विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli ka jivan parichay

नमस्कार दोस्तों,विश्व में क्रिकेट क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल रहा हैं और इसे खेलने वाले खिलाडी भी काफी लोकप्रिय रहे हैं खासतौर पर भारत में क्रिकेट की और उसे खेलने वाले खिलाडियों की लोकप्रियता  किसी से छिपी नही हैं, आज इस आर्टिकल में ऐसे ही लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में बात करते हुए जानेंगे विराट कोहली का जीवन परिचय(Virat Kohli ka jivan parichay) के बारे में –

विराट कोहली का जीवन परिचय (Virat Kohli ka jivan parichay) – 

जन्म 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान दिल्ली
माता सरोज कोहली
पिता प्रेमजी कोहली
भाई विकास कोहली
बहन भावना कोहली
पढ़ाई 12वी
स्कूल विशाल भारती पब्लिक स्कूल
निकनेम चीकू
धर्म हिन्दू, पंजाबी
वनडे डेब्यू 18 अगस्त 2008
T20 डेब्यू 12 जून 2010
टेस्ट डेब्यू 20 जून 2011
आईपीएल डेब्यू 2008
आईपीएल टीम बैंगलोर
जर्सी नंबर 18
वनडे रन 12898
वनडे शतक 46
T20 रन 4008
T20 शतक 01
टेस्ट रन 8416
टेस्ट शतक 28
कुल रन 32585
कुल शतक 82
शादी दिसम्बर 2017
पत्नि का नाम अनुष्का शर्मा
बेटी का नाम वामिका
घर ओंकार 1973 बिल्डिंग, मुंबई
उम्र 34
सालाना कमाई 150 करोड़
कुल संपत्ति 900 से 1700 करोड़
पानी ब्रांड एवियन कंपनी
पानी की कीमत 600 रुपये, 1 लिटर
फेवरेट क्रिकेटर हर्शल गिब्स
हाईट 6 फिट 11 इंच
वजन 75 किलो
महँगी कार बेंटली फ्लाइंग स्पर
फ़ॉलोवर्स 25 करोड़

विराट कोहली भारतीय और विश्व क्रिकेट के एक दिग्गज बल्लेबाज हैं, जिन्हें लोग रन मशीन के नाम से भी संबोधित करते हैं, विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ हैं, विराट के माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेमजी कोहली हैं.

विराट के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक बड़े भाई और बड़ी बहन हैं, विराट के पिताजी पेशे से एक वकील थे, और उनकी माताजी गृहणी हैं, विराट के पिताजी इस समय इस दुनिया में नही रहे उनके पिताजी का निधन दिसम्बर 2006 को हुआ था.

विराट कोहली केवल 12वी क्लास तक ही पढ़े हैं, विराट की प्रारम्भिक पढ़ाई दिल्ली के ही विशाल भारती पब्लिक स्कुल से हुई और उन्होंने 12वी तक की पढ़ाई इसी स्कुल से की हैं.

इसके बाद विराट ने साल 1998 में विराट में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली थी तब से उनका फोकस पूरी तरफ से क्रिकेट पर हो गया था.

विराट कोहली ने साल 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से प्रेम विवाह किया था, और विराट और अनुष्का की एक बेटी भी हैं.

विराट कोहली का जन्म कब हुवा था (Virat Kohli ka janm kab hua tha) – 

विराट कोहली का जन्म कब हुवा था

  • जन्म – 5 नवम्बर 1988

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ हैं, विराट कोहली दो भाइयो और एक बहन में घर में सबसे छोटे हैं.

विराट कोहली क्रिकेटर कैसे बने(Virat Kohli cricketer kaise bane) – 

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुवात साल 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लेते हुए किया, शुरुवात में विराट इसी अकादमी में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते रहे फिर बाद में उनका चयन दिल्ली के ही रणजी क्रिकेट में हो गया.

यहाँ से विराट ने अपने रणजी क्रिकेट की शुरुवात की, विराट का चयन साल 2008 के अंडर19 विश्व कप के लिए हुआ था इस विश्वकप के लिए विराट को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था.

विराट ने मलेशिया में खेले गए इस अंडर 19 विश्व कप में कप्तानी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी कप्तानी में ही भारत ने दूसरी बार अपना अंडर 19 विश्वकप जीता था.

विराट के इस विश्वकप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन साल 2008 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय वनडे टीम में हो गया था.

विराट कोहली की उम्र कितनी है(Virat Kohli ki umar kitni hai) – 

  • विराट का उम्र – 34 साल 

विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को हुआ था उस हिसाब से विराट कोहली का वर्तमान समय 2023 में उम्र 34 साल और 5 महीने हैं.

विराट कोहली का निकनेम क्या है (Virat Kohli ka nickname kya hai) – 

विराट कोहली बचपन में काफी शरारती हुआ करते थे, विराट को उनके बचपन में सभी लोग उनके गोल मटोल होने की वजह से चीकू(निकनेम) से पुकारते थे, तब से विराट का बचपन का निकनेम चीकू ही रह गया.

  • निकनेम – चीकू

आज भी उनके बचपन के दोस्त और घर वाले विराट को चीकू नाम से ही पुकारते हैं.

विराट कोहली की कुल संपत्ति कितनी है (Virat Kohli ki kul sampatti kitni hai) – 

विराट कोहली की कुल संपत्ति की बात की जाये तो विराट की कुल नेटवर्थ रिपोर्टो के अनुसार लगभग 900 करोड़ रुपये होने का अनुमान हैं.

  • विराट की कुल संपत्ति – 900 से 1700 करोड़

वही कुछ रिपोर्ट्स का यह भी दावा हैं कि विराट की कुल संपत्ति 1700 करोड़ रुपये के आसपास हैं.

विराट कोहली की सैलरी कितनी है(Virat Kohli ki salary kitni hai) – 

इसके अलावा विराट को बीसीसीआई ने क्रिकेट से संबंधित सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A++ कैटेगरी में रखा गया हैं और इसी कॉन्ट्रैक्ट से बीसीसीआई विराट को सालाना 7 करोड़ रुपये देती हैं.

  • सैलेरी – 15 करोड़ (केवल क्रिकेट से)

इसके अलावा विराट को प्रति मैच खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट में 15 लाख रुपये, वनडे क्रिकेट में 6 लाख रुपये और टी20 क्रिकेट में 3 लाख रुपये मिलते हैं.

विराट कोहली की 1 साल की कमाई कितनी है(Virat Kohli ki 1 sal ki kamai) – 

फ़ोर्ब्स के अनुसार, पिछले एक साल में विराट कोहली की कुल संपत्ति 196 करोड़ रुपये के आसपास हैं, इसके अलावा एमपीएल लाइव के अनुसार विराट की एक साल की कमाई 150 करोड़ रुपये के आसपास हैं.

  • सालाना कमाई – 150 से 196 करोड़

इसमें से विराट क्रिकेट से सालाना करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं तो वही इसके अलावा विज्ञापन, बिजनेस और अन्य कई ब्रांड्स से जुड़े होने से उनका कमाई करोडो में हो जाता हैं.

विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है (Virat Kohli ki patni ka naam kya hai) – 

विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है

  • पत्नी – अनुष्का शर्मा

विराट कोहली की पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा हैं, विराट और अनुष्का की शादी दिसम्बर 2017 में हुई थी, अनुष्का शर्मा एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं.

विराट कोहली का धर्म क्या है, विराट कोहली की जाति क्या है (Virat Kohli ka dharm kya hai) – 

  • धर्म – हिन्दू (पंजाबी)

विराट कोहली का धर्म हिन्दू हैं,  विराट एक पंजाबी हिदू हैं, विराट की जाति कोहली हैं जो खत्री समुदाय से आते हैं, खत्री पंजाबी के अंतगर्त आती हैं, प्राय: खत्री पंजाब से आते हैं, इसलिए यह कहना गलत नही होगा कि विराट पंजाबी हैं.

विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है (Virat Kohli ki beti ka kya naam hai) – 

विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है

विराट और अनुष्का शर्मा की एक बेटी हैं जिसका नाम वामिका शर्मा हैं, विराट की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था, वामिका अब पूरे 2 साल की हो चूकी हैं.

  • बेटी का नाम – वामिका

विराट और अनुष्का बेटी वामिका को लाइमलाइट से दूर रखती हैं इसलिए वामिका का फोटो सोशल मीडिया में बहुत हो कम देखने को मिलता हैं.

विराट कोहली का जर्सी नंबर(Virat Kohli ka jersey number) – 

विराट कोहली का जर्सी नंबर

क्रिकेट के किंग और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जर्सी नम्बर 18 हैं, विराट के जीवन में उनका जर्सी नंबर विशेष महत्व रखता हैं.

  • जर्सी नंबर – 18

हाल ही में विराट ने एक इंटरव्यू में अपने जर्सी नंबर के बारे में खुद ही बताया था कि जब उन्हें भारतीय अंडर 19 टीम की जर्सी मिली थी तब उस जर्सी में उनके नाम के साथ जर्सी नंबर 18 लिखा था.

साथ ही इसी जर्सी नंबर 18 अगस्त को उन्होंने भारतीय टीम के लिए पहला अंतराष्ट्रीय और वनडे मैच खेला था.

इसके अलावा दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इसी नंबर 18 तारीख को उनके पिताजी की मृत्यु हुई थी.

विराट कोहली कौन सा पानी पीता है, विराट कोहली पानी की बोतल प्राइस (Virat Kohli kaun sa pani pita hai) – 

भारत के स्टार बल्लेबाज और विश्व के सबसे महेंगे खिलाडियों में से एक विराट कोहली फ़्रांस की कंपनी एवियन का नेचुरल स्प्रिंग पानी पीते हैं, जिसकी एक लीटर की बोटल की कीमत लगभग 600 रुपये हैं.

  • पानी का प्राइस – 600 रुपये लीटर

विराट द्वारा पिया जाने वाला यह पानी फ़्रांस से आयात किया जाता हैं, इस तरह से विराट केवल पानी पीने में लाखो रुपये खर्च करते हैं.

यह पानी पूर्ण नेचुरल और विशेष तरीका का होता हैं, जो प्यास बुझाने के अलावा शरीर को फिट रखता हैं इसके अलावा शरीर की कई जरुरी मिनरल्स को पूरा भी करता हैं. 

विराट कोहली का पूरा नाम क्या है(Virat Kohli ka pura naam kya hai) – 

विराट कोहली का पूरा नाम विराट कोहली हैं, विराट जाति से पंजाबी हैं जो एक हिन्दू समाज से आते हैं.

  • पूरा नाम – विराट कोहली

विराट कोहली का एक निकनेम भी हैं और उनका यह निकनेम चीकू हैं, यह उनका बचपन का नाम हैं आज भी विराट के करीबी उन्हें चीकू नाम से ही पुकारते हैं.

विराट कोहली का भाई कौन है(Virat Kohli ka bhai kaun hai) – 

विराट कोहली का भाई कौन है

विराट कोहली के भाई का नाम विकास कोहली हैं जो घर में तीनो भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, विराट कोहली घर में सबसे छोटे हैं.

  • बड़ा भाई – विकास कोहली

विकास कोहली शादी शुदा हैं उनकी वाइफ का नाम चेतना, विकास और चेंतना का एक बच्चा आर्यन कोहली हैं जो चाचा विराट कोहली का लाडला हैं.

विराट के भाई विकास कोहली एक बिजनेसमेन हैं जो छोटे भाई विराट कोहली के बिजनेस को सँभालते हैं जिसमे विराट के दक्षिण दिल्ली में स्थित रेस्टोरेंट भी शामिल हैं.

विराट कोहली का घर कहां है (Virat Kohli ka ghar kahan hai) – 

विराट कोहली का घर वर्ली गुडगाँव के ओंकार 1973 बिल्डिंग, मुम्बई में हैं, इस बिल्डिंग के 35वे फ्लोर में विराट और पत्नी अनुष्का का 5 बेडरूम वाला अपार्टमेंट हैं.

  • घर – ओंकार 1973 बिल्डिंग, मुंबई

यह बिल्डिंग समुद्र के किनारे बना हैं यहाँ से समुद्र का नजारा शानदार लगता हैं, विराट के इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 34 करोड़ रुपये बताई जाती हैं.

शादी के बाद विराट और अनुष्का मुंबई के इसी फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे.

विराट ने अपने इस फ्लैट में एक पर्सनल जिम भी बनवा रखा हैं.

विराट कोहली का फेवरेट क्रिकेटर कौन है (Virat Kohli ka favourite cricketer kaun hai) – 

विराट कोहली का फेवरेट क्रिकेटर कौन है

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आज के दौर में उनका फेवरेट क्रिकेट इंग्लैण्ड के जो रूट हैं, जो रूट के दाये हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जिनका खेल विराट को काफी पसंद हैं.

  • फेवरेट क्रिकेटर – हर्शल गिब्स

हालाँकि साथ में विराट ने यह भी कहाँ था कि डेविड वार्नर और केन लिवियम्सन की भी बल्लेबाजी उन्हें पसंद हैं.

वही विराट के शुरुवाती क्रिकेट के समय के फेवरेट क्रिकेटर की बात की जाये तो उनका फेवरेट क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हर्शल गिब्स हैं, विराट ने अंडर 19 विश्वकप में अपना परिचय देते हुए कहाँ था की उनका फेवरेट क्रिकेट हर्शल गिब्स हैं.

विराट कोहली का वजन कितना है(Virat Kohli ka weight kitna hai) – 

विराट कोहली अपने फिटनेस लेवल के लिए जाने जाते हैं, क्रिकेट में सबसे फिट खिलाडी की बात होती हैं तो उसमे सबसे पहला नाम विराट का आता हैं.

  • वजन – 75 KG

एक इंटरव्यू में विराट ने बताया था कि उनका वजन इस समय 75 किलोग्राम हैं और उनका वजन पिछले आठ सालो में केवल 500 ग्राम बड़ा हैं, इसका मतलब यह हैं कि आठ साल पहले विराट का वजन 74.5 किलोग्राम था.

विराट कोहली की हाइट कितनी है(Virat Kohli ki height kitni hai) – 

आधुनिक क्रिकेट के किंग और महान शानदार खिलाडी विराट कोहली जो अपनी बल्लेबाजी के साथ साथ मैदान में अपनी चुस्त फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं.

  • हाईट – 6 फिट, 11 इंच

विराट ने हाल ही उनके हाईट से संबधित पूछे गए सवाल के जवाब में कहाँ था कि उनकी हाईट लगभग 6 फिट 11 इंच के आसपास हैं.

विराट कोहली की सबसे महंगी कार (Virat Kohli ki sabse mahangi kar) – 

विराट कोहली के पास कार कलेक्शन की बात की जाये तो उनके पास कई सारे कार हैं लेकिन उनकी सबसे महँगी कार बेंटली फ्लाइंग स्पर हैं जिसकी कीमत करीब 3.41 करोड़ रुपये के आसपास हैं.

  • महँगी कार – बेंटली फ्लाइंग स्पर

इसके अलावा विराट के पास ऑडी की कई कार हैं जो उनके कार गैराज में रखे हैं ऑडी के इन सारी कार की कीमत भी लगभग 1 करोड़ से लेकर 2.5 करोड़ रुपये तक हैं.

विराट कोहली के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े – 

विराट कोहली का फोकस बचपन से ही क्रिकेट पर रहा हैं, विराट ने बड़े लेवल पर अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुवात अंडर 19 वनडे वर्ल्डकप से किया था जब विराट ने अपनी कप्तानी में साल 2008 में भारत को दूसरा अंडर 19 वर्ल्डकप जिताया था.

विराट ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 18 अगस्त साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेलते हुए किया था तब से लेकर अबतक विराट ने भारत के लिए कई सारे वनडे मैच खेल चूके हैं साथ ही विराट ने कई वर्षो तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की हैं.

विराट ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद 12 जून 2010 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू  किया था.

इसके बाद विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया, विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए किया था, विराट का नाम भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल कप्तानो में लिया जाता हैं.

विराट ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से लेकर अबतक भारत के लिए 108 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेल चूके हैं. 

इसमें से विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 68 मैचो में, वनडे में 95 मैचो में और टी20 में 50 मैचो में कप्तानी की हैं, विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने इनमे से 40 टेस्ट, 65 वनडे और 30 टी20 मैचो में जीत हासिल की हैं.

विराट कोहली का वनडे करियर(Virat Kohli ka oneday carrier) – 

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू 18 अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए किया था.

  • वनडे डेब्यू – 18 अगस्त 2008
  • विरुद्ध      – श्रीलंका

तब से लेकर विराट ने भारतीय क्रिकेट के लिए अबतक 274 मैच खेल चूके हैं जिसकी 265 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने 57.32 की बल्लेबाजी औसत से 12898 रन बना चूके हैं.

विराट का वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 93.62 का हैं और वनडे क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 183 रन हैं जिसे विराट ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के दौरान बनाया था.

विराट ने अपने अबतक के 274 मैचो की वनडे क्रिकेट में 1211 चूके और 141 छक्के लगाये हैं साथ ही विराट के नाम वनडे क्रिकेट में 46 शतक और 65 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व क्रिकेट में इस समय पांचवे नंबर पर आते हैं, वही भारतीय बल्लेबाजो में विराट का नाम इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दुसरे नंबर पर आता हैं.

विराट कोहली के वनडे में कितने शतक हैं(Virat Kohli ka oneday mein kitna satak hai) – 

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अबतक 46 शतक बना चूके हैं और वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

  • वनडे शतक – 46

विराट ने इसमें से 26 शतक रन चेस करते हुए बनाये हैं, वनडे में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर 49 शतक हैं.

विराट ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता ईडन गार्डन मैदान में बनाया था.

विराट कोहली T20 करियर – 

12 जून 2010 को भारत के लिए टी20 क्रिकेट में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने से लेकर अबतक विराट कोहली क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में 115 मैच खेल चूके हैं.

  • T20 डेब्यू – 12 जून 2010
  • विरुद्ध      – ज़िम्बाब्वे

115 मैचो की 107 पारियों में विराट ने बल्लेबाजी की हैं जिसमे विराट ने 52.73 की बल्लेबाजी औसत से 4008 रन बना चूके हैं इस दौरान विराट ने 1 शतक और 37 अर्धशतक बनाये हैं.

विराट का टी20 क्रिकेट में 137.96 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा हैं विराट ने क्रिकेट के इस फार्मेट में अबतक 356 चौके और 117 छक्के लगा चूके हैं.

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और 4000 रन बनाने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज हैं इसके अलावा विराट के नाम इस फार्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का भी रिकार्ड हैं.

विराट कोहली के T20 में कितने शतक हैं (Virat Kohli ke t20 mein kitne satak hai) – 

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अबतक 1 शतक बनाया हैं, विराट ने अपने टी20 कैरियर में पहला और अबतक का एकमात्र शतक अफगानिस्तान के विरुद्ध पिछले साल के एशिया कप के दौरान बनाया था.

  • T20 शतक – 01

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी जो विराट का टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया हैं.

विराट कोहली टेस्ट करियर(Virat Kohli ka test record) – 

विराट कोहली का क्रिकेट के सबसे बड़े फार्मेट टेस्ट क्रिकेट में अन्य फार्मेट की तरह ही शानदार रिकार्ड रहा हैं, विराट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अन्तराष्ट्रीय डेब्यू वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 20 जून 2011 को किया था.

  • टेस्ट डेब्यू – 20 जून 2011
  • विरुद्ध     – वेस्टइंडीज़

तब से लेकर अबतक विराट ने इस सबसे बड़े फार्मेट में कुल 108 मैच खेल चूके हैं, जिसकी 183 पारियों में विराट ने 48.93 की औसत से 8416 रन बना चूके हैं.

विराट टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में फ़िलहाल 28वे स्थान पर हैं, वही इस लिस्ट में विराट भारतीय बल्लेबाजो में 6वे स्थान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में विराट ने अबतक 28 शतक और 28 अर्धशतक बनाये हैं और उनका पारी में बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन हैं.

विराट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजो में फ़िलहाल 18वे नंबर के बल्लेबाज हैं वही भारतीय बल्लेबाजो में वे इस मामले में चौथे स्थान पर हैं.

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 55.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अबतक 941 चौके और 24 छक्के लगाये हैं.

इसके अलावा विराट ने भारतीय टेस्ट टीम की 68 मैचो में कप्तानी की हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने 40 मैचो में जीत हासिल की हैं, विराट की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं इसलिए विराट को भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान कहाँ जाता हैं.

विराट की ही कप्तानी में भारत टेस्ट क्रिकेट में सबसे लम्बे समय तक नंबर वन टीम रही हैं.

भारत ने अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशीप का फाइनल मैच भी विराट की ही कप्तानी में खेलते हुए खेला था.

विराट कोहली के टेस्ट में कितने शतक हैं(Virat Kohli ke test me kitne satak hai) – 

वर्तमान भारतीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की 183 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28 शतक बना चूके हैं और वे ऐसा करने वाले विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजो में 18वे स्थान पर हैं.

  • टेस्ट शतक – 28

टेस्ट क्रिकेट में विराट ने अपना पहला शतक भारतीय टीम का साल 2012 में आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

विराट कोहली आईपीएल करियर(Virat Kohli ka IPL career) – 

विराट कोहली ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुवात आईपीएल के पहले सीजन साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए किया हैं.

  • आईपीएल – 2008 से अबतक
  • टीम         – बैंगलोर

विराट अपने आईपीएल की शुरुवात से लेकर अबतक बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं, विराट ने अबतक आईपीएल में 237 मैच खेले हैं जिसमे से 229 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7263 रन बना चूके हैं.

विराट का आईपीएल में बल्लेबाजी औसत 37.24 का हैं और वे आईपीएल में अबतक 7 शतक और 50 अर्धशतक बना चूके हैं, इसके अलावा विराट ने आईपीएल में 643 चौके और 234 छक्के भी लगाये हैं.

विराट आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकार्ड भी विराट के ही नाम हैं विराट के नाम आईपीएल में 7 शतक दर्ज हैं.

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी विराट का ही हैं, विराट ने आईपीएल 2016 में औरेंज कैप हासिल करते हुए सबसे अधिक 973 रन बनाये थे जो आज भी एक रिकार्ड हैं.

विराट कोहली के आईपीएल में कितने शतक हैं(Virat Kohli ke IPL mein kitne satak hai) – 

विराट कोहली आईपीएल में 7 शतक बना चूके हैं और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

  • आईपीएल शतक – 07

इसके अलावा विराट के नाम आईपीएल में 50 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

विराट आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं, आईपीएल में अबतक दो ही ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक बनाये हैं.

विराट कोहली ने कितने आईपीएल ट्रॉफी जीती है – 

आईपीएल और क्रिकेट के सभी प्रारूपो में कई रिकार्ड अपने नाम कर चूके विराट कोहली अबतक एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नही जीत पाए हैं.

  • ट्रॉफी जीता – 0

आईपीएल के सभी सीजन खेल चूके विराट की टीम ने कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी नही जीती हैं हालाँकि टीम ने कई बार फाइनल तक का सफ़र तय जरुर किया हैं लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं.

विराट कोहली के टोटल रन कितने हैं(Virat Kohli ke total run kitne hain) – 

क्रिकेट के सभी प्रारूपो में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली के टोटल रनों की बात करे ने विराट ने अबतक कुल 32585 रन बना चूके हैं.

  • कुल रन – 32585 

जिसमे से 8416 रन टेस्ट क्रिकेट में, 12898 रन वनडे में, 4008 टी20 में और 7263 रन आईपीएल के शामिल हैं.

विराट कोहली के कितने शतक हैं(Virat Kohli ke kitne satak hai) 

  • कुल शतक – 82

क्रिकेट के हर फार्मेट में कई शतक बना चूके विराट कोहली के नाम कुल 82 शतक हैं, जिसमे से सबसे अधिक शतक वनडे क्रिकेट में 46 शतक, टेस्ट क्रिकेट में 28 शतक, टी20 में 1 शतक और आईपीएल के 7 शतक शामिल हैं.

विराट कोहली के कितने फॉलोअर्स है (Virat Kohli ke kitne followers hai) – 

विराट कोहली को केवल भारतीय ही नही बल्कि क्रिकेट को जानने और समझने वाले दुनिया के लगभग सभी लोग विराट कोहली पसंद करते हैं साथ ही इनमे से कई लोग ऐसे भी हैं जो विराट को सोशल मीडिया के जरिये फालो भी करते हैं.

  • फ़ॉलोवर्स – 25 करोड़

विराट कोहली के इन्स्टाग्राम फ़ॉलोवर्स की बात की जाये तो उनके विराट के 25 करोड़ फ़ॉलोवर्स हो चूके हैं और इसकी संख्या दिनों दिन बढती जा रही हैं.

विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिनके इतने सारे फ़ॉलोवर्स हैं साथ ही वे एशिया के सबसे ज्यादा फ़ॉलोवर्स वाले व्यक्ति भी हैं.

विश्व भर में सबसे ज्यादा फ़ॉलोवर्स वाले व्यक्तियों में विराट, रोनाल्डो और मेसी के बाद  तीसरे स्थान पर आते हैं.  

सवाल-जवाब (FAQ) –

विराट कोहली की बेटी का क्या नाम हैं?

विराट कोहली की बेटी का नाम वामिका कोहली हैं, जो अभी लगभग दो साल की हैं, विराट और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी और दोनों का पहला बच्चा जो वामिका हैं का जन्म जनवरी 2021 में हुआ था, विराट और अनुष्का अपनी बेटी वामिका को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखते हैं इसलिए बेटी वामिका का फोटो सोशल मीडिया में बहुत कम ही देखने को मिलता हैं.

विराट कोहली ने कहाँ तक पढ़ाई की हैं?

विराट के किंग विराट कोहली की पढ़ाई की बात की जाये तो विराट ने केवल 12वी तक की पढ़ाई की हैं, बचपन से क्रिकेट में फोकस रहे विराट कोहली अपने कॉलेज की पढ़ाई नही कर पाए हैं, विराट ने अपने स्कूली पढ़ाई दिल्ली के ही विशाल भारती पब्लिक स्कुल से की हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।