टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज | Test match me ek over me sabse jyada run

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट क्रिकेट को संयम का खेल माना जाता हैं लेकिन कभी-कभी बल्लेबाज किसी एक गेंदबाज को टार्गेट करते हुए उस ओवर में खूब रन बनाते हैं, इस आर्टिकल में ऐसे ही बल्लेबाजो के बारे में चर्चा करते हुए जानेंगे कि टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (Test match me ek over me sabse jyada run) कौन हैं –

टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (Test match me ek over me sabse jyada run)

बल्लेबाज टीम रन गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह भारत 35 स्टुअर्ट ब्रॉड
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज़ 28 रॉबिन पीटरसन
जॉर्ज बेली आस्ट्रेलिया 28 जेम्स एंडरसन
केशव महराज दक्षिण अफ्रीका 28 जो रूट
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान 27 हरभजन सिंह
हैरी ब्रूक इंग्लैण्ड 27 जाहिद महमूद
क्रेग मैकमिलन न्यूजीलैंड 26 युनिस खान
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज़ 26 दानेश कनेरिया
मिशेल जॉनसन आस्ट्रेलिया 26 पॉल हैरिस
हार्दिक पंड्या  भारत 26 मलिंदा पुष्पकुमारा
ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 26 सुरंगा लकमल

1. जसप्रीत बुमराह –

Test match me ek over me sabse jyada run

टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, बुमराह ने इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में सबसे अधिक 35 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – जसप्रीत बुमराह
  • टीम     – भारत
  • रन      – 35 रन

जसप्रीत बुमराह ने साल 2022 में भारत के इंग्लैण्ड दौरे के दौरान खेले गए बर्मिंघम टेस्ट मैच में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 35 रन जड़ दिए थे.

ब्रॉड के जिस ओवर में 35 रन बने उस ओवर में बुमराह ने 5 चौके और 2 छक्के लगाये थे साथ ही अंतिम गेंद पर 1 रन लेते हुए कुल 33 रन बनाये.

ब्रॉड ने अपने इस ओवर में 1 वाइड बॉल और 1 नो बॉल फेंकी थी जिसके कारण इस ओवर में कुल 8 गेंदे की गई जिसके वजह से इस ओवर में 2 एक्स्ट्रा रन सहित कुल 35 रन बने थे.

2. ब्रायन लारा –

Test match me ek over me sabse jyada run

टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दुसरे नंबर के बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, लारा ने दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के ओवर में कुल 28 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – ब्रायन लारा
  • टीम     – वेस्टइंडीज़
  • रन      – 28 रन

ब्रायन लारा ने साल 2003-04 के दक्षिण अफ्रीका दौरे में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ़्रीकी स्पिन गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 रन बटोरे थे.

लारा ने पीटरसन के इस ओवर के सभी 6 गेंदों को सीमा रेखा के बाहर भेजते हुए 4 चौके और 2 छक्के सहित कुल 28 रन बनाये थे.

3. जॉर्ज बेली –

Test match me ek over me sabse jyada run

टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जॉर्ज बेली हैं, बेली ने इंग्लेंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – जॉर्ज बेली
  • टीम     – आस्ट्रेलिया
  • रन      – 28 रन

साल 2013-14 में इंग्लैण्ड टीम के आस्ट्रेलिया दौरे में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 रन जड़े थे.

एंडरसन के इस ओवर में बेली ने 2 चौके और 3 छक्के व 1 दुक्के की मदद से कुल 28 रन बनाये थे.

4. केशव महराज –

dakshin africa ke gendbaj keshav mahraj test cricket me ek over mein sabse jyada run banane wale duniya ke chauthe ballebaj hain

दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाज केशव महराज टेस्ट क्रिकेट के किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं, केशव महराज ने इंग्लैण्ड के गेंदबाज जो रूट के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 28 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – केशव महराज
  • टीम     – दक्षिण अफ्रीका
  • रन      – 28 रन

केशव महराज ने ये 28 रन साल 2019-20 में दक्षिण अफ़्रीकी टीम के इंग्लैण्ड दौरे में पोर्ट एलिजाबेथ मैदान में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैण्ड के खिलाफ खेलते हुए बनाये थे.

महराज ने इंग्लैण्ड के लिए गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज जो रूट के ओवर में कुल 3 चौके और 2 छक्के जड़े थे साथ ही अंतिम गेंद पर बाई के रूप में 1 और चौका मिला था, इस तरह से रूट के इस ओवर में कुल 28 रन बने थे.

5. शाहिद अफरीदी –

shahid afridi ne test cricket me ek over me adhiktam 27 run banaye hain

पाकिस्तान टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और आलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में पांचवे क्रम के बल्लेबाज हैं, अफरीदी ने भारत के गेंदबाज हरभजन सिंह के ओवर में कुल 27 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – शाहिद अफरीदी
  • टीम     – पाकिस्तान
  • रन      – 27 रन

साल 2005-06 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान खेले गए लाहौर टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के ओवर में 27 रन ठोके थे.

हरभजन के इस ओवर में अफरीदी ने 4 छक्के और 1 दुक्के व 1 सिंगल रन की मदद से कुल 27 रन बनाये थे.

6. हैरी ब्रूक –

england ke ballebaj harry brook ne test me ek over ke dauran 27 ran banaye hain

इस लिस्ट में छठे बल्लेबाज इंग्लैण्ड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं, हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के गेंदबाज जाहिद महमूद के ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए कुल 27 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – हैरी ब्रूक
  • टीम     – इंग्लैण्ड
  • रन      – 27 रन

इंग्लैण्ड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंग्लैण्ड टीम के पाकिस्तान दौरे में रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज जाहिद महमूद के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 27 रन बनाये थे.

हैरी ब्रूक ने महमूद के इस ओवर में कुल 3 चौके और 2 छक्के मारे थे साथ ही अंतिम गेंद पर 3 रन लेते हुए कुल 27 रन बटोरे थे.

7. क्रेग मैकमिलन –

new zealand ke ballebaj craig mccullum ne test cricket me ek over me adhiktam 26 run banaye hain

इस लिस्ट में सातवे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन हैं, मैकमिलन ने पाकिस्तान के पार्ट टाइम गेंदबाज युनिस खान के ओवर में कुल 26 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – क्रेग मैकमिलन
  • टीम     – न्यूजीलैंड
  • रन      – 26 रन

न्यूजीलैंड टीम के इस बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन ने साल 2000-01 में पाकिस्तान टीम के न्यूजीलैंड दौरे में हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी कर रहे पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज युनिस खान के ओवर में 26 रन बनाये थे.

युनिस के इस ओवर में क्रेग मैकमिलन ने कुल 5 चौके और 1 छक्के जड़ते हुए कुल 26 रन बनाये थे.

8. ब्रायन लारा –

टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस लिस्ट में आठवे बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा  हैं, लारा ने पाकिस्तान के गेंदबाज दानेश कनेरिया के ओवर में तेज बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – ब्रायन लारा
  • टीम     – वेस्टइंडीज़
  • रन      – 26 रन

वेस्टइंडीज़ टीम के इस महान बाये हाथ के बल्लेबाज ने साल 2006-07 में वेस्टइंडीज़ टीम के पाकिस्तान दौरे में मुल्तान में खेले गए सीरिज के दुसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज दानेश कनेरिया के ओवर में कुल 26 रन ठोके थे.

ब्रायन लारा ने कनेरिया के इस ओवर में 2 चौके और 3 छक्के के संग कुल 26 रन बनाये थे.

9. मिशेल जॉनसन –

mitcheal johnson ne test cricket me ek over me adhiktam 26 run banaye hain

इस लिस्ट में नव्वे बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल जॉनसन हैं, जॉनसन ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पॉल हैरिस के ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – मिशेल जॉनसन
  • टीम     – आस्ट्रेलिया
  • रन      – 26 रन

साल 2008-09 में आस्ट्रेलियाई टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे में जोहान्सबर्ग मैदान में सीरिज के पहले टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल जॉनसन ने दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज पॉल हैरिस के ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज़ में 26 रन थोक दिए थे.

जॉनसन ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पॉल हैरिस के इस ओवर में 2 चौके और 3 छक्के के संग कुल 26 रन बनाये थे.

10. हार्दिक पंड्या –

hardik pandya ne test cricket me ek over me adhiktam 26 run banaye hain

इस लिस्ट में दशवे बल्लेबाज भारत के आलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या आते हैं, हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में कुल 26 रन बनाये थे जो टेस्ट क्रिकेट का दशवा सबसे महंगा ओवर हैं.

  • बल्लेबाज – हार्दिक पंड्या
  • टीम     – भारत
  • रन      – 26 रन

हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के गेंदबाज मलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में 26 रन साल 2017 में भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के दौरान खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बनाया था.

श्रीलंका के पल्लेकल शहर में सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पंड्या ने मलिंदा पुष्पकुमारा के ओवर में 2 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए कुल 26 रन बनाये थे.

11. ब्रैंडन मैकुलम –

टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस लिस्ट में ग्यारहवे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम हैं, ब्रैंडन मैकुलम ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के ओवर में कुल 26 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – ब्रैंडन मैकुलम
  • टीम     – न्यूजीलैंड
  • रन      – 26 रन

न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2014-15 में श्रीलंका टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान क्राईसचर्च में खेले गए सीरिज के पहले टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के दाये हाथ के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के ओवर में 26 रन बनाये थे.

ब्रैडन मैकुलम ने लकमल इस ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए कुल 26 रन बनाये थे.

सारांश – टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (Test match me ek over me sabse jyada run)

  • जसप्रीत बुमराह      – 35 रन
  • ब्रायन लारा            – 28 रन
  • जॉर्ज बेली              – 28 रन
  • केशव महराज       – 28 रन
  • शाहिद अफरीदी    – 27 रन
  • हैरी ब्रूक               – 27 रन
  • क्रेग मैकमिलन     – 26 रन
  • ब्रायन लारा          – 26 रन
  • मिशेल जॉनसन    – 26 रन
  • हार्दिक पंड्या       – 26 रन
  • ब्रैंडन मैकुलम      – 26 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन क्या हैं?

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में अबतक सबसे अधिकतम 35 रन बने हैं जिसे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बनाये हैं, भारत के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने साल 2022 में भारत के इंग्लैण्ड दौरे के दौरान खेले गए एक टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन ठोक दिए थे, ब्रॉड के इस ओवर में बुमराह ने 5 चौके और 2 छक्के संग 1 सिंगल रन सहित कुल 33 रन बनाये थे साथ ही इस ओवर में ब्रॉड ने 2 रन एक्स्ट्रा के रूप में दिए थे जिससे इस ओवर में कुल 35 रन बने थे.

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन कब बना था?

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले साल 2022 में बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बना था, इस टेस्ट मैच में भारत के के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 35 रन बनाये थे, इस ओवर में बुमराह ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े थे.

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।