टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज | fastest century in test by indian

नमस्कार दोस्तों, किसी भी खिलाड़ी के लिए विदेशी धरती पर जाकर रन बना पाना बहुत ही मुश्किल होता हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने विदेशी धरती पर जाकर टेस्ट मैचों मे तेजी से रन बनाए है, तो चलिए जानते है, टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज के बारे में – 

टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज गेंद मैदान साल
वीरेन्द्र सहवाग 78 वेस्टइंडीज 2006
हार्दिक पंड्या 86 श्रीलंका 2017
वीरेन्द्र सहवाग 87 श्रीलंका 2008
मो. अजहरुद्दीन 88 इंग्लैण्ड 1990
रिषभ पन्त 89 इंग्लैण्ड 2022
वीरेन्द्र सहवाग 90 श्रीलंका 2010
MS धोनी 93 पाकिस्तान 2006
वीरेन्द्र सहवाग 93 पाकिस्तान 2006
कपिल देव 95 वेस्टइंडीज 1983
श्रीकांत 97 आस्ट्रेलिया 1986

1) वीरेन्द्र सहवाग –

इस सूची मे वीरेंद्र सहवाग पहले स्थान पर है, वीरेन्द्र सहवाग टेस्ट मैच और वनडे मैच के बादशाह है और किसी भी देश का मैदान हो वे तेजी से रन बनाते थे.

वीरेन्द्र सहवाग ने 10 जून 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रास आइलेट के मैदान में सिर्फ 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 20 चौके और 2 छक्के लगाकर 180 रन की शानदार पारी खेली थी.

2) हार्दिक पांड्या –

दूसरे स्थान पर हार्दिक पांड्या हैं, सिक्सर किंग हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ 13 अगस्त 2017 को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम श्रीलंका में मात्र 86 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिए.

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने कुल 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 108 रन बनाये है. 

3) वीरेन्द्र सहवाग –

तीसरे स्थान पर फिर से वीरेंद्र सहवाग है, सहवाग ने फिर से 31 जुलाई 2008 के टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ गाले के मैदान में सिर्फ 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 22 चौके और 4 छक्के लगाकर 201 रनो की शानदार पारी खेली थी.

4) मोहम्मद अजहरुद्दीन – 

चौथे स्थान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, अजहरुद्दीन भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ और कप्तान थे.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 जुलाई 1990 के टेस्ट मैच में लॉर्ड्स के मैदान में सिर्फ 88 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिए थे.

इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 22 चौके लगाकर 121 रन बनाये थे.

5) रिषभ पन्त –

पांचवे स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पन्त हैं जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैण्ड के बर्मिंघम मैदान में केवल 89 गेंदों में अपना शतक बनाया था.

जुलाई 2022 में भारतीय टीम के इंग्लैण्ड दौरे के दौरान पांचवे टेस्ट के पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रिषभ पन्त 89 गेंदों का सामना करते हुए अपन शतक पूरा किया था.

अपनी इस तेज शतकीय पारी में पन्त ने कुल 111 गेंदों का सामना कर 146 रन की आतिशी पारी खेली थी, इस दौरान पन्त ने 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे.

6) वीरेन्द्र सहवाग –

छठवे स्थान पर फिर सहवाग है, वीरेन्द्र सहवाग ने फिर से 3 अगस्त 2010 के टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान में सिर्फ 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 19 चौके लगाकर 109 रनो की शानदार पारी खेली थी साथ ही साथ वीरेन्द्र सहवाग ने 13 जनवरी 2006 के टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के मैदान में सिर्फ 93 गेंदों में ही अपना शतक पूरा लिए थे.

इस मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने 47 चौके और 1 छक्के लगाकर 254 रनों की शानदार पारी खेली थी.

7) महेंद्र सिंह धोनी – 

सातवे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी है, महेंद्र सिंह धोनी इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ और कप्तान है.

महेंद्र सिंह धोनी ने 21 जनवरी 2006 के टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद के मैदान में केवल 93 गेंदों में ही अपना शतक पुरे कर लिए थे, इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 19 चौके और 4 छक्के लगाकर शानदार 148 रन बनाये थे.

8) वीरेन्द्र सहवाग –

आठवे स्थान पर वीरेन्द्र सहवाग हैं जिन्होंने साल 2006 में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे के दौरान एक टेस्ट मैच में 93 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पहली पारी में ओपनिंग करते हुए सहवाग ने 93 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

 इस पारी में सहवाग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बनाया था, इस पारी में सहवाग ने कुल 247 गेंदों का सामना कर 254 रन बनाये थे, अपनी इस पारी में सहवाग ने 47 चौके संग 1 छक्का भी लगाया था.

9) कपिल देव –

इस लिस्ट में नव्वे स्थान पर पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम आता हैं जिन्होंने साल 1983 में भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे में केवल 95 गेंदों में शतक बनाया था.

भारतीय टीम के इस दौरे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच जो कि पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था में कपिल देव ने भारतीय टीम के दूसरी पारी के दौरान 95 गेंदों में नाबाद शतकीय पारी खेली थी, कपिल देव ने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाये थे.

10) क्रिस श्रीकांत –

दशवे स्थान पर पूर्व ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत हैं जिन्होंने साल 1986 में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान केवल 97 गेंदों का सामना करते हुए शतक बनाया था.

इस दौरे के तीसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे श्रीकांत ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए पारी में कुल 19 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 116 रन बनाये थे.

दोस्तों ये थे टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
                    T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज