क्रिकेट इतिहास के टॉप 10 आश्चर्यजनक फैक्ट्स | top 10 interesting cricket facts in hindi

दोस्तों क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे भारतीय लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है, क्रिकेट मे आए दिन एक से बढ़ कर एक रिकॉर्ड बनते रहती है और घटनाए होती रहती है, तो चलिए जानते है क्रिकेट इतिहास के टॉप 10 आश्चर्यजनक फैक्ट्स के बारे मे – 

क्रिकेट इतिहास के टॉप 10 आश्चर्यजनक फैक्ट्स – 

क्रिकेट इतिहास के टॉप 10 आश्चर्यजनक फैक्ट्स | top 10 interesting cricket facts in hindi

1) भारतीय क्रिकेट टीम – 

भारतीय टीम विश्व की अकेली ऐसी क्रिकेट टीम है, जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर के विश्वकप जीते है, भारतीय टीम ने साल 1983 मे 60 ओवर वाला विश्वकप, साल 2011 मे 50 ओवर वाला विश्वकप और साल 2007 मे t20 विश्वकप अपने नाम किया है। 

2) साउथ अफ्रीका – 

क्रिकेट के इतिहास मे एक अजीब घटना हुई थी, तारीख 11/11/11 को सुबह 11 बज के 11 मिनट में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुवे टेस्ट मैच में जितने के लिए 111 रन चाहिए थे.

3) शाहिद अफरीदी – 

शाहिद अफरीदी के नाम वनडे मे सबसे तेज शतक लगाने विश्व के तीसरे बल्लेबाज है, शाहिद अफरीदी ने साल 1996 मे श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों मे शतक लगाया था, लेकिन क्या आप जानते है कि शाहिद अफरीदी ने जिस बल्ले से अपने कैरियर का सबसे तेज शतक लगाया था, वो बल्ला सचिन तेंदुलकर का था.

4) क्रिस गेल – 

क्रिस गेल वनडे, टेस्ट और टी-20 फार्मेट के सबसे तूफानी बल्लेबाज है और छक्के लगाने मे माहिर है और क्रिस गेल विश्व के अकेले ऐसे बल्लेबाज़ है, जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली गेंद में छक्का मारा है. 

5) ब्रायन लारा – क्रिकेट इतिहास के टॉप 10 आश्चर्यजनक फैक्ट्स

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा विश्व के अकेले ऐसे बल्लेबाज़ है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रन एक ही पारी में बनाये है, ब्रायन लारा ने 10 अक्टूबर 2004 को इंग्लैंड टीम खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे। 

6) रोहित शर्मा – 

रोहित शर्मा को वनडे मैचों का बादशाह कहाँ जाता है, रोहित शर्मा विश्व के अकेले ऐसे बल्लेबाज़ है, जिन्होंने वनडे मैचो में 3 बार दोहरा शतक लगाया है, शर्मा ने साल 2013 मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन, साल 2014 मे श्रीलंका के खिलाफ 264 रन और साल 2017 मे श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाए थे। 

7) एलेक स्टुवर्ट – 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक स्टुवर्ट का जन्मदिन 8-4-63 है और उसने अपने कैरियर में 8463 रन बनाये है. 

8) इफ्तिखार अली खान पटौदी – 

पूर्व भारतीय खिलाड़ी इफ्तिखार अली खान पटौदी, अकेले ऐसे खिलाडी है जिन्होंने इंडिया और इंग्लैंड दोनों टीम के तरफ से टेस्ट मैच खेले है, पटौदी ने 1932 से 1936 तक इंग्लैंड टीम के लिए और 1936 से 1946 तक भारतीय टीम के लिए मैच खेले थे.  

9) वीरेन्द्र सहवाग – 

वीरेन्द्र सहवाग का हाईयेस्ट स्कोर T20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 119, 219 और 319 रन है. 119 रन उन्होंने IPL में बनाये थे, 219 रन उन्होने वनडे मे और 319 रन टेस्ट मे बनाए थे। 

10) सौरव गांगुली – 

सौरव गांगुली अकेले ऐसे बल्लेबाज़ है, जिन्होंने वनडे मैचो में लगातार 4 बार मैन ऑफ़ द का ख़िताब जीता है, गांगुली को साल 1997 मे पाकिस्तानी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए लगातार 4 वनडे मैचो मे लगातार 4 बार मैन ऑफ़ द के ख़िताब से नवाजा गया था।

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
                    T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज