टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी | टेस्ट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

नमस्कार दोस्तों, किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी मैच में मैन ऑफ द मैच पाना सपना रहता हैं, तो चलिए जानते हैं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी कौन हैं – 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी | test me sabse jyada man of the match

खिलाड़ी टीम मैंन ऑफ़ द मैच
जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका 23
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका 19
वसीम अकरम पाकिस्तान 17
शेन वार्न आस्ट्रेलिया 17
कुमार संगाकारा श्रीलंका 16
रिकी पोंटिंग आस्ट्रेलिया 16
कर्टली एम्ब्रोस वेस्टइंडीज़ 14
स्टीव वॉ आस्ट्रेलिया 14
सचिन तेंदुलकर भारत 14
महेला जयवर्धने श्रीलंका 13

1. जैक्स कैलिस – 23

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी कौन हैं | test me sabse jyada man of the match
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी कौन हैं | test me sabse jyada man of the match

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी जैक्स कैलिस हैं, जैक्स कैलिस दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

कैलिस ने टेस्ट में 166 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें कुल 23 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं।

  • मैच      – 166
  • खिताब – 23

कैलिस ने टेस्ट में कुल 13289 रन और 292 विकेट लिए हैं, जो इन्हें विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में शामिल करते हैं।

2. मुथैया मुरलीधरन – 19

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी कौन हैं | test me sabse jyada man of the match
test me sabse jyada man of the match

दूसरे स्थान पर श्रीलंका और विश्व के नंबर वन स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं, मुरली धरण टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाज थे।

मुरलीधरन ने कुल 133 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 19 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं।

  • मैच      – 133
  • खिताब – 19

मुरलीधरन ने टेस्ट में कुल 800 विकेट लिए हैं और इस तरह से वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं।

3. वसीम अकरम – 17

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी वसीम अकरम हैं, वसीम अकरम के समय पाकिस्तान बहुत ही मजबूत टीम थी।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी कौन हैं | test me sabse jyada man of the match

वसीम अकरम ने टेस्ट में कुल 104 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 17 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब पे कब्जा किया हैं।

  • मैच      – 104
  • खिताब – 17

वसीम अकरम ने टेस्ट में कुल 414 विकेट और 2898 रन बनाए हैं, जो उनके बेहतरीन ऑलराउंडर खेल को दर्शाता हैं।

4. शेन वार्न – 17

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी कौन हैं | test me sabse jyada man of the match

टेस्ट मैचों के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वार्न इस सूची में चौथे स्थान पर हैं।

शेन वार्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं।

  • मैच      – 145
  • खिताब – 17

शेन वार्न ने टेस्ट में कुल 708 विकेट लिए हैं और टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं, वहीं वार्न ने टेस्ट में कुल 3154 रन भी बनाए हैं।

5. कुमार संगकारा – 16

test me sabse jyada man of the match

पांचवें स्थान पर श्रीलंका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक कुमार संगकारा हैं।

संगकारा ने कुल 134 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें संगकारा को कुल 16 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया हैं।

  • मैच      – 134
  • खिताब – 16

संगकारा ने टेस्ट में कुल 12400 रन बनाए हैं और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठवें पायदान पर आते हैं।

6. रिकी पोंटिंग – 16

छठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं, रिकी पोंटिंग टेस्ट मैचों के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

Ricky Ponting total man of the match in test

रिकी पोंटिंग ने टेस्ट में 168 मैच खेले और जिनमें उन्हें कुल 16 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं।

  • मैच      – 168
  • खिताब – 16

पोंटिंग ने टेस्ट में कुल 13378 रन बनाए हैं और वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं।

7. कर्टली एम्ब्रोस – 14

Curtly Ambros total man of the match in test

  • मैच      – 98
  • खिताब – 14

सातवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस हैं, कर्टली एम्ब्रोस ने कुल 98 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें कुल 14 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं।

8. स्टीव वाँ – 14

Steve Waugh total man of the match in test

आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज स्टीव वाँ हैं।

  • मैच      – 168
  • खिताब – 14

स्टीव वाँ ने कुल 168 टेस्ट मैच खेलकर कुल 14 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब में कब्जा जमाया हैं, स्टीव वाँ ने टेस्ट में कुल 10927 रन बनाए हैं।

9. सचिन तेंदुलकर – 14

क्रिकेट के महान खिलाड़ी और टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस सूची में नौवें स्थान पर हैं।

Sachin Tendulkar total man of the match in test

सचिन ने टेस्ट में कुल 200 मैच खेले हैं, जिसमें तेंदुलकर को कुल 14 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया हैं।

  • मैच      – 200
  • खिताब – 14

सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, सचिन ने टेस्ट में कुल 15921 रन बनाए हैं। 

10. महेला जयवर्धने – 13

Mahela Jayawardene total man of the match in test

दसवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने हैं, जयवर्धने ने टेस्ट में कुल 149 मैच खेले हैं, जिनमें जयवर्धने को कुल 13 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं।

  • मैच      – 149
  • खिताब – 13

महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 11814 रन बनाए हैं, कुमार संगकारा के बाद जयवर्धने, श्रीलंका के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पाने वाले खिलाड़ी |  test me sabse jyada man of the match

  • जैक्स कैलिस       – 23
  • मुथैया मुरलीधरन – 19
  • वसीम अकरम    – 17
  • शेन वार्न             – 17
  • कुमार संगकारा  – 16
  • रिकी पोंटिंग       – 16
  • कर्टली एम्ब्रोस    – 14
  • स्टीव वाँ            – 14
  • सचिन तेंदुलकर  – 14
  • महेला जयवर्धने  – 13

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Comments are closed.