नमस्कार दोस्तों, टेस्ट मैचों में बल्लेबाज वैसे तो धीमी गति से रन बनाते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने टेस्ट में तेज गति से रन बनाए हैं, तो चलिए जानते हैं टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारें में –
टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
सबसे तेज अर्धशतक | खिलाड़ी | टीम | विरुद्ध | साल |
21 गेंद | मिस्बाह उल हक | पाकिस्तान | आस्ट्रेलिया | 2014 |
23 गेंद | डेविड वार्नर | आस्ट्रेलिया | पाकिस्तान | 2017 |
24 गेंद | जैक कैलिस | दक्षिण अफ्रीका | जिम्बाब्वे | 2005 |
25 गेंद | शेन सिलिंग्फोर्ड | वेस्टइंडीज़ | न्यूजीलैंड | 2014 |
26 गेंद | शाहिद आफरीदी | पाकिस्तान | भारत | 2005 |
26 गेंद | मोहम्मद अशरफफुल | बांग्लादेश | भारत | 2007 |
26 गेंद | डेल स्टेन | दक्षिण अफ्रीका | वेट्सइंडीज़ | 2014 |
27 गेंद | युसुफ योहाना | पाकिस्तान | दक्षिण अफ्रीका | 2003 |
28 गेंद | फौफी विलियम्स | वेस्टइंडीज़ | इंग्लैंड | 1948 |
28 गेंद | रिषभ पंत | भारत | श्रीलंका | 2022 |
28 गेंद | इयान बाथम | इंग्लैंड | भारत | 1981 |
1. मिस्बाह उल हक़ –
टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज मिस्बाह उल हक़ हैं, मिस्बाह उल हक़ पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज हैं, जो वनडे टेस्ट और टी-20 में सबसे तेज गति से रन बनाते थे.
मिस्बाह उल हक़ ने साल 2014 में अबु धाबी के मैदान में ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था.
- साल – 2014
- गेंद – 21
इस टेस्ट मैच में मिस्बाह उल हक़ ने पाकिस्तान के दूसरी पारी में सिर्फ 57 गेंदों में 11 चौकें और 5 छक्के लगाकर 101 रन बनाए थे.
2. डेविड वार्नर –
दुसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया बेहतरीन और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, वार्नर को पुरे विश्व में उसके बेहतरीन बल्लेबाजी कर लिए पसंद किया जाता हैं.
वार्नर ने साल 2017 में सिडनी के मैदान में पाकिस्तान टीम के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों में ही अर्धशतक लगा दिए थे.
- साल – 2017
- गेंद – 23
यह मैच 3 से 7 जून 2017 के बीच खेला गया था, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में डेविड वार्नर ने इतने कम गेंदों में शतक लगाया था.
वार्नर ने इस मैच में सिर्फ 27 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 55 रन बनाए थे, वहीँ इस को ऑस्ट्रेलिया ने 220 रनों के बड़े अंतर से जीता था.
3. जैक्स कैलिस –
तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी जैक्स कैलिस हैं, कैलिस विश्व के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं.
कैलिस ने साल 2005 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, यह मैच 4 मार्च 2005 को केप टाउन के मैदान में खेला गया था.
- साल – 2005
- गेंद – 24
इस मैच में कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी के पहले पारी में ही इस तूफानी अर्धशतक को पूरा किया था, इस मैच में कैलिस ने 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के लगाकर कुल 54 रन बनाए थे.
4. शेन शिलिंगफोर्ड –
चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शेन शिलिंगफोर्ड हैं, शिलिंगफोर्ड एक गेंदबाज हैं फिर भी उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं.
शेन शिलिंगफोर्ड ने साल 2014 में हुए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था.
- साल – 2014
- गेंद – 25
यह मैच 8 जून 2014 को किंस्टन के मैदान में हुवा था, इस मैच में शिलिंगफोर्ड ने सिर्फ 29 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के लगाकर कुल 53 रन बनाए थे.
5. शाहिद अफरीदी –
पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हैं, शाहिद अफरीदी विश्व के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं.
- साल – 2005
- गेंद – 26
अफरीदी ने साल 2005 में भारतीय टीम के साथ हुए एक टेस्ट मैच में सिर्फ 26 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था, ये मैच 24 मार्च 2005 को बैंगलोर के मैदान में हुवा था.
6. मोहम्मद अशरफुल –
छठवें स्थान पर बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल हैं, अशरफुल एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं.
- साल – 2007
- गेंद – 26
मोहम्मद अशरफुल ने साल 2007 में मीरपुर के मैदान में हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक लगाये थे, इस मैच को 25 मई 2007 में खेला गया था.
7. डेल स्टेन –
सातवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन हैं, स्टेन एक गेंदबाज हैं लेकिन वे कई बार बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.
36 दिसंबर 2014 को पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मैच में डेल स्टेन ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
- साल – 2014
- गेंद – 26
इस मैच के पहले ही पारी में डेल स्टेन ने ये तेज अर्धशतक लगाया था, इस मैच स्टेन ने सिर्फ 28 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के लगाकर 58 रन बनाए थे.
8. यूसुफ योहाना –
आठवें स्थान पर पाकिस्तान के और बल्लेबाज यूसुफ योहाना हैं, योहाना अपने समय में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजो में से एक थे.
यूसुफ योहाना ने साल 2003 में साउथ अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
- साल – 2003
- गेंद – 27
यह मैच 2 जून 2003 को केप टाउन के मैदान में हुवा था, इस मैच में पाकिस्तान के दुसरे पारी में यूसुफ योहाना ने 27 गेंदो में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 50 रन बनाए थे.
9. फॉफी विलियम्स –
नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज फॉफी विलियम्स हैं, फॉफी विलियम्स अपने समय में वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी थे.
- साल – 1948
- गेंद – 28
फॉफी विलियम्स ने साल 1948 में इंग्लैंड के साथ हुए टेस्ट मैच में सिर्फ 28 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, यह टेस्ट मैच 21 जून 1948 को ब्रिजटाउन के मैदान में हुवा था.
10. रिषभ पन्त –
दसवें स्थान पर भारत के तूफानी बल्लेबाज रिषभ पन्त हैं, रिषभ पन्त भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट, वनडे और T20 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें हैं.
- तारीख – 13 मार्च 2022
- गेंद – 28
रिषभ पन्त ने 13 मार्च 2022 को श्रीलंका टीम के साथ हुए टेस्ट मैच में सिर्फ 28 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, इस दौरान रिषभ पन्त ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
11. इयान बॉथम –
ग्यारहवें स्थान पर इंग्लैंड के आलराउंडर खिलाड़ी इयान बॉथम हैं, इयान बॉथम अभी वर्तमान में इंग्लैंड के कमेंट्री का भी कम करते हैं.
23 दिसंबर 1981 में दिल्ली के मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में इयान बॉथम ने सिर्फ 28 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.
- साल – 1981
- गेंद – 28
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रिषभ पन्त हैं, रिषभ पन्त 13 मार्च 2022 को श्रीलंका टीम के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.