वनडे मैचों के टॉप 5 बेस्ट विकेटकीपर | top 5 best wicket keeper in odi

नमस्कार दोस्तों, किसी भी टीम मे एक विकेटकीपर की बहुत बड़ी भूमिका होती है, एक बेहतरीन विकेटकीपर अपने टीम की जीत मे अहम भूमिका निभाता है, तो चलिए जानते है, वनडे मैचों के टॉप 5 बेस्ट विकेटकीपर के बारे मे –

वनडे मैचों के टॉप 5 बेस्ट विकेटकीपर | top 5 best wicket keeper in odi

खिलाड़ी टीम पारी कैच  स्टम्पिंग कैच+स्टम्पिंग
कुमार संगाकारा श्रीलंका 353 383 99 482
एडम गिलक्रिस्ट आस्ट्रेलिया 281 417 55 472
MS धोनी भारत 345 321 123 444
मार्क बाउचर दक्षिण अफ्रीका 290 402 22 424
मोईन अली पाकिस्तान 209 214 73 287
मुशफ़िकुर रहीम बांग्लादेश 221 201 51 252
ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड 183 227 15 242
इयान हेली आस्ट्रेलिया 168 194 39 233
जोश बट्लर इंग्लैंड 154 191 34 225

1) कुमार संगकारा – 

वनडे मैचों के टॉप 5 बेस्ट विकेटकीपर | top 5 best wicket keeper in odi

पहले स्थान पर श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज़ और विकेटकीपर कुमार संगकारा हैं.

संगकारा ने 404 मैचों में 353 पारी खेले है, जिसमे संगकारा ने कुल 383 कैच लिए है और 99 स्टंपिंग किये है, यानि कुल 482 कैच और स्टंपिंग किये है.

2) एडम गिलक्रिस्ट – 

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ और विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट हैं.

एडम गिलक्रिस्ट ने 287 मैचो में 281 परिया खेलकर टोटल 417 कैच और 55 स्टंपिंग अपने नाम किये थे, मतलब कुल 472 कैच और स्टंपिंग अपने नाम किये है। 

3) MS धोनी – 

भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तान रह चुके और बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर है.

धोनी ने कुल 350 मैचों में 345 परिया खेलकर कुल 444 कैच और स्टंपिंग किये है, जिसमें 321 कैच और 123 स्टंपिंग शामिल है।

4) मार्क बाउचर – 

तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीकन क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ और विकेटकीपर मार्क बाउचर हैं.

मार्क बाउचर ने 295 मैचों में 290 परिया खेलकर कुल 424 कैच और स्टंपिंग किये है, जिसमे 402 कैच और 22 स्टंपिंग है.

5) मोईन खान – 

मोईन खान पाकिस्तानी टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और विकेटकीपर है.

मोईन खान ने 219 मैचो में 209 परिया खेलकर कुल 287 कैच और स्टंपिंग किये है, जिसमे 214 कैच और 73 स्टंपिंग शामिल है।

6. मुशफ़िकुर रहीम –

मुशफ़िकुर रहीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं.

मुशफ़िकुर रहीम ने अपने करियर में कुल 236 मैचो की 221 पारियों में विकेट के पीछे 252 खिलाडियों का शिकार किया हैं, जिसमे  201 कैच और 51 स्टम्पिंग शामिल हैं.

7. ब्रैंडन मैकुलम –

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने अपने वनडे कैरियर मे 260 मैचो के 183 परियों में विकेट के पीछे कुल 242 खिलाडियों का शिकार किया हैं, जिसमे 227 कैच और 15 स्टम्पिंग शामिल हैं.

8. इयान हेली –

इयान हेली आस्ट्रेलिया के पूर्व  विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

इयान हेली ने अपने वनडे कैरियर में कुल 168 मैचो के 168 पारियों में विकेट के पीछे 233 खिलाडियों का शिकार किया हैं, जिसमे 194 कैच और 39 स्टम्पिंग शामिल हैं.

9. जोश बट्लर –

जोश बटलर इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

जोश बटलर ने अपने वनडे कैरियर में कुल 159 मैचो की 154 पारियों में विकेट के पीछे 225 खिलाडियों को अपना शिकार बनाया हैं, जिसमे 191 कैचऔर 34 स्टम्पिंग शामिल हैं. 

दोस्तों ये थे वनडे मैचों के टॉप 5 बेस्ट विकेटकीपर, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो, इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज