नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में कई कप्तानों ने अपने बेहतरीन कप्तानी के दम पर अपने टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई हैं, तो चलिए आज बात करते हैं अपने टीम के लिए विराट कोहली ने कितने आईपीएल ट्रॉफी जीती है –
विराट कोहली ने कितने आईपीएल ट्रॉफी जीती है | Virat kohli ne kitne IPL trophy jiti hai
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली अभी तक एक भी बार आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाए हैं, लेकिन IPL 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर टीम फाइनल में पहुंची थी.
IPL 2016 –
IPL 2016 के फाइनल में बैंगलोर और हैदराबाद टीम आमने सामने थे, बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर थे.
- कप्तान
- बैंगलोर – विराट कोहली
- हैदराबाद – डेविड वार्नर
इस मैच में सन रायजर्स हैदराबाद टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट पर 208 रनों का बड़ा खड़ा किया.
- तारीख – 29 मई 2016
- हैदराबाद – 208/7
- बैंगलोर – 200/7
इस बड़े लक्ष्य को पीछा करते हुए बैंगलोर टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई थी और इस मैच को 8 रनों से हार गई थी.
- फाइनल –
- IPL 2009 – हार
- IPL 2011 – हार
- IPL 2016 – हार
वहीँ बैंगलोर टीम IPL 2009 और IPL 2011 में भी फाइनल में पहुंची थी, उस समय विराट कोहली बैंगलोर के कप्तान नहीं थे, हालाँकि इन दोनों मैचों में बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा था.
विराट कोहली का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड –
विराट कोहली ने अभी तक कुल 132 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें कोहली को 60 मैचों में जीत मिली हैं, वहीँ 65 मैचों में हार मिली हैं.
- कुल मैच – 132
- जीत – 60
- हार – 65
- टाई – 3
- नों रिजल्ट – 4
- जीत का प्रतिशत – 48.04
वहीँ 3 मैच टाई और 4 मैचों का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था, इस तरह से कोहली के जीत का प्रतिशत 48.04 हैं.
इसे भी पढ़े –
IPL 2021 किस-किस मैदान में खेला जायेगा
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।