टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak

नमस्कार दोस्तों, टेस्ट में दोहरे शतक लगा पाना बहुत ही धैर्य का काम होता हैं, तो चलिए जानते हैं, टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारें में –  

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak

दोहरा शतक खिलाड़ी टीम पारी मैच
12 सर डॉन ब्रेडमैंन आस्ट्रेलिया 80 52
11 कुमार संगाकारा श्रीलंका 233 134
9 ब्रायन लारा वेट्सइंडीज़ 232 131
7 वेली हेमंड इंग्लैंड 140 85
7 विराट कोहली भारत 173 102
7 महेला जयवर्धने श्रीलंका 252 149
6 मर्वन अटापट्टू श्रीलंका 156 90
6 वीरेन्द्र सहवाग भारत 180 104
6 सचिन तेंदुलकर भारत 329 200
6 रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 287 168
6 जावेद मियांदाद पाकिस्तान 189 124
6 यूनिस खान पाकिस्तान 213 118

1. सर डॉन ब्रेडमैन – 12

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak
टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं।

ब्रेडमैन टेस्ट में सिर्फ 80 इनिंग में बल्लेबाजी करके 12 दोहरे शतक लगाए हैं, तो अभी तक का विश्व रिकॉर्ड हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना बहुत ही मुश्किल हैं।

  • इनिंग          – 80
  • दोहरे शतक – 12

साथ ही ब्रेडमैन का टेस्ट में औसत 99.94 का हैं, जो भी एक विश्व रिकॉर्ड हैं, डॉन ब्रेडमैन ने टेस्ट में 6996 रन, 29 शतक, 13 अर्धशतक और 2 तिहरा शतक भी लगाए हैं। 

2. कुमार संगकारा – 11

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak
टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak

दूसरे स्थान पर श्रीलंकन इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं।

  • इनिंग          – 233
  • दोहरे शतक – 11

संगकारा ने टेस्ट में 233 इनिंग में बल्लेबाजी करके 11 दोहरे शतक लगाए हैं, साथ ही संगकारा ने टेस्ट में 12400 रन, 38 शतक, 52 अर्धशतक, और एक तिहरा शतक भी लगाया हैं।

3. ब्रायन लारा – 9

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak
टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak

तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, ब्रायन लारा अपने समय में टेस्ट मैचों के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं।

  • इनिंग          – 232
  • दोहरे शतक – 9

ब्रायन लारा ने टेस्ट में कुल 232 इनिंग में बल्लेबाजी करके 9 दोहरे शतक लगाए हैं, जिसमें 11953 रन, 48 अर्धशतक, 34 शतक, 2 तिहरा शतक और 1 बार 400 रन भी शामिल हैं।

4. वेली हेमंड – 7

Wally hamond total 200 in test cricket

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वेली हेमंड टेस्ट में अपने बेहतरीन रिकॉर्ड के लिए जाने जाते है, वेली हेमंड ने 1927 से 1947 तक खेला हैं।

  • इनिंग          – 140
  • दोहरे शतक – 7

वेली हेमंड ने टेस्ट में 140 इनिंग में बल्लेबाजी करके 7 बार दोहरे शतक लगाए हैं, जिसमें हेमंड ने 7249 रन, 24 अर्धशतक, 22 शतक और 1 तिहरा शतक अपने नाम किया हैं।

5. विराट कोहली – 7

Virat kohli total 200 in test cricket

पांचवें स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली हैं, कोहली टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों संस्करण के बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

  • इनिंग          – 147
  • दोहरे शतक – 7

कोहली ने टेस्ट में 147 इनिंग में बल्लेबाजी करके 7 दोहरे शतक लगाए हैं, इस दौरान कोहली ने 7318 रन, 23 अर्धशतक और 27 शतक जड़े हैं। 

इसे भी पढ़े –  टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

6. महेला जयवर्धने – 7

mahela jayavardhane total 200 in test cricket

छठवें पायदान पर श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जयवर्धने श्रीलंकन टीम के बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज साबित हुए थे।

  • इनिंग          – 252
  • दोहरे शतक – 7

जयवर्धने ने टेस्ट में 252 इनिंग में बल्लेबाजी करके 7 दोहरे शतक लगाए हैं, 11814 रन, 50 अर्धशतक, 34 शतक, और एक तिहरा शतक भी अपने नाम किया हैं।

7 मार्वन अटपट्टु – 6

Marvan atapattu total 200 in test cricket

सातवें स्थान पर श्रीलंका के ही पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान मार्वन अटपट्टु हैं।

  • इनिंग          – 156
  • दोहरे शतक – 6

अटपट्टु ने टेस्ट में टेस्ट में 156 इनिंग में बल्लेबाजी करके कुल 6 दोहरे शतक लगाए हैं, जिसमें 5502 रन, 17 अर्धशतक, 16 शतक लगाए हैं।

8 वीरेंद्र सहवाग – 6

Virendra sehwag total 200 in test cricket

आठवें स्थान पर भारतीय टीम के सबसे सफल और टेस्ट क्रिकेट के मंजे हुए बल्लेबाज और मुल्तान के सुल्तान कहें जाने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग हैं।

  • इनिंग          – 180
  • दोहरे शतक – 6

सहवाग ने टेस्ट में 180 इनिंग में बल्लेबाजी करके 6 दोहरे शतक जड़े हैं, इस दौरान सहवाग में टेस्ट में 32 अर्धशतक, 23 शतक और 2 तिहरे शतक भी जड़े हैं।

9 सचिन तेंदुलकर – 6

Sachin tendulkar total 200 in test cricket

नौवें स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, तेंदुलकर क्रिकेट जगत में वनडे और टेस्ट मैचों के बादशाह हैं।

  • इनिंग          – 329
  • दोहरे शतक – 6

सचिन ने 329 टेस्ट इनिंग में बल्लेबाजी करके 6 दोहरे शतक जड़े हैं, इस दौरान सचिन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए हैं, जिसमें 68 अर्धशतक, 51 शतक भी शामिल हैं।

10 रिकी पोंटिंग – 6

Ricky ponting total 200 in test cricket

दसवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रिकी पोंटिंग हैं।

  • इनिंग          – 287
  • दोहरे शतक – 6

पोंटिंग में टेस्ट में 287 इनिंग में बल्लेबाजी करके 6 दोहरे शतक लगाए हैं, साथ ही पोंटिंग ने टेस्ट में 13378 रन, 62 अर्धशतक, 41 शतक भी लगाए हैं।

11 जावेद मियांदाद – 6

Jawed miandad total 200 in test cricket

ग्यारहवें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद हैं, वे साल 1976 से 1993 तक पाकिस्तानी टीम के लिए क्रिकेट खेले थे।

  • इनिंग          – 189
  • दोहरे शतक – 6

जावेद मियांदाद ने टेस्ट में 189 इनिंग में बल्लेबाजी करके 6 दोहरे शतक लगाए थे, साथ ही उसने 8832 रन, 43 अर्धशतक, 23 शतक भी लगाए थे।

12 यूनुस खान – 6

Younis khan total 200 in test cricket

बारहवें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व सबसे सफल बल्लेबाज यूनुस खान हैं।

  • इनिंग          – 213
  • दोहरे शतक – 6

यूनुस खान ने भी टेस्ट में 213 इनिंग में बल्लेबाजी करके 6 दोहरे शतक लगाए हैं, जिसमें यूनुस खान ने 33 अर्धशतक, 34 शतक और 1 तिहरा शतक भी अपने नाम किया हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज | test me sabse jyada dohre satak

1. सर डॉन ब्रेडमैन – 12

2. कुमार संगकारा – 11

3. ब्रायन लारा        – 9

4. वेली हेमंड          – 7

5. विराट कोहली     – 7

6. महेला जयवर्धने   – 7

7. मार्वन अटपट्टु   – 6 

8. वीरेंद्र सहवाग     – 6 

9 सचिन तेंदुलकर    – 6  

10 रिकी पोंटिंग       – 6

11. जावेद मियांदाद – 6

12. यूनुस खान       – 6

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज