नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए तिहरा शतक बनाना आसान नही रहता, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाडी हुए हैं जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक बनाये हैं आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket mein sabse tej tihra shatak) कौन हैं –
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket mein sabse tej tihra shatak)
बल्लेबाज | टीम | तिहरा शतक | गेंद |
वीरेन्द्र सहवाग | भारत | 2008 | 278 |
मैथ्यू हेडन | आस्ट्रेलिया | 2003 | 362 |
वीरेन्द्र सहवाग | भारत | 2004 | 364 |
करुण नायर | भारत | 2016 | 381 |
डेविड वार्नर | आस्ट्रेलिया | 2019 | 389 |
क्रिस गेल | वेस्टइंडीज़ | 2010 | 393 |
ब्रायन लारा | वेस्टइंडीज़ | 2012 | 404 |
लावरेंस रोव | वेस्टइंडीज़ | 1974 | 430 |
इंजमाम उल हक | पाकिस्तान | 2002 | 436 |
डोनाल्ड ब्रेडमेन | आस्ट्रेलिया | 1930 | 448 |
1. वीरेन्द्र सहवाग –
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक मात्र 278 गेंदों में बनाया हैं.
- बल्लेबाज – वीरेन्द्र सहवाग
- टीम – भारत
- गेंद – 278
भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला सबसे तेज तिहरा शतक 26 मार्च साल 2008 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान बनाये थे.
सहवाग ने इसी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट का छठा सबसे तेज दोहरा शतक भी बनाये थे, सहवाग ने अपने इस पारी के दौरान मात्र 194 गेंदों का सामना करते हुए दोहरा शतक बनाये थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच में सहवाग ने कुल 304 गेंदों का सामना कर 42 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 104.93 की स्ट्राइक रेट से कुल 319 रन बनाये थे, यह सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया सबसे उच्चतम स्कोर हैं.
2. मैथ्यू हेडन –
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के पूर्व बाये हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं, हेडन ने साल 2003 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मात्र 362 गेंदों का सामना कर टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाया था.
- बल्लेबाज – मैथ्यू हेडन
- टीम – आस्ट्रेलिया
- गेंद – 362
आस्ट्रेलिया के पर्थ क्रिकेट मैदान में ज़िम्बाब्वे और आस्ट्रेलिया के बीच 9 अक्टूबर 2003 को खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए हेडन ने मात्र 362 गेंदों का सामना करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था.
इस टेस्ट पारी के दौरान हेडन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाते हुए कुल 437 गेंद खेले थे और 38 चौके और 11 छक्के लगाते हुए कुल 380 रन बनाये थे, हेडन का इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 86.95 का था.
3. वीरेन्द्र सहवाग –
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ साल 2004 में मुल्तान टेस्ट में 364 गेंदों में बनाया गया तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक हैं.
- बल्लेबाज – वीरेन्द्र सहवाग
- टीम – भारत
- गेंद – 364
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2004 में पाकिस्तान के मुल्तान शहर में 28 मार्च को खेले गए टेस्ट मैच में सहवाग ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी कर केवल 364 गेंदों में तिहरा शतक बनाये थे,
सहवाग ने यह तिहरा शतक पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज सक़लैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का जड़ते हुए पूरा किया था.
इस टेस्ट मैच में सहवाग के तिहरा शतक बनाने के बाद से ही वीरेन्द्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा था, सहवाग ने इस टेस्ट पारी में कुल 375 गेंदों का सामना कर 39 चौके और और 6 छक्के जड़ते हुए 82.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 309 रन बनाये थे.
4. करुण नायर –
भारत का एक और बल्लेबाज करुण नायर का नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाजो के लिस्ट में शामिल हैं, करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे तेज तिहरा शतक इंग्लैण्ड के खिलाफ साल 2016 में बनाये थे.
- बल्लेबाज – करुण नायर
- टीम – भारत
- गेंद – 381
भारत और इंग्लैण्ड के बीच 19 दिसम्बर 2016 को चेन्नई टेस्ट मैच के पहली पारी में 5वे नंबर पर बल्लेबाजी करने के दौरान नायर ने तिहरा शतक बनाया था, यह तिहरा शतक नायर ने मात्र 381 गेंदों में बनाया था.
करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक बनाने वाले केवल दुसरे बल्लेबाज हैं, नायर के अलावा टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक सहवाग ने बनाये हैं.
नायर ने अपने इस 303 रन की नाबाद तिहरा शतकीय पारी में के दौरान कुल 32 चौके और 4 छक्के जड़े थे.
5. डेविड वार्नर –
आस्ट्रेलिया के बाये हाथ के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ 389 गेंदों में बनाया गया तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट का पांचवा सबसे तेज तिहरा शतक हैं.
- बल्लेबाज – डेविड वार्नर
- टीम – आस्ट्रेलिया
- गेंद – 389
डेविड वार्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना एकमात्र तिहरा शतक आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड मैदान में 30 नवम्बर 2019 को खेले गए टेस्ट मैच में मात्र 389 गेंदों में बनाया था.
इस टेस्ट मैच में अपनी इस पारी के दौरान वार्नर ने कुल 418 गेंदों का सामना करते हुए 39 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 335 रन की नाबाद पारी खेली थी.
6. क्रिस गेल –
इस लिस्ट में छठा सबसे तेज तिहरा शतक क्रिस गेल का हैं, वेस्टइंडीज के इस पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट का छठा सबसे तेज तिहरा शतक मात्र 393 गेंदों में बनाये थे.
- बल्लेबाज – क्रिस गेल
- टीम – वेस्टइंडीज
- गेंद – 393
श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच 15 नवम्बर 2010 को श्रीलंका के गाले स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच में क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट का छठा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ते हुए कुल 437 गेंदे खेल कर 333 रन बनाये थे.
गेल ने अपनी इस 333 रन की पारी के दौरान कुल 34 चौके और 9 छक्के मारे थे.
7. ब्रायन लारा –
वेस्टइंडीज़ के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट में सातवे नंबर के बल्लेबाज हैं, लारा ने साल 2012 में मात्र 404 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया हैं.
- बल्लेबाज – ब्रायन लारा
- टीम – वेस्टइंडीज
- गेंद – 404
वेस्टइंडीज़ और इंग्लैड के बीच 3 जनवरी 2012 को सिडनी क्रिकेट मैदान में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 404 गेंदों में तिहरा शतक जड़ते हुए कुल नाबाद 329 रन बनाये थे.
अपनी इस 329 रन की पारी के दौरान लारा ने कुल 468 गेंदों का सामना कर 39 चौके और 1 छक्के लगाये थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70.30 का था.
8. लावरेंस रोव –
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज लावरेंस रोव के द्वारा 430 गेंदों में बनाया गया तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में बनाया गया आठवा सबसे तेज तिहरा शतक हैं.
- बल्लेबाज – लावरेंस रोव
- टीम – वेस्टइंडीज
- गेंद – 430
लावरेंस रोव ने 6 मार्च 1974 को बारबाडोस क्रिकेट मैदान में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में 430 गेंदों में तिहरा शतक जड़ते हुए कुल 302 रन बनाये थे.
लावरेंस रोव ने अपनी इस 302 रन की पारी में 430 गेंदों का सामना करते हुए कुल 36 चौके और 1 छक्के लगाये थे.
9. इंजमाम उल हक –
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान इंजमाम उल हक के द्वारा साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 436 गेंदों में बनाया गया तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट का नव्वा सबसे तेज दोहरा शतक हैं.
- बल्लेबाज – इंजमाम उल हक
- टीम – पाकिस्तान
- गेंद – 436
इंजमाम ने 1 मई 2002 को पाकिस्तान के लाहौर शहर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच में 436 गेंदों में तिहरा शतक बनाते हुए कुल 329 रन बनाये थे.
इंजमाम ने अपनी इस 329 रन की पारी में 75.46 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर कुल 38 चौके और 9 छक्के लगाये थे.
10. डोनाल्ड ब्रैडमैंन –
इस लिस्ट में दशवे नंबर पर आस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमेन हैं, ब्रेडमेन ने साल 1930 में इंग्लैण्ड के खिलाफ केवल 448 गेंदों में तिहरा शतक बनाये थे.
- बल्लेबाज – डोनाल्ड ब्रैडमैंन
- टीम – आस्ट्रेलिया
- गेंद – 448
ब्रेडमेन ने 11 जुलाई 1930 को लीड्स के हैडिंग्ले क्रिकेट मैदान में आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में केवल 448 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट क्रिकेट का 10वा सबसे तेज शतक बनाया हैं,
ब्रेडमेन ने अपनी इस तिहरा शतकीय पारी के दौरान कुल 74.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 46 चौके लगाये थे.
सारांश – टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (test cricket mein sabse tej tihra shatak)
- वीरेन्द्र सहवाग – 278 गेंद
- मैथ्यू हेडन – 362
- वीरेन्द्र सहवाग – 364
- करुण नायर – 381
- डेविड वार्नर – 389
- क्रिस गेल – 393
- ब्रायन लारा – 404
- लावरेंस रोव – 430
- इंजमाम उल हक – 436
- डोनाल्ड ब्रेडमेन – 448
सवाल-जवाब (FAQ) –
टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज इंग्लैण्ड के एंड्रयू सैंडहैम हैं, इंग्लैण्ड के इस बल्लेबाज ने 3 अप्रैल 1930 को इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज़ के बीच किंग्सटन, सबीना पार्क मैदान में खेले गए इस टेस्ट मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला तिहरा शतक बनाये थे, एंड्रयू सैंडहैम ने इस मैच में कुल 325 रन की पारी खेली थी.
टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं, सहवाग ने साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ़ मुल्तान टेस्ट मैच में अपना और भारत का टेस्ट मैचो में पहला तिहरा शतक बनाये हैं, सहवाग द्वारा बनाया गया यह तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लगाया गया तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक हैं, सहवाग ने यह तिहरा शतक मात्र 364 गेंदों में 39 चौके और 6 छक्के लगाते हुए बनाये थे, इसी पारी के बाद से सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाने लगा. टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाला प्रथम बल्लेबाज कौन हैं?
टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।