द विलेज डबलिन पिच रिपोर्ट 2023 | The Village Dublin pitch report hindi

नमस्कार दोस्तों, द विलेज क्रिकेट स्टेडियम, डबलिन आयरलैंड के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम हैं, ज्यादातर मैच हमें इसी मैदान में देखने को मिलते हैं, तो चलिये जानते हैं कि द विलेज डबलिन पिच रिपोर्ट (The Village Dublin pitch report hindi) – 

द विलेज डबलिन पिच रिपोर्ट (The Village Dublin pitch report hindi) – 

The Village Dublin pitch report hindi

आयरलैंड के डबलिन शहर के द विलेज क्रिकेट ग्राउंड की पिच को बल्लेबाजो के लिए स्वर्ग माना जाता हैं, यहाँ की पिच बल्लेबाजो के माफिक हैं इसलिए यहाँ अधिकतर मैच हाई स्कोरिंग देखने को मिलते हैं.

  • अनुकूल – बल्लेबाज

वही गेंदबाजो के लिए पिच से मदद की बात की जाये तो मैच के दूसरी पारी में स्पिनर को यहाँ थोडा मदद जरुर मिलता हैं लेकिन तेज गेंदबाजो के लिए पिच से कोई मदद नहीं मिलती.

द विलेज, डबलिन मौसम –

बारिश  50%
अधिकतम तापमान  20°C
न्यूनतम तापमान  12°C

आज डबलिन में बारिश होने की संभावना बहुत ज्यादा हैं, जिससे मैच का मजा किरकिरा हो सकता हैं.

वहीँ यहाँ अधिकतम तापमान 18°C रहेगा, वहीँ न्युनतम तापमान 15°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.

द विलेज, डबलिन क्रिकेट ग्राउंड T20 रिकार्ड –

कुल T20 मैच 23
पहले बल्लेबाजी पर जीत 9
पहले गेंदबाजी पर जीत 14

द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में अबतक खेले T20 मैचो के आंकड़े की बात करे तो इस मैदान में अबतक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहाँ 9 मैच जीते हैं.

वही रन चेस करने वाली टीम को यहाँ 14 मैचो में जीत हासिल की हैं.

आंकड़ो से स्पष्ट हैं इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करना रन चेस करने की अपेक्षा टीम को फायदेमंद रहा हैं.

T20 में अधिकतम और न्यूनतम स्कोर –

अधिकतम स्कोर 252/3
न्यूनतम स्कोर 70/10

डबलिन के इस क्रिकेट मैदान में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर 252/3 हैं जिसे साल 2019 में स्कॉटलैंड की टीम ने नीदरलैंड के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया था.

वही इस मैदान में न्यूनतम स्कोर आयरलैंड टीम का हैं, आयरलैंड की टीम ने साल 2018 में केवल 70 रन बनाकर आलआउट हो गई थी.

इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 151 रनों का हैं, वहीँ दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रनों का हैं.

द विलेज, डबलिन क्रिकेट ग्राउंड वनडे रिकार्ड –

कुल वनडे मैच 28
पहले बल्लेबाजी पर जीत 12
पहले गेंदबाजी पर जीत 13

द विलेज क्रिकेट ग्राउंड में अबतक कुल 28 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 12 मैचो में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 13 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

इस मैदान में वनडे में अधिकतम और न्यूनतम स्कोर –

अधिकतम स्कोर 377/8
न्यूनतम स्कोर 55/10
पहली पारी औसत स्कोर 247
दूसरी पारी औसत स्कोर 210

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 377 रनों का हैं जिसे साल 2016 में श्रीलंकन टीम ने आयरलैंड टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया था.

वही इस मैदान में न्यूनतम स्कोर आयरलैंड महिला टीम का हैं, आयरलैंड महिला टीम साल 2005 में केवल 55 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियन महिला टीम के सामने आलआउट हो गई थी.

इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 247 रनों का हैं, वहीँ दूसरी पारी का औसत स्कोर 210 रनों का हैं.

इस मैदान का टेस्ट रिकार्ड –

कुल टेस्ट मैच 1
पहले बल्लेबाजी पर जीत 1
पहले गेंदबाजी पर जीत 0

इस मैदान में सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

द विलेज स्टेडियम डबलिन गेंदबाजी के लिए हैं या बल्लेबाजी के लिए?

द विलेज स्टेडियम डबलिन बल्लेबाजी के लिए हैं, इस मैदान में हमें ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते है, इस मैदान में बल्लेबाज जमकर रन बरसाते हैं, वहीँ इस मैदान में स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलती हैं.

द विलेज डबलिन का मौसम कैसा हैं?

द विलेज डबलिन का मौसम अभी खराब हैं, इस मैदान में बारिश होने की संभावना बहुत ज्यादा हैं, वहीँ इस मैदान का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस हैं, जो मैच के लिए अच्छा हैं.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।