टेस्ट मैचों मे एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट मे बहुत ज्यादा ओवर होने के कारण बल्लेबाज धीमी गति से बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन आज हम बात करेंगे टेस्ट मैचों मे एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में – 

टेस्ट मैचों मे एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

टेस्ट मैचों मे एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज छक्के विरुद्ध कुल रन साल
नवजोत सिध्दू 8 श्रीलंका 124 1994
मयंक अग्रवाल 8 बांग्लादेश 243 2019
वीरेंदर सहवाग 7 श्रीलंका 293 2009
हरभजन सिंह 7 न्यूजीलैंड 111 2010
हार्दिक पंड्या 7 श्रीलंका 108 2017
रोहित शर्मा 7 दक्षिण अफ्रीका 127 2019
रवि शास्त्री  6 आस्ट्रेलिया 121 1986
वीरेंदर सहवाग 6 पाकिस्तान 309 2004
MS धोनी 6 आस्ट्रेलिया 69 2006
रोहित शर्मा 6 दक्षिण अफ्रीका 176 2019

1) नवजोत सिध्दू –

पहले स्थान पर पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिद्धू है, नवजोत सिध्दू अपने समय के भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ थे.

नवजोत सिध्दू ने 18 जनवरी 1994 को श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ के मैदान में एक ही इनिंग में 8 छक्के लगाये थे, इस मैच में नवजोत सिध्दू ने 8 छक्के और 9 चौके लगाकर 124 रन बनाये थे.

2) मयंक अग्रवाल –

भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल दूसरे स्थान पर है. 

मयंक ने 14 नवंबर 2019 को इंदौर के मैदान मे हुए टेस्ट मैच मे बांग्लादेश के खिलाफ एक इनिंग मे 8 छक्के लगा दिए थे. 

इस मैच मे मयंक ने 28 चौके और 8 छक्के लगाकर 243 रन बना दिए थे।

3) वीरेन्द्र सहवाग –

तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग इंडिया है.

वीरेन्द्र सहवाग ने 2 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के मैदान में एक ही इनिंग में 7 छक्के लगाये थे.

इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 7 छक्के और 40 चौके लगाकर 293 रन बनाये थे.

4) हरभजन सिंह –

चौथे स्थान पर हरभजन सिंह है, हरभजन भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ है.

हरभजन सिंह ने 12 नवंबर 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के मैदान में एक ही इनिंग में 7 छक्के लगाये थे.

इस मैच में हरभजन सिंह ने 7 छक्के और 7 चौके लगाकर 111 रन बनाये थे.

5) हार्दिक पांड्या –

पांचवे स्थान पर बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं, जो इंडियन टीम के सिक्सर किंग भी है.

हार्दिक पांड्या ने 13 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले के मैदान में एक ही इनिंग में 7 छक्के लगाये थे.

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 7 छक्के और 8 चौके लगाकर 108 रन बनाये है.

6) रोहित शर्मा –

छठवें स्थान पर तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा ने 2 अक्टूबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान मे हुए टेस्ट मैच मे एक इनिंग 7 छक्के लगाए थे.

इस मैच मे रोहित ने 10 चौके और 7 छक्के लगाकर 127 रन बनाए थे।

7) रवि शास्त्री –

सातवें स्थान पर रवि शास्त्री हैं, जो अभी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच है, रवि शास्त्री ने 15 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के मैदान में एक ही इनिंग में 6 छक्के लगाये थे.

इस मैच में रवि शास्त्री ने 6 छक्के और 9 चौके लगाकर 121 रन बनाये थे।

अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

8) वीरेंदर सहवाग – 

इस लिस्ट में आठवे स्थान पर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हैं, जिन्होंने ने टेस्ट मैच की के पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे.

  • छक्के – 6

सहवाग ने 28 मार्च 2004 को पाकिस्तान के कराची क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करने के दौरान पारी में 6 छक्के जड़े थे.

इसी मैच में सहवाग ने अपने टेस्ट कैरियर का पहला तिहरा शतक भी जड़ा था, इस मैच में सहवाग ने अपनी 309 रन की पारी के दौरान कुल 39 चौके और 6 छक्के जड़े थे.  

9) MS धोनी –

नव्वे स्थान पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान MS धोनी हैं, धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में अपनी पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे.

  • छक्के – 6

 2 जून 2006 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट मैच के एक पारी के दौरान धोनी ने अपनी 51 गेंदों में 69 रन की विस्फोटक पारी के दौरान पारी में 6 छक्के जड़े थे.

10) रोहित शर्मा –

दशवे स्थान पर क्रिकेट में हीटमैन के नाम से पहचाने जाने वाले ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान 6 छक्के जड़ दिए थे.

  • छक्के – 6

2 अक्टूबर 2019 को विशाखापट्नम में खेले गए इस टेस्ट मैच में अपनी 176 रन की पारी के दौरान 6 छक्के के साथ साथ 23 चौके भी जड़े थे.

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी