टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट में हमें कई बार बहुत ही छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं, तो चलिए जानते हैं टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है (test match mein sabse kam score kis team ka hai) – 

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

सबसे कम स्कोर टीम विरोधी टीम तारीख
26 न्यूजीलैंड इंग्लैंड 25 मार्च 1955
30  दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड 13 फ़रवरी 1896
30  दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड 14 जून 1924
35  दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड 1 अप्रैल 1899
36  दक्षिण अफ्रीका आस्ट्रेलिया 12 फ़रवरी 1932
36 आस्ट्रेलिया  इंग्लैंड 29 मई 1902
36 भारत आस्ट्रेलिया 17 दिसम्बर 2020
38 आयरलैंड इंग्लैंड 24 जुलाई 2019
42 न्यूजीलैंड आस्ट्रेलिया 29 मार्च 1946
42 आस्ट्रेलिया इंग्लैंड 10 फ़रवरी 1888

1. न्यूजीलैंड – 26

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ हुए एक टेस्ट मैच के एक इनिंग में सिर्फ 26 रन बनाकर ऑलआउट हो गए थे। 

यह मैच ऑकलैंड के मैदान में 25 मार्च 1955 को हुवा था, इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहली बल्लेबाजी करके 200 रन बनाए। 

मैच     – न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड

तारीख – 25 मार्च 1955

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और 46 रनों की बढ़त हासिल की। 

उसके बाद न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच एक पारी और 20 रनों से जीत लिया था।

2. दक्षिण अफ्रीका – 30

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

टेस्ट का दूसरा सबसे कम स्कोर दक्षिण अफ्रीकी टीम के नाम हैं, साल 1896 में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के एक पारी में सिर्फ 30 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 

मैच     – दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड

तारीख – 13 फरवरी 1896

13 फरवरी 1896 को पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में हुए इस मैच में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहले पारी में 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।

उसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम अपने पहली पारी में सिर्फ 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इस तरह से इंग्लैंड टीम को 92 रनों की बढ़त थी और इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए।

अब दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने चौथे इनिंग में सिर्फ 30 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह से इंग्लैंड टीम ने यह मैच 288 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।

3. दक्षिण अफ्रीका – 30

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

तीसरे स्थान पर फिर से साउथ अफ्रीका टीम हैं, साउथ अफ्रीका साल 1924 में इंग्लैंड टीम के ही खिलाफ हुये टेस्ट मैच में सिर्फ 30 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी। 

मैच     – साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड

तारीख – 14 जून 1924

साल 1924 में 14 से 17 जून के बीच हुए इस मैच में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले इनिंग में 438 रन बनाए।

जवाब में साउथ अफ्रीका अपने पहले इनिंग में सिर्फ 30 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और इंग्लैंड ने उन्हें फॉलोऑन दिया।

फॉलोऑन पाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम 390 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड के यह मैच एक पारी और 30 रनों से जीत लिया था।

इसे भी पढ़े – टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज

4. दक्षिण अफ्रीका – 35

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

चौथे स्थान पर एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीकी टीम हैं, साउथ अफ्रीकी टीम साल 1899 में इंग्लैंड टीम के ही खिलाफ हुए टेस्ट मैच में 35 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

मैच     – साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड

तारीख – 1 अप्रैल 1899

साल 1899 को 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच हुए इस मैच में पहले पारी में इंग्लैंड टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई।

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने पहले पारी में 177 रन बनाए, उसके बाद इंग्लैंड ने अपने दूसरी पारी में 330 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 249 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने दूसरी पारी में सिर्फ 35 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 210 रनों से जीत लिया था।

5. दक्षिण अफ्रीका – 36

पांचवें स्थान पर एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीकी टीम हैं, दक्षिण अफ्रीका साल 1932 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट में सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गए थे। 

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

साल 1932 में 12 से 15 फरवरी के बीच हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका अपने पहले ही पारी में सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

मैच     – दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

तारीख – 12 फरवरी 1932

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम अपने अपने पहले पारी 153 रन बनाए, उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने दूसरी पारी में सिर्फ 45 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 72 रनों से जीत लिया।

6. ऑस्ट्रेलिया – 36

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

छठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हैं, साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के एक पारी में सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गए थे। 

मैच     – ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

तारीख – 29 मई 1902

साल 1902 में 29 मई से 31 मई के बीच हुये इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके अपने पहले इनिंग में 376 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपने पहली पारी में सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन मिला।

फॉलोऑन मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट पर 46 रन बनाए थे और मैच ड्रा गया।

7. भारत – 36

टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai
टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है | test match mein sabse kam score kis team ka hai

सातवें स्थान पर भारतीय टीम हैं, साल 2020 में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए एक टेस्ट मैच में सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 

मैच     – भारत vs ऑस्ट्रेलिया

तारीख – 17 दिसंबर 2020

17 दिसंबर 2020 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 244 रन बनाकर हो गए।

इसके ऑस्ट्रेलिया 191 रनों पर ऑलआउट हो गई, उसके बाद अपने दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया को अब सिर्फ 93 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर बना दिया, भारतीय टीम का टेस्ट इतिहास में यह सबसे छोटा स्कोर था। 

इसे भी पढ़े – टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

8. आयरलैंड – 38

Ireland ka test me 38 run ka score
Ireland ka test me 38 run ka score

टेस्ट में आठवा सबसे छोटा स्कोर 38 रनों का हैं, जिसे आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 में बनाया था। 

मैच     – आयरलैंड vs इंग्लैंड

तारीख – 24 जुलाई 2019

24 से 26 जुलाई 2019 में इंग्लैंड और आयरलैंड टीम के बीच हुए टेस्ट मुक़ाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके सिर्फ 85 रन बनाए।

जवाब में आयरलैंड की टीम ने अपने पहले पारी में 207 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने अपने दूसरी पारी में 303 रन बनाए।

उसके बाद आयरलैंड की अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 38 बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 143 रनों से जीत लिया था।

9. न्यूजीलैंड – 42

Newziland ka test me 42 ran ka score
Newziland ka test me 42 ran ka score

नौवें स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम हैं, साल 1946 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 42 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 

मैच     – न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया

तारीख – 29 मार्च 1946

29 से 30 मार्च 1946 के बीच हुए इस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 42 रन बना पाई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 199 बना पाई।

न्यूजीलैंड अपनी दुसरी पारी में भी सिर्फ 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच एक पारी और 103 रनों से जीत लिया था।

10. ऑस्ट्रेलिया – 42

Australia ka test me 42 run ka score
Australia ka test me 42 run ka score

टेस्ट का दसवां सबसे छोटा ऑस्ट्रेलिया का हैं, साल 1888 में इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 42 रनों पर ढेर हो गई थी। 

मैच     – ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

तारीख – 10 फरवरी 1888

10 से 15 फरवरी 1888 के बीच हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले इनिंग में 113 रन बनाए।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 42 रन बनाकर ऑलआउट होगई, इंग्लैंड ने अपने दूसरी पारी में 137 रन ही बनाए।

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 82 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच 126 रनो से जीत लिया था।

सारांश – टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर किस टीम का है

  • न्यूजीलैंड          – 26
  • दक्षिण अफ्रीका – 30 
  • दक्षिण अफ्रीका – 30
  • दक्षिण अफ्रीका – 35
  • दक्षिण अफ्रीका – 36
  • ऑस्ट्रेलिया        – 36
  • भारत               – 36 
  • आयरलैंड         – 38
  • न्यूजीलैंड          – 42
  • ऑस्ट्रेलिया        – 42

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज