नमस्कार दोस्तों, 1 फरवरी बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं आज के मैच का पिच रिपोर्ट क्या हैं (Today match pitch report in Hindi) –
Today match pitch report in Hindi (आज के मैच की पिच रिपोर्ट)
आज का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा.
अहमदाबाद की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी हैं, जो बहुत जल्दी सूखता हैं, ऐसे में यह पिच बल्लेबाजो और धीमे गेंदबाजों को बहुत मदद करती हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज, धीमे गेंदबाज
इस मैदान में कुल 9 T20 मैचो में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाले और 4 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाले टीम को जीत मिली हैं.
तो इस मैदान में रन चेस करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती हैं.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 224/2
- टीम – भारत
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 224 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ साल 2021 में बनाया था.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 365/2
- टीम – दक्षिण अफ्रीका
- विरोधी – भारत
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 365 रनों का हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2010 में बनाया था.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
दुसरे मैदान के पिच की स्थिति | Today match pitch report in Hindi
श्री अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ की पिच काली मिट्टी की पिच हैं, जिसमें तेज गेंदबाजों को अधिक बाउंस मिलता हैं, वहीँ बल्लेबाजों को भी इस मैदान में लंबे-लंबे शॉट लगाने में बड़ी आसानी होती हैं.
- अनुकुल – तेज गेदबाज, बल्लेबाज
इस मैदान में कुल 5 T20 मैचो में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की हैं उन्हें जीत मिली हैं, ऐसे में जो टीम पहले टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी कर सकती हैं.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 199/2
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 199 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2022 में बनाया था.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 269/4
- टीम – दक्षिण अफ्रीका महिला
- विरोधी – भारतीय महिला
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 269 रनों का हैं, जिसे दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारतीय महिला के खिलाफ साल 2021 में बनाया था.
JSCA अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम काम्प्लेक्स, रांची की पिच एक बड़े स्कोर करने वाली पिच हैं, वहीँ मैदान बड़ा होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को भी बहुत मदद मिलती हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज
इस मैदान में 5 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम को जीत मिली हैं, वहीँ 3 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 196/6
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने श्रीलंका टीम के खिलाफ साल 2016 में 196 रन बनाए थे.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 313/5
- टीम – ऑस्ट्रेलिया
- विरोधी – भारत
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2019 में 313 रन बनाए थे.
होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच एक बराबर पिच हैं जों बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल हैं, इस मैदान में हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
इस मैदान की सीमारेखा बहुत छोटी हैं, जो बल्लेबाजो के लिए अच्छा हैं, लेकिन गेंदबाजो के लिए बहुत ख़राब हैं.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 418/5
- टीम – भारत
- विरोधी – वेस्टइंडीज
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 418 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2011 में बनाया था.
T20 सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 260/5
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में बनाया था.
शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर की पिच एक धीमी पिच हैं, जों स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हैं.
- अनुकुल – स्पिन गेंदबाज
इस मैदान में रन चेस करने वाली टीम को ज्यादा जीत मिली हैं, इस मैदान में 6 आईपीएल के मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने पर 2 बार और दूसरी बल्लेबाजी करने पर 4 बार जीत मिली हैं.
पुराने मैचों के हिसाब से इस मैच में हमें ज्यादातर छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं.
रायपुर का मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 31°C |
रात में तापमान | 16°C |
रायपुर में शनिवार को बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
वहीँ दिन में तापमान 31°C रहेगा, वहीँ रात में तापमान 16°C रहेगा.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 164/5
- टीम – दिल्ली कैपिटल्स
- विरोधी – पुणे वारियर्स
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर दिल्ली कैपिटल्स टीम का हैं, दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ 2 विकेट पर 164 रन बनाए थे.
राजीव गाँधी स्टेडियम, हैदराबाद की पिच एक सपाट पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए बहुत मददगार साबित होता हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
इस मैच में हमें ज्यादातर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 350/4
- टीम – ऑस्ट्रेलिया
- विरोधी – भारत
इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर ऑस्ट्रेलियन टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 में भारतीय टीम के खिलाफ 4 विकेट पर 350 रन बनाए थे.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम की पिच एक गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हैं, खासकर तेज गेंदबाजों को शुरू के ओवरों में बहुत मदद मिलती हैं.
- अनुकुल – गेंदबाज
पुराने मैचों के हिसाब से इस मैच में हमें ज्यादातर छोटे स्कोर देखने को मिलते हैं.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 173/2
- टीम – वेस्टइंडीज
- विरोधी – भारत
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर वेस्टइंडीज टीम का हैं, भारत ने साल 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ 2 विकेट पर 173 रन बनाए थे.
ईडन गार्डन, कोलकाता में होगा.
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, यहाँ हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज
यह मैदान स्पिन गेंदबाज की भी बहुत मदद करता हैं, इस मैदान में स्पिन गेंदबाजो को अच्छा टर्न मिलता हैं.
मौसम –
बारिश | 0% |
दिन में तापमान | 27°C |
रात में तापमान | 14°C |
12 जनवरी गुरुवार के दिन ईडन गार्डन का मौसम बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं, इस दिन बारिश होने के संभावना नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 27 डिग्री सेल्सियम रहेगा.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 404/5
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में सर्वोच्च वनडे स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2014 में श्रीलंका टीम के खिलाफ 404 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट की पिच बल्लेबाजी की पिच हैं, इस पिच में बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस पिच में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
इस मैदान में पहले पारी में बड़े स्कोर बनाना भी आसान हैं, वहीँ दूसरी पारी में रन चेस करना भी आसान हैं, इस मैदान में भारतीय टीम 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल कर चुकी हैं.
मौसम का हाल –
बारिश | 0% |
तापमान | 28°C |
राजकोट में 7 जनवरी को बारिश होने की संभावना नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में भारतीय टीम का प्रदर्शन –
कुल T20 मैच | 4 |
भारत की जीत | 3 |
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में भारतीय टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं.
जिसमें भारतीय टीम को 3 मैचों में जीत मिली हैं और 1 मैच में हार मिली हैं, ऐसे में भारत का प्रदर्शन इस मैदान में बहुत ही अच्छा हैं.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन T20 रिकार्ड्स –
- स्कोर – 202/6
- टीम – भारत
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे की पिच काली मिट्टी से बनी हैं, जों स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ज्यादा अनुकूल हैं, एक अच्छा स्पिन गेंदबाज इस मैदान में बहुत सारें बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखा सकता हैं.
- अनुकुल – स्पिन गेंदबाज
वहीँ जों टीम इस मैदान में पहले गेंदबाजी करता हैं, उसे ज्यादा फायदा मिलता हैं.
मौसम का हाल –
बारिश | 0% |
तापमान | 31°C |
पुणे में 5 जनवरी को बारिश होने की संभावना नहीं हैं, वहीँ दिन में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.
T20 का सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 211/6
- टीम – भारत
- विरोधी – श्रीलंका
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय द्वारा साल 2020 में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया गया था.
आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 211/4
- टीम – चेन्नई
- विरोधी – दिल्ली
इस मैदान में सर्वोच्च आईपीएल स्कोर चेन्नई टीम का हैं,चेन्नई द्वारा आईपीएल 2008 में दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट पर 211 रनों का स्कोर बनाया गया था.
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की पिच लाल मिट्टी से बनी पिच हैं, जो सुखी पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, वहीँ गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत मशक्त करी पड़ती हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
तेज गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत बाउंस मिलता हैं, साथ ही इस तरह के पिच में रन भी जमकर बरसते हैं.
इस मैदान में हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहता हैं, क्योंकि इस मैदान में दुसरी पारी में लक्ष्य को हासिल करना बहुत ही आसान काम होता हैं.
मौसम –
बारिश की संभावना | 0% |
तापमान | 29 डिग्री |
3 जनवरी मंगलवार के दिन वानखेड़े में बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
इस दिन वानखेड़े का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 240/3
- टीम – भारत
- विरोधी – वेस्टइंडीज
इस मैदान में सर्वोच्च T0 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2019 को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 240 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
शेरे बांग्ला स्टेडियम ढाका की पिच में गेंदबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इस बार इस मैदान में एक दुसरे पिच में हमें मैच देखने को मिलेगा, जिसमें गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी.
- अनुकूल – गेंदबाज
इस मैदान में ओस बहुत ज्यादा गिरती हैं, ऐसे में जों भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
मौसम –
बारिश की संभावना | 0% |
तापमान | 27 डिग्री |
22 दिसंबर गुरुवार के दिन ढाका में बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
इस दिन ढाका का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा.
टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 730/6
- टीम – श्रीलंका
- विरोधी – बांग्लादेश
इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंकन टीम का हैं, श्रीलंकन टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2014 में 730 रन बनाए थे.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 370/4
- टीम – भारत
- विरोधी – बांग्लादेश
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2011 में 370 रन बनाए थे.
चट्ग्राम की पिच में धीमे गेंदबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इस मैदान में धीमे गेंदबाजों को गेंद स्पिन कराने में बहुत मदद मिलती हैं.
- अनुकूल – स्पिन गेंदबाज
वहीँ इस मैदान में हमें ज्यादातर छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, इस मैदान का टेस्ट में पहली पारी में औसत स्कोर 371 रनों का हैं.
मौसम –
बारिश की संभावना | 0% |
तापमान | 28 डिग्री |
10 दिसंबर शनिवार के दिन ढाका में बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
इस दिन ढाका का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, वहीँ दिन में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 713/9
- टीम – श्रीलंका
- विरोधी – बांग्लादेश
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंकन टीम का हैं, श्रीलंकन टीम ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ साल 2018 में 719 रन बनाए थे.
हेगले ओवल, क्राईसचर्च की पिच में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को समान रूप से मदद मिलती हैं, इस पिच में तेज गेंदबाजों को अपने गति और गेंद की लाइन को संतुलित करने में बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं.
- अनुकूल – तेज गेंदबाज, बल्लेबाज
वनडे में इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने पर औसत स्कोर 247 रनों का हैं, वहीँ पारी में बल्लेबाजी करकें पर औसत स्कोर 197 रनों का हैं.
मतलब कोई भी टॉस जीतकर इस मैदान में बल्लेबाजी करना चाहेगा.
मौसम –
बारिश की संभावना | 70% |
30 नवंबर बुधवार के दिन क्राईसचर्च में 70% बारिश होने की संभावना हैं.
जिसमें दिन और रात दोनों में बारिश की संभावना हैं, ऐसे में मैच एक बार फिर से बाधित हो सकती हैं.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 356/5
- टीम – ऑस्ट्रेलिया महिला
- विरोधी – इंग्लैंड महिला
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ साल 2022 में 356 रन बनाए थे.
हैमिल्टन की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, इस मैदान में पहले औसत स्कोर 240 बनते थे, लेकिन अभी 300 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिलता हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
27 नवंबर रविवार के दिन हैमिल्टन में 91% बारिश होने की संभावना हैं, जिसमें लगातार 4 घंटे बारिश होने की संभावना हैं, ऐसे में मैच का मजा फीका पड़ सकता हैं.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 363/4
- टीम – वेस्टइंडीज
- विरोधी – न्यूजीलैंड
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज टीम का हैं, वेस्टइंडीज टीम ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ साल 2014 में 363 रन बनाए थे.
ऑकलैंड की पिच बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों की बहुत मदद मिलता हैं, इस मैदान की पिच ड्राप इन पिच हैं, जिससे हमें बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाज
वहीँ इस मैदान में भारतीय टीम ने 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैचों में भारत को जीत मिली हैं.
25 नवंबर शुक्रवार के दिन ईडन पार्क, ऑकलैंड में हल्के बादल छाएँ रहेंगे, वहीँ हल्की बारिश होने की संभावना हैं.
वनडे में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 340/5
- टीम – न्यूजीलैंड
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ साल 2007 में 340 रन बनाए थे.
नैपियर की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छा हैं, इस मैदान को पुरे विश्व में बल्लेबाजी के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं, वहीँ स्पिन गेंदबाजों को इस मैदान में योगदान मिलता हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
इस मैदान में पहली पारी में औसत स्कोर 171 रनों का हैं.
वहीँ इस मैदान में कुल 5 T20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाले को और 3 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली हैं.
कुल T20 मैच | 5 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 2 |
रन चेस करते हुए जीत | 3 |
22 नवंबर मंगलवार के दिन नेपियर में हल्के बादल छाएँ रहेंगे, वहीँ बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 241/3
- टीम – इंग्लैंड
- विरोधी – न्यूजीलैंड
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड टीम का हैं, इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ साल 2019 में 241 रन बनाए थे.
माउंट मांगनुई मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हैं, इस मैदान में ज्यादा बाउंस मिलता हैं, जिससे बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में बहुत आसानी होती हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
20 नवंबर को रविवार के दिन माउंट मांगनुई में हल्के बादल छाएँ रहेंगे, वहीँ 34% बारिश होने की संभावना हैं.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 243/5
- टीम – न्यूजीलैंड
- विरोधी – वेस्टइंडीज
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड टीम ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ साल 2018 में 243 रन बनाए थे.
वेलिंगटन मैदान के पिच में बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस मैदान में बाउंड्री छोटी होने होने के कारण बल्लेबाजों को शॉट लगाने में आसानी होती हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 219/4
- टीम – न्यूजीलैंड
- विरोधी – भारत
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड टीम का हैं, न्यूजीलैंड टीम ने भारत टीम के खिलाफ साल 2019 में 219 रन बनाए थे.
मेलबर्न मैदान के पिच में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, तेज गेंदबाजों को नई गेंद में बहुत मदद मिलती हैं, वहीँ बल्लेबाजों को सब्र रखकर काम करना पड़ेगा.
- अनुकूल – तेज गेंदबाज, बल्लेबाज
इस मैदान में बाउंड्री बहुत बड़ी हैं, जिससे बल्लेबाजों को छक्के लगाने में बहुत समस्या होती हैं.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 184/4
- टीम – ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
- विरोधी – भारतीय महिला टीम
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ साल 2020 में 184 रन बनाए थे.
एडिलेड की पिच एक स्लो पिच हैं, जिसमें बल्लेबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस मैदान में स्क्वायर बाउंड्री हैं, जिसमें बल्लेबाजों को दाएँ-बाएँ तरफ ज्यादा रन बनाने में मदद मिलती हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाज
एडिलेड में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहंगे वहीँ हल्की बारिश भी हो सकती हैं.
एडिलेड में T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 233/2
- टीम – ऑस्ट्रेलिया
- विरोधी – श्रीलंका
एडिलेड में T20 में सबसे बड़ा स्कोर 233 रनों का जिसे ऑस्ट्रेलिया ने साल 2019 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
पर्थ क्रिकेट स्टेडियम के पिच में गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस मैदान में हमें एवरेज स्कोर देखने को मिलते हैं.
- अनुकूल – गेंदबाज
इस मैदान में रन चेस करना ज्यादा मुश्किल होता हैं.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 208/6
- टीम – इंग्लैंड
- विरोधी – ऑस्ट्रेलिया
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड टीम का हैं, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ साल 2022 में 208 रन बनाए थे.
सिडनी मैदान के पिच में गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस मैदान में ड्राप इन पिच हैं, जों स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती हैं.
- अनुकूल – गेंदबाज
यह पिच कम स्कोर करने वाला पिच हैं, ऐसे में कोई भी टीम इस मैदान में रन चेस करने के बारें में सोचेंगे.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 184/4
- टीम – ऑस्ट्रेलिया
- विरोधी – भारत
इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया टीम का हैं, ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2020 में 184 रन बनाए थे.
पिच में बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, इस मैदान में शाम से ओस पड़नी शुरू हो जाती हैं.
- अनुकूल – बल्लेबाजों, स्पिन गेंदबाजों
ऐसे में कोई भी टीम इस मैदान में रन चेस करने के बारें में सोचेंगे.
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 330/8
- टीम – वेस्टइंडीज
- विरोधी – नीदरलैंड
इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज टीम का हैं, वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड टीम के खिलाफ साल 2011 में 330 रन बनाए थे.
मैच बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.
गुवाहाटी की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बहुत ही मददगार साबित होती हैं, साथ ही इस मैदान में रन चेस करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता हैं.
- अनुकुल – स्पिन गेंदबाज
सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 160/4
- टीम – इंग्लैंड महिला टीम
- विरोधी – इंडिया महिला टीम
इस मैदान में सर्वोच्च T20 स्कोर इंग्लैंड महिला टीम का हैं, इंग्लैंड महिला टीम ने साल 2019 में इंडिया महिला टीम के खिलाफ 4 विकेट पर 160 रन बनाए थे.