टेस्ट क्रिकेट के नियम | Test match Rules in Hindi

नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट जगत में अलग अलग तरह के मैच खेले जाते हैं, जिसमें टेस्ट मैच भी बहुत लोकप्रिय हैं, तो चलिए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के नियम क्या – क्या हैं (Test match Rules in Hindi) – 

टेस्ट क्रिकेट के नियम | Test match Rules in Hindi

वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में बहुत सारे नियम होते हैं लेकिन यहाँ हम कुछ महत्त्वपूर्ण नियमो के बारे में चर्चा करेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं – 

टेस्ट मैच कितने दिन तक चलता है | Test match kitne dino ka hota hai

टेस्ट मैच कितने दिन तक चलता है | Test match kitne dino ka hota hai
टेस्ट क्रिकेट के नियम | Test match Rules in Hindi
पुरुष टेस्ट मैच पूरे 5 दिनों तक खेले जाते हैं, जिसमें दोनों टीम 2 – 2 पारिया खेलती हैं, क्रिकेट की शुरुवात में ज्यादातर टेस्ट मैच ही खेले जाते थे. 
  • दिन – 5 
पुरुष टेस्ट मैच अधिकतम से अधिकतम 5 दिनों तक ही होते हैं, वहीँ कई बार हमने देखा हैं कि एक टेस्ट मैच 2 दिन, 3 दिन या 4 दिन में भी खत्म हो जाता हैं.
एक टेस्ट मैच अधिकतम 5 दिनों का होता है , वहीँ न्यूनतम 2 दिनों का भी हो सकता हैं. 
अगर 2 मजबुत टीम के बीच टेस्ट मैच हो रहा हो तो हमें 5 दिनों का टेस्ट मैच देखने को मिलता हैं, वहीँ अगर 1 टीम मजबुत हो और 1 टीम कमजोर हो तो मैच बहुत जल्दी खत्म हो जाता हैं. 

टेस्ट में रिजर्व डे 

टेस्ट में अगर पहले दिन बारिश हो जाये और उस दिन का खेल रद्द हो जाये तो एक दिन के लिए खेल को बढ़ा दिया जाता हैं, इसे ही रिजर्व डे (आरक्षित दिवस) कहते हैं. 
बारिश के कारण पहला दिन रद्द हो जाये तो छठवा दिन रिजर्व दे कहलायेगा, जो अधिकतम 83 ओवर और 330 मिनटों का होगा. 
यानि अगर पुरुष क्रिकेट टीम में एक टेस्ट मैच हो रहा हैं और पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया तो छठवा दिन रिजर्व दे कहलायेगा. 
ICC के नियमों के अनुसार रिजर्व दे के दिन अधिकतम 83 ओवर किया जा सकता हैं, वहीँ अधिकतम 330 मिनट (5.5 घंटे) का खेल हो सकता हैं. 

महिला टेस्ट मैच कितने दिन का होता हैं | women test match kitne din ka hota hai

महिला टेस्ट मैच सिर्फ 4 दिनों का ही होता हैं, महिला टेस्ट क्रिकेट और पुरुष टेस्ट क्रिकेट में यहीं एक अंतर हैं, महिला टेस्ट मैच अधिकतम 4 दिनों तक ही खेला जाता हैं. 
  • महिला टेस्ट मैच – 4 दिन

कुछ समय पहले पुरुषो के टेस्ट मैच को भी 4 दिन करने की मांग उठी थी, लेकिन पुरुष टेस्ट मैच की लोकप्रियता 5 दिन के खेल में ही हैं वहीँ महिलाओ के टेस्ट मैच की लोकप्रियता 4 दिनों में हैं.

टेस्ट क्रिकेट कितने ओवर का होता हैं | Test match kitne over ka hota hai

टेस्ट क्रिकेट कितने ओवर का होता हैं | Test match kitne over ka hota hai
टेस्ट क्रिकेट के नियम | Test match Rules in Hindi
टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो ओवर की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन 5 दिनों के मैच में दोनों टीम अपने-अपने पहले पारी में दिन के खत्म होने तक 90 से 95 ओवर के बीच मैच खेलती हैं. 
  • एक पारी – 90 से 95 ओवर 

वहीँ दुसरे पारी में भी 90 से 95 ओवर के बीच बल्लेबाजी कर सकती हैं, वहीँ कई बार कई टीम ज्यादा स्कोर बनने के कारण अपनी पारी घोषित भी कर सकती हैं. 

ज्यादातर टेस्ट मैचों में हम 1 पारी में 90 से 95 ओवर के बीच मैच देखने को मिलता हैं. 

टेस्ट मैचों में ज्यादा ओवर के कारण ही हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, श्रीलंका ने साल 1997 में भारतीय टीम के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रन बनाए थे. 

टेस्ट मैच में बढ़त कैसे हासिल करते हैं – 

टेस्ट क्रिकेट अगर कोई टीम टॉस जीत जाते हैं और अगर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हैं तो वो टीम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिस करते हैं और शुरू के 2 दिन खेलकर एक बड़ा स्कोर बनाने की कोशिस करते हैं. 

टेस्ट मैच में बढ़त कैसे हासिल करते हैं - 

उदाहरण – मान लो टीम A और टीम B के बीच एक टेस्ट मैच हो रहा हैं, जिसमें टीम A ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 500 रन बना लिए, 

जवाब में टीम B ने अपने पहले पारी में 400 रन बनाए, अब इस तरह से टीम A को 100 रनों का बढ़त हासिल हुई.  

अब अगर टीम A ने अपने दूसरी पारी में 300 रन और बना लिए तो इस तरह से टीम A को पहले के 100 रन और दूसरी पारी के 300 रन मिला के 400 रनों की बढ़त हासिल हुई और टीम B को 400 रनों का लक्ष्य मिलेगा. 

टेस्ट मैच ड्रा कैसे होता हैं | Test match draw kaise hota hai

जब 5 दिन का खेल ख़त्म हो जाता हैं और किसी एक टीम की बल्लेबाजी चलते ही रहती हैं तब टेस्ट मैच ड्रा हो जाता हैं, मैं आपकों पुराने वाले उदाहरण से ही समझाता हूँ. 

टेस्ट मैच ड्रा कैसे होता हैं | Test match draw kaise hota hai
टेस्ट मैच ड्रा कैसे होता हैं | Test match draw kaise hota hai

जैसे अगर टीम A ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 2 दिन में 500 रन बना लिए. 

  • पहला-दूसरा दिन
  • टीम A – 400 रन 

जवाब में टीम B ने अपने पहले पारी में तीसरे और चौथे दिन 400 रन बनाए, अब इस तरह से टीम A को 100 रनों का बढ़त हासिल हुई.  

  • तीसरा-चौथा दिन
  • टीम B – 300 रन

अब टीम A ने अपने दूसरी पारी में चौथे दिन 300 रन और बना लिए और टीम A 400 रनों की बढ़त हासिल हुई और टीम B को 400 रनों का लक्ष्य मिलेगा.

  • चौथा दिन
  • टीम A – 300 रन

अब पांचवें दिन टीम B को अपने दूसरी पारी में 400 रन बनाने हैं, लेकिन टीम B 5वें दिन 5 विकेट खोकर सिर्फ 300 रन ही बना पाती हैं और टीम B के विकेट बचें हुए हैं, तो ऐसे में मैच ड्रा हो जाता हैं. 

  • 5वा दिन
  • टीम B – 5 विकेट 300 रन

ज्यादातर मैच में हमें इसी तरह से ड्रा देखने को मिलते है, वहीँ कई बार हमें दोनों टीम के पहले पारी में कम स्कोर और दुसरे पारी में ज्यादा स्कोर देखने को मिलते हैं और इसी तरीके से भी कई बार मैच ड्रा होते हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन क्या है

फॉलो का हिंदी में मतलब होता हैं पीछे आना या पालन करें, टेस्ट मैच में फॉलोऑन की परिस्थिति बहुत कम देखने को मिलती हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन क्या है
टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन क्या है

जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करके वाली टीम को पहले पारी में 200 या 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल हो जाती हैं,

तो उस परिस्थिति में पहले बल्लेबाजी करने वाली वाली टीम दूसरी टीम को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर करती हैं. 

फॉलोऑन – जब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पहली पारी में 200 या 200 से ज्यादा की बढ़त हासिल हो तब

मान लीजिए टीम A पहले बल्लेबाजी करती हैं और 500 रन बनाती हैं अब टीम B अपना पहला इनिंग खेलती हैं और 280 रन पर आलआउट हो जाती हैं. 

ऐसे में टीम A को 220 रनों की बढ़त हासिल हो गई अब टीम A दूसरी पारी में खुद बल्लेबाजी न करके टीम B को एक बार फिर से बल्लेबाजी के लिए मजबूर करती हैं. 

फॉलोऑन को अच्छे तरीके से जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट के इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं – टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन क्या होता हैं 

टेस्ट मैच में 1 पारी से जीत कैसे होती हैं – 

टेस्ट मैच में 1 पारी से जीत कैसे होती हैं - 
टेस्ट मैच में 1 पारी से जीत कैसे होती हैं –

टेस्ट मैच में हमें कई-कई बार एक पारी से जीत देखने को भी मिलती हैं, ये ज्यादातर फॉलोऑन के परिस्थिति में होता हैं, हम अपने पुराने वाले उदाहरण में जाते हैं – 

फॉलोऑन झेल रहीं टीम पहले टीम के बढ़त को हासिल ना कर पाए तब एक पारी से जीत होती हैं.  

जैसे अगर टीम A को पहली पारी के आधार पर 220 रनों की बढ़त हासिल हुई ऐसे में टीम B को फॉलोऑन मिला तो टीम B को एक पारी के हार से बचने के लिए कम से कम 220 रन तो बनाने ही पड़ेंगे. 

अगर टीम B सिर्फ 200 रन बना आलआउट हो जाती हैं तो ऐसे में टीम A इस टेस्ट मैच को एक पारी और 20 रन से अपने नाम कर लेगी. 

टेस्ट क्रिकेट में लंच कितने मिनट का होता है – 

  • लंच टाइम – 40 मिनट 
  • चाय ब्रेक – 20 मिनट

टेस्ट क्रिकेट में लंच 40 मिनट का होगा हैं, वहीँ चाय ब्रेक 20 मिनट का होता हैं, वहीँ अगर किसी टीम ने पारी घोषित कर दिया, तब उसका ब्रेक भी 40 मिनट का होता हैं.

टेस्ट मैच में 2 – 2 घंटे के 3 सेसन होते हैं, जिसमें पहले सेसन के बाद लंच ब्रेक, दुसरे सेसन के बाद चाय ब्रेक और तीसरे सेसन के बाद दिन का खेल समाप्त किया जाता हैं.

उदा. – जैसे अगर सुबह 9:30 बजे खेल शुरू होता हैं तो लंच ब्रेक 11:30 बजे होगा, यह पहला सेसन होगा, जिसमें लंच टाइम 11:30 से 12:10 तक होगा, यानि 40 मिनट के लिए.

वहीँ दूसरा सेसन दोपहर 12:10 से 2:10 तक होगा, उसके बाद 2:10 से 2:30 तक चाय ब्रेक होगा.

उसके बाद 2:30 से 4:30 तक तीसरा सेसन होगा और उसके बाद दिन का खेल समाप्त किया जाएगा.

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर Crick hindi को सब्सक्राइब जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

इसे भी पढ़े –

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

2 thoughts on “टेस्ट क्रिकेट के नियम | Test match Rules in Hindi”

Comments are closed.