सामना कर दोहरा शतक बना दिया था.

गिलक्रिस्ट ने अपनी इस पारी में कुल 213 गेंदों का सामना कर 19 चौके और 8 छक्के की मदद से कुल 204 रन की नाबाद पारी खेली थी.

आस्ट्रेलिया ने यह मैच दक्षिण अफ्रीका से पारी पारी और 360 रन के अंतर से जीत लिया था.

एडम गिलक्रिस्ट को उनकी इस शानदार दोहरा शतकीय पारी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया था.

10. इयान बोथम –

ian botham 9th fastest double hundred in test cricket history in just 220 balls

साल 2008 में द ओवल क्रिकेट मैदान में भारत के खिलाफ इयान बोथम ने मात्र 220 गेंदों में दोहरा शतक लगाया गया था. 

  • बल्लेबाज – इयान बोथम
  • टीम        – इंग्लैण्ड
  • दोहरा शतक – 220 गेंद

इंग्लैण्ड के बल्लेबाज इयान बोथम ने भारत और इंग्लैण्ड के बीच 8 जुलाई 1982 को खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 220 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था.

इयान वोथम ने अपनी इस पारी में कुल 226 गेंद खेले थे और 19 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए कुल 208 रन बनाये थे.

भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रा पे ख़त्म हुआ था.

इयान बोथम को उनकी इस शानदार दोहरा शतकीय पारी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया.

11. क्रिस गेल –

chris gayle make fastest double hundred in test cricket in just 221 balls

वेस्ट इंडीज़ के पूर्व बाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ साल 2010 में गाले टेस्ट मैच में लगाया गया दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दशवा सबसे तेज दोहरा शतक हैं.

गेल ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में मात्र 221 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था.

  • बल्लेबाज    – क्रिस गेल
  • टीम           – वेस्टइंडीज़
  • दोहरा शतक – 221 गेंद

वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के बीच 15 नवम्बर 2010 को गाले के मैदान में खेले गये पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में क्रिस गेल ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 221 गेंदों का सामना कर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दशवा सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया था.

इस टेस्ट मैच में अपनी इस पारी के दौरान गेल ने कुल 437 गेंदों का सामना कर 34 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए कुल 333 रन बनाये थे.

वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के बीच का यह मैच ड्रा पे ख़त्म हुआ था.

गेल को उनकी इस शानदार तिहरा शतकीय पारी के लिए मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया था.

सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket mein sabse tej dohra shatak)

  • नाथन एस्टल        – 153 गेंद
  • बेन स्टोक्स          – 163 गेंद
  • वीरेन्द्र सहवाग    – 168 गेंद
  • वीरेन्द्र सहवाग    – 182 गेंद
  • ब्रैंडन मैकुलम    – 186 गेंद
  • वीरेन्द्र सहवाग   –  194 गेंद
  • ओली पॉप         – 207 गेंद
  • हर्शल गिब्स       – 211 गेंद
  • एडम गिलक्रिस्ट – 212 गेंद
  • इयान बोथम      – 220 गेंद

सवाल-जवाब (FAQ) –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग ने मात्र 168 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे तेज दोहरा शतक साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया हैं, इस मैच में सहवाग ने कुल 254 गेंदों का सामना करते हुए कुल 293 रन बनाये थे, सहवाग ने अपनी इस पारी के दौरान 40 चौके और 7 छक्के मारे थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक किस बल्लेबाज ने बनाये हैं?

टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल हैं, नाथन एस्टल ने साल 2002 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 153 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ दिया था, नाथन एस्टल के द्वारा बनाया गया यह दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक साबित हुआ था.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।