विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर पिच रिपोर्ट 2023 | Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur pitch report in hindi

नमस्कार दोस्तों, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में स्थित हैं, यह स्टेडियम महाराष्ट्र के प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम में से एक हैं, तो चलिए जानते हैं विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर पिच रिपोर्ट (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur pitch report in hindi) – 

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर पिच रिपोर्ट (Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur pitch report in hindi)

Vidarbha Cricket Association Stadium Nagpur pitch report in hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में होगा.

नागपुर की पिच लाल मिट्टी से बनी हैं, जिससे गेंद में बहुत उछाल देखने को मिलता हैं, ऐसे में यह पिच तेज गेंदबाजो और बल्लेबाजो की बहुत मदद करती हैं.

  • अनुकुल – बल्लेबाज, तेज गेंदबाज

इस पिच में बाउंस मिलता हैं, जिसकी वजह से बल्लेबाजी करने में भी आसानी होती हैं, वहीँ जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता हैं वैसे वैसे पिच धीमा होते जाता हैं और जिसके कारण स्पिन गेंदबाजो को भी थोड़ी मदद मिलती हैं.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर मौसम – 

बारिश  0%
दिन में तापमान  33°C
रात में तापमान  15°C

9 फरवरी गुरुवार के दिन विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर मौसम बहुत अच्छा रहेगा, इस दिन बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं हैं.

वहीँ दिन में तापमान 33°C और रात में तापमान 15°C रहेगा, जो मैच के लिए बहुत ही अच्छा हैं.

इस मैदान में कुल वनडे मैच – 

कुल वनडे मैच  11
पहले बल्लेबाजी पर जीत  3
पहले गेंदबाजी पर जीत 8

इस मैदान में कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचो में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 8 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 354/7
  • टीम     – भारत
  • विरोधी – ऑस्ट्रेलिया

इस मैदान में वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 354 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ साल 2009 में बनाया था.

इस मैदान में कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच  12
पहले बल्लेबाजी पर जीत  8
पहले गेंदबाजी पर जीत 4

इस मैदान में कुल 12 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मैचो में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 4 मैचो में जीत हासिल हुई हैं.

इस मैदान में T20 में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 215/5
  • टीम     – भारत
  • विरोधी – श्रीलंका

इस मैदान में T20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर 215 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2009 में बनाया था.

इस मैदान में कुल टेस्ट मैच –  

कुल टेस्ट मैच  7
पहले बल्लेबाजी पर जीत  3
पहले गेंदबाजी पर जीत 3
मैच ड्रा 1

इस मैदान में कुल 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 3 मैचो में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को भी 3 मैचो में जीत हासिल हुई हैं, वहीँ 1 मैच ड्रा हो गया था.

इस मैदान में टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर – 

  • स्कोर   – 610/6
  • टीम     – भारत
  • विरोधी – श्रीलंका

इस मैदान में टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर 610 रनों का हैं, जिसे भारतीय टीम ने श्रीलंकन टीम के खिलाफ साल 2017 में बनाया था.

सवाल-जवाब FAQ – 

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर की पिच बैटिंग या बॉलिंग किसके लिए हैं?

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए अच्छी हैं, इस पिच में गेंद में बहुत उछाल देखने को मिलता हैं, जिससे तेज गेंदबाजो को बहुत मदद मिलती हैं, वहीँ बल्लेबाजो को भी इस पिच में लंबे-लंबे शॉट लगाने में आसानी होती हैं.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम कहाँ स्थित हैं?

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में स्थित हैं, नागपुर महाराष्ट्र का एक बड़ा और प्रमुख शहर हैं, इस मैदान की स्थापना साल 2008 में हुई थी, वहीँ इस मैदान की छमता 45000 की हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.