विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम 2002 – 2022 | Vijay Hazare Trophy winner list in hindi

नमस्कार दोस्तों, भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विजय हजारे के सम्मान में विजय हजारे ट्रॉफी हर साल खेली जाती हैं, जिसमें कुल 5 जोन की 38 टीमों के बीच मुकाबला होता हैं, तो चलिए जानते हैं, साल 2002 से साल 2022 तक विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम कौन-कौन सी हैं – 

विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम 2002 – 2022 | vijay hazare trophy winner list in hindi

विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम 2002 - 2021 | vijay hazare trophy winner list in hindi

विजय हजारे ट्रॉफी एक घरेलु श्रृंखला हैं, विजय हजारे ट्रॉफी साल 2002 में दिसंबर से शुरू हुवा था.

ये वनडे मैचों की तरह 50 ओवर का होता हैं, इसे रणजी वनडे ट्राफी भी कहते हैं. 

साल  विजेता  उपविजेता 
2002-03 तमिलनाडु पंजाब
2004 मुंबई बंगाल
2005 तमिलनाडु उत्तरप्रदेश
2006 रेलवे उत्तरप्रदेश
2007 मुंबई राजस्थान
2008 सौराष्ट्र बंगाल
2009 तमिलनाडु बंगाल
2010 तमिलनाडु बंगाल
2011 झारखण्ड गुजरात
2012 बंगाल मुंबई
2013 दिल्ली असम
2014 कर्नाटक रेलवे
2014-15 कर्नाटक पंजाब
2015-16 गुजरात दिल्ली
2017 तमिलनाडु बंगाल
2018 कर्नाटक सौराष्ट्र
2018-19 मुंबई दिल्ली
2021 मुंबई उत्तरप्रदेश
2021-22 हिमाचल प्रदेश तमिलनाडु

इसमें सभी टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बाट दिया जाता हैं, जैसे इस साल कुल 5 ग्रुप बनाये गए हैं, जिसमें हर ग्रुप में कुल 6 टीम हैं.  

विजय हजारे ट्रॉफी 2002-03 विजेता – तमिलनाडु 

विजय हजारे ट्रॉफी 2002-03 के विजेता तमिलनाडु टीम थे, वहीँ उपविजेता पंजाब टीम रही थी. 

  • विजेता      – तमिलनाडु
  • उपविजेता – पंजाब

वहीँ उस समय महाराष्ट्र के बल्लेबाज निरंजन गोडबोले ने इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन और महाराष्ट्र के गेंदबाज इकबाल सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2004 विजेता – मुंबई

विजय हजारे ट्रॉफी 2004 की विजेता टीम मुंबई रहीं, वहीँ बंगाल टीम उपविजेता टीम रहीं. 

  • विजेता      – मुंबई
  • उपविजेता – बंगाल

इस ट्राफी में बंगाल के बल्लेबाज देवांग गाँधी ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, वहीँ दिल्ली के गेंदबाज सरनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2005 विजेता – तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश 

विजय हजारे ट्रॉफी 2005 में 2 विजेता रहीं, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश टीम बराबरी पर रही और ट्राफी को दोनों टीमों द्वारा बाट लिया गया था.  

  • सहविजेता – तमिलनाडु
  • सहविजेता – उत्तरप्रदेश

14 अप्रैल 2005 को हुए इस मैच में तमिलनाडु टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 48.4 ओवर में 248 रन बनाकर आलआउट हो गए, जवाब में उत्तरप्रदेश की टीम 50 ओवर में सिर्फ 248 रन बना पाई और मैच टाई हो गया था. 

इस ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज वी शिवरामाकृष्णन ने सबसे ज्यादा रन और बंगाल के गेंदबाज रानाडे बोस और उत्तरप्रदेश के गेंदबाज प्रवीण कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2006 विजेता – रेलवे 

विजय हजारे ट्रॉफी 2006 के विजेता रेलवे टीम रहीं, वहीँ उत्तरप्रदेश टीम उपविजेता रहीं, 5 अप्रैल 2006 को हुए फाइनल मैच में रेलवे टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 224 रन बनाए. 

  • विजेता      – रेलवे
  • उपविजेता – उत्तरप्रदेश

जवाब में उत्तरप्रदेश टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.1 ओवर में 204 रन बनाकर आलआउट हो गई और रेलवे टीम ने यह मैच 20 रनों से जीत लिया था. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2007 विजेता – मुंबई

विजय हजारे ट्रॉफी 2007 की विजेता टीम मुंबई हैं, वहीँ उपविजेता राजस्थान टीम रहीं, इसका फाइनल मैच 28 मार्च 2007 को खेला गया था. 

  • विजेता      – मुंबई
  • उपविजेता – राजस्थान

फाइनल मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए, जवाब में राजस्थान 46.1 ओवर में 215 रन बनाकर आलआउट हो गए थे और मुंबई ने यह मैच 72 रनों से अपने नाम किया था.  

विजय हजारे ट्रॉफी 2008 विजेता – सौराष्ट्र

विजय हजारे ट्रॉफी 2008 विजेता सौराष्ट्र टीम थी, वहीँ उपविजेता बंगाल टीम थी, इस ट्रॉफी का फाइनल मैच 10 अप्रैल 2008 को खेला गया था. 

  • विजेता      – सौराष्ट्र
  • उपविजेता – बंगाल

इस मैच में बंगाल की टीम सिर्फ 86 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इस छोटे से लक्ष्य को सौराष्ट्र टीम ने सिर्फ 23 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2009 विजेता – तमिलनाडु

साल 2009 के विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता तमिलनाडु टीम थी, वहीँ उपविजेता बंगाल थी, यह मैच 9 मार्च 2009 को अगरतला के मैदान में हुवा था. 

  • विजेता      – तमिलनाडु
  • उपविजेता – बंगाल

इस फाइनल मैच में तमिलनाडु टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 284 रन बनाए थे, जवाब में बंगाल की टीम 45.2 ओवर में 218 रनों पर ही सिमट गई और तमिलनाडु ने यह मैच 66 रनों से जीत लिया था. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2010 विजेता – तमिलनाडु 

विजय हजारे ट्रॉफी 2010 एक बार फिर से तमिलनाडु के नाम रहा, वही इस बार फिर से उपविजेता टीम बंगाल रहीं.

  • विजेता      – तमिलनाडु
  • उपविजेता – बंगाल

इसका फाइनल मैच 2 मार्च 2010 को अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 379 रन बनाए, जवाब में बंगाल की टीम 8 विकेट पर 350 रन ही बना पाई और तमिलनाडु ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया था. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2011 विजेता – झारखण्ड

साल 2011 का विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता झारखण्ड टीम रही, वहीँ उपविजेता गुजरात टीम रही थी, इसका फाइनल मैच 1 मार्च 2011 को इंदौर में खेला गया था. 

  • विजेता      – झारखण्ड
  • उपविजेता – गुजरात

इस मैच में झारखण्ड टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट पर 255 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात की टीम सिर्फ 24 ओवर में 96 रनों पर आलआउट हो गई और झारखण्ड ने यह मैच 159 रनों के बड़े अंतर से जीता था. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2012 विजेता – बंगाल

विजय हजारे ट्रॉफी 2012 की विजेता टीम बंगाल थी, वहीँ इस बार उपविजेता मुंबई टीम रही, इस ट्राफी का आखिरी मैच 12 मार्च 2012 को दिल्ली में खेला गया था. 

  • विजेता      – बंगाल
  • उपविजेता – मुंबई

वहीँ इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके 248 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल टीम ने सिर्फ 46.1 ओवर में 4 विकेट पर 252 रन बना लिए थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2013 विजेता – दिल्ली

साल 2013 के विजय हजारे ट्रॉफी को जितने वाली टीम दिल्ली थी, इस साल उपविजेता असम टीम बनी थी, इसका फाइनल मैच विशाखापट्नम के मैदान में 3 मार्च 2013 को खेला गया था. 

  • विजेता      – दिल्ली
  • उपविजेता – असम

इस मैच में दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की टीम 44.2 ओवर में आलआउट हो गई थी. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2014 विजेता – कर्नाटक

विजय हजारे ट्रॉफी 2014 जितने वाली टीम कर्नाटक हैं, कर्नाटक टीम ने 16 मार्च 2014 को फाइनल मैच में रेलवे टीम को 4 विकेट से मात दिया था. 

  • विजेता      – कर्नाटक
  • उपविजेता – रेलवे

इस मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करके 157 रन बनाए और आलआउट हो गए, जवाब में कर्नाटक टीम ने 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना लिए थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2014-15 विजेता – कर्नाटक

साल 2014-15 के विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता एक बार फिर से कर्नाटक टीम रहीं, कर्नाटक ने 25 नवंबर 2014 को फाइनल में पंजाब टीम को पुरे 156 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था. 

  • विजेता      – कर्नाटक
  • उपविजेता – पंजाब

फाइनल मैच में कर्नाटक टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट पर 359 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब की टीम 38.2 ओवर में सिर्फ 203 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 विजेता – गुजरात 

विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 के विजेता टीम गुजरात रहीं, गुजरात ने 28 दिसंबर 2015 को हुए फाइनल मैच में गुजरात ने दिल्ली टीम को 139 रनों से करारी शिकस्त दी थी. 

  • विजेता      – गुजरात
  • उपविजेता – दिल्ली

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करके 273 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम 32.3 ओवर में सिर्फ 134 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2017 विजेता – तमिलनाडु 

साल 2017 का विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता तमिलनाडु टीम हैं, तमिलनाडु ने फाइनल मैच में बंगाल टीम को 37 रनों से मात दी थी. 

  • विजेता      – तमिलनाडु
  • उपविजेता – बंगाल

20 मार्च 2017 को हुए फाइनल में तमिलनाडु टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 47.2 ओवर में 217 रन बनाए, जवाब में बंगाल टीम 45.5 ओवर में 180 रन बनाकर आलआउट हो गई थी. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2018 विजेता – कर्नाटक

विजय हजारे ट्रॉफी 2018 के विजेता कर्नाटक टीम रहीं, वहीँ सौराष्ट्र टीम उपविजेता टीम बनी, इसका फाइनल मैच 27 फरवरी 2018 को खेला गया था. 

  • विजेता      – कर्नाटक
  • उपविजेता – सौराष्ट्र

इस मैच में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करके 253 रन बनाए, जवाब में सौराष्ट्र टीम 46.3 ओवर में सिर्फ 212 रन बनाकर आलआउट हो गई थी और कर्नाटक ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया था. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 विजेता – मुंबई

विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 के विजेता मुंबई टीम रहीं, मुंबई टीम ने 20 अक्टूबर 2018 को फाइनल मैच में दिल्ली को 4 विकेट से हराया था. 

  • विजेता      – मुंबई
  • उपविजेता – दिल्ली

इस मैच में दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 45.4 में 177 रन बनाकर आलआउट हो गए, जवाब में मुंबई की टीम ने सिर्फ 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना दिए थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2019-20 विजेता – कर्नाटक

साल 2019-20 में विजय हजारे ट्रॉफी के विजेता कर्नाटक टीम रहीं, वहीँ उपविजेता टीम तमिलनाडु थी, इसका फाइनल मैच 25 अक्टूबर 2019 को खेला गया था. 

  • विजेता      – कर्नाटक
  • उपविजेता – तमिलनाडु

फाइनल में तमिलनाडु टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 252 रन बनाए, जवाब में कर्नाटक की टीम सिर्फ 23 ओवर में 1 विकेट खोकर 146 रन बना दिए, बारिश के कारण विजय हजारे ट्रॉफी के नियमानुसार कर्नाटक टीम को विजेता घोषित कर दिए गया था. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 विजेता – मुंबई 

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के विजेता टीम मुंबई हैं, 14 मार्च 2021 को हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई टीम ने उत्तरप्रदेश को 6 विकेट से करारी मात दी. 

  • विजेता      – मुंबई
  • उपविजेता – उत्तरप्रदेश

इस बेहतरीन फाइनल मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट खोकर 312 रन बनाए, जवाब में मुंबई टीम ने सिर्फ 41.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर 315 रन बना लिए थे. 

विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 किसने जीता – 

  • विजेता      – हिमाचल प्रदेश
  • उपविजेता – तमिलनाडु

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के विजेता टीम हिमाचल प्रदेश हैं, 26 दिसंबर 2021 को हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश टीम ने तमिलनाडु टीम को 11 रनों से करारी मात दी. 

सारांश – विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम 2002 – 2021

1. तमिलनाडु – साल 2017, 2010, 2009, 2005, 2002-03

2. कर्नाटक   – साल 2019-20, 2018, 2014-15, 2014

3. मुंबई        – साल 2021, 2018-19, 2007, 2004

4. दिल्ली      – साल 2013 

5. बंगाल      – साल 2012 

6. गुजरात    – साल 2015-16

7. झारखण्ड – साल 2011

8. रेलवे –      – साल 2006

9. उत्तरप्रदेश – साल 2005

10. सौराष्ट्र    – साल 2008 

11. हिमाचलप्रदेश – 2021

सवाल-जवाब FAQ – 

विजय हजारे ट्रॉफी कितने ओवर का होता है?

vijay hazare trophy kitne over ka hota hai : विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर का होता है, विजय हजारे ट्रॉफी को वनडे क्रिकेट के तर्ज पर शुरू किया गया था, विजय हजारे ट्रॉफी में अलग-अलग राज्यों की टीम होती हैं, जिनके बीच मैच होता हैं, 1 पारी में 50 ओवर होता हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?

विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट खेल से संबंधित है, साल 2002-03 में इस खेल की शुरूवात की गई थी, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विजय हजारें जी के नाम पर इस ख़िताब की शुरूवात की गई थी, जिसमें अलग-अलग राज्यों के टीम के बीच मैच होता हैं, विजय हजारे ट्रॉफी 50-50 ओवर का होता हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.