नमस्कार दोस्तों, टेस्ट में किसी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में बहुत ज्यादा धैर्य की जरूरत पड़ती हैं, तो चलिए जानते हैं, एक पारी में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम कौन-कौन सी हैं –
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का है | टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
1. श्रीलंका – 952/6
एक पारी में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम श्रीलंका हैं, श्रीलंकन टीम ने साल 1997 में भारतीय टीम के खिलाफ एक पारी में 6 विकेट खोकर 952 रन बनाए थे।
2 से 6 अगस्त 1997 को कोलंबो के मैदान में होने वाले इस मैच भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर 537 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंकन टीम ने अपने पहले इनिंग में 6 विकेट के नुकसान पर 952 रन बना दिए थे।
यह टेस्ट मैच सिर्फ 2 पारी में ही खत्म हो गया था, ये मैच ड्रॉ हो गया था, इस मैच में भारतीय टीम की ओर से नवजोत सिद्धू ने 111 रन, सचिन तेंदुलकर ने 143 रन और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 126 रन बनाये थे।
वहीं श्रीलंकन टीम की तरफ से सनथ जयसूर्या ने 340 रन, रोशन महानमा ने 225 रन और अरविंदा डी सिल्वा ने 126 रन बनाये थे।
2. इंग्लैंड – 903/7
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड टीम हैं, इंग्लिश टीम ने साल 1938 में ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 903 रन बना दिए थे।
यह मैच 20 अगस्त 1938 में हुवा था, इस मैच में इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट के नुकसान पर 903 रन बनाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने इनिंग में 201 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उन्हें फॉलोऑन मिला।
फॉलोऑन का पीछा करते हुये ऑस्ट्रेलिया टीम अपने दूसरे इनिंग में सिर्फ 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने यह मैच एक पारी और 579 रनों से जीत लिया था।
3. इंग्लैंड – 849/10
तीसरे स्थान पर एक बार फिर से इंग्लैंड टीम हैं, इंग्लिश टीम ने साल 1930 वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ एक पारी में 849 रन बना दिए थे।
3 अप्रैल 1930 को जमैका के मैदान में हुए इस मैच में इंग्लैंड के पहले बल्लेबाजी की और 849 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इसके बाद वेस्टइंडीज अपने पहले इनिंग में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई, इसके बाद इंग्लैंड अपने दूसरे इनिंग में 9 विकेट पर 272 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 408 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ हो गया।
4. वेस्टइंडीज – 790/3
टेस्ट का चौथा बड़ा स्कोर 790 रन हैं, जो वेस्टइंडीज टीम ने साल 1958 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ बनाया था।
26 फरवरी 1958 में जमैका के मैदान में हुए टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 790 रन बना दिए, जवाब में पाकिस्तानी टीम अपने दूसरे पारी में 288 रनों पर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने यह मैच एक पारी और 174 रनों से जीत लिया था।
5. पाकिस्तान – 765/7
टेस्ट में पारी में पाँचवाँ सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान टीम का हैं, पाकिस्तान ने साल 2009 में श्रीलंकन टीम के खिलाफ 765 रन बनाए थे।
ये टेस्ट मैच 21 फरवरी 2009 को कराची के मैदान में हुवा था, इस मैच में श्रीलंका के पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट में 644 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तान ने अपने पहले पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 765 रन बना दिए थे।
इसके बाद श्रीलंकन टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया था।
6. श्रीलंका – 760/7
टेस्ट का छठवाँ सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंकन टीम का हैं, श्रीलंका ने साल 2009 में भारतीय टीम के खिलाफ 760 रन बनाए थे।
16 नवंबर 2009 को अहमदाबाद के मैदान में भारत और श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 426 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
जवाब में श्रीलंकन टीम ने अपने पहले पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 760 रन बना दिए और एक पारी में टेस्ट का छठवाँ सबसे बड़ा स्कोर बना दिया था।
इसके बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 412 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया था।
7. भारत – 759/7
टेस्ट में एक पारी में सातवाँ सबसे बड़ा स्कोर हमारे भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 759 रन बना दिए थे।
16 दिसंबर 2016 को चेन्नई के मैदान में हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 477 रन बनाए और ऑलआउट हो गए।
जवाब में भारतीय टीम ने अपने पहले पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 759 रन बना दिए थे, इस मैच में KL राहुल ने 199 रन और करुण नायर ने 303 रन बनाए थे।
इसके बाद इंग्लैंड ने अपने दूसरी पारी में 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और भारत ने यह मैच एक पारी और 75 रनो से जीत लिया था।
इसे भी पढ़े – टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
8. ऑस्ट्रेलिया – 758/8
आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया हैं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 1955 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 758 रन बना दिए थे।
11 जून 1955 को जमैका के मैदान में हुए इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करके 357 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 758 रन बना दिए थे, इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 82 रनों से जीत लिया था।
9. श्रीलंका – 756/5
नौवें स्थान पर श्रीलंकन टीम हैं, श्रीलंका ने साल 2006 में दक्षिण अफ्रीकन टीम के खिलाफ 756 रन बनाए थे।
27 जुलाई 2006 को कोलंबो के मैदान में हुए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
जवाब में श्रीलंका टीम ने सिर्फ 5 विकेट खोकर 756 रन बना दिए, दक्षिण अफ्रीका टीम अपनी दूसरी पारी में 434 रन बनाकर ऑलआउट हो गए और श्रीलंका ने यह मैच एक पारी और 153 रनो से जीत लिया था।
10. वेस्टइंडीज – 751/5
दसवें स्थान पर वेस्टइंडीज टीम हैं, वेस्टइंडीज ने साल 2004 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ एक पारी में 751 रन बना दिए थे।
ये मैच 10 अप्रैल 2004 को एंटिगुआ के मैदान में हुवा था, इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 5 विकेट खोकर 751 रन बना दिए थे।
इसी पारी में में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 400 रन बना दिए थे और टेस्ट में एक एक पारी में 400 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए थे, हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया था।
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर किस टीम का है | टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
1. श्रीलंका – 952/6
2. इंग्लैंड – 903/7
3. इंग्लैंड – 849/10
4. वेस्टइंडीज – 790/3
5. पाकिस्तान – 765/7
6. श्रीलंका – 760/7
7. भारत – 759/7
8. ऑस्ट्रेलिया – 758/8
9. श्रीलंका – 756/5
10. वेस्टइंडीज – 751/5
तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज
टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
Comments are closed.