विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है | vishwa ka sabse tej gendbaj kaun hai

नमस्कार दोस्तों, विश्व क्रिकेट में बहुत से तेज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को डराते हुए गेंदबाजी की हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है.

विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है (vishwa ka sabse tej gendbaj kaun hai)

गेंदबाज टीम तेज गेंद विरुद्ध
शोएब अख्तर पाकिस्तान 161.3 इंग्लैंड
शॉन टेट आस्ट्रेलिया 161.1 इंग्लैंड
ब्रेट ली आस्ट्रेलिया 160.8 न्यूजीलैंड
जेफ़री थामसन आस्ट्रेलिया 160.6 वेस्टइंडीज़
मिशेल स्टार्क आस्ट्रेलिया 160.4 न्यूजीलैंड
एंडी रोबर्ट्स वेस्टइंडीज़ 159.5 आस्ट्रेलिया
फिडेल एडवर्ड्स वेस्टइंडीज़ 157.7 दक्षिण अफ्रीका
मिशेल जॉन्सन आस्ट्रेलिया 156.8 इंग्लैंड
मोहम्मद समी पाकिस्तान 156.4 जिम्बाब्वे
शेन बांड न्यूजीलैंड 156.4 भारत

1.शोएब अख्तर – 161.3 कि.मी./घंटा

विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है

विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद करने वाले गेंदबाजो में पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर हैं.

  • तेज गेंद – 161.3 कि.मी./घंटा

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दाये हाथ के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे तेज गेंद वनडे वर्ल्ड कप 2003 के दौरान फेंकी थी.

वनडे वर्ल्डकप 2003 में दक्षिण अफ्रीका के मैदान कैपटाऊन में खेले गए वनडे मुकाबले में शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 161.3 कि.मी./घंटा की स्पीड गेंदबाजी की थी, जो वर्ल्ड क्रिकेट में अबतक का सबसे तेज गेंद हैं.

शोएब अख्तर का गेंदबाजी रिकार्ड – 

टेस्ट क्रिकेट –  46 मैचो की 82 पारियों में गेंदबाजी करते हुए  178 विकेट लिए हैं.

वनडे क्रिकेट –  वनडे में 163 मैचो की 162 पारियों में  247 विकेट लिए हैं.

2. शॉन टेट – 161.1 कि.मी./घंटा

विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है

इस लिस्ट में दुसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट आते हैं.

  • तेज गेंद – 161.1 कि.मी./घंटा

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल 2010 में लार्ड्स के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में शॉन टेट ने गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में  इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज क्रेग किस्वेटर को 161.1 कि.मी./घंटा की रफ़्तार वाली गेंद फेंकी थी.

शॉन टेट ने आस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 3 टेस्ट मैच के 6 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट, वनडे में 35 मैच के 34 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 62 विकेट आउट T20 में 21 पारियों में 28 विकेट लिए हैं.

3. ब्रेट ली – 160.8 कि.मी./घंटा

विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली विश्व में सबसे तेज गेंद करने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं.

  • तेज गेंद – 160.8 कि.मी./घंटा

वर्ष 2005 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में ब्रेट ली ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ विश्व क्रिकेट की तीसरी सबसे तेज गेंद फेकते हुए 160.8 कि.मी./घंटा की गेंदबाजी की थी.

ब्रेट ली का गेंदबाजी रिकार्ड –

टेस्ट क्रिकेट – ब्रेट ली ने आस्ट्रेलिया टीम के लिए 76  टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 150 पारियों में 30.81 की औसत से 310 विकेट चटकाए हैं.

वनडे क्रिकेट – ब्रेट ली ने वनडे क्रिकेट में 221 मैच खेले हैं और 217 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.36 की औसत से 380 विकेट लिए हैं.

T20 क्रिकेट – T20 में ब्रेट ली ने 25 मैच खेले हैं और 7.86 की इकोनॉमी रन रेट से 28 विकेट लिए हैं.

4. जेफ़री थामसन – 160.6 कि.मी./घंटा

jeffary thomsan fast diliveries in international cricket

आस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ गेंदबाजी हुए विश्व क्रिकेट की चौथी सबसे तेज गेंद फेंकी थी.

  • तेज गेंद – 160.6 कि.मी./घंटा

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच वर्ष 1975 में खेले गए मुकाबले में आस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों के खिलाफ 160.6 कि.मी./घंटा की तेज गेंदबाजी की थी.

जेफ़री थामसन का गेंदबाजी रिकार्ड – 

टेस्ट रिकार्ड – टेस्ट क्रिकेट में जेफ़री थामसन ने 51 मैच खेले हैं और 90 पारियों में 28.00 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 200 विकेट लिए हैं.

वनडे रिकार्ड – जेफ़री थामसन ने वनडे क्रिकेट 50 मैच खेले हैं और  35.30 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 55 विकेट लिए हैं.

5. मिशेल स्टार्क – 160.4 कि.मी./घंटा

michiel stark fast diliveries in international cricket

विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले पांचवे गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं.

  • तेज गेंद – 160.4 कि.मी./घंटा

आस्ट्रेलिया के इस बाये हाथ के तेज गेंदबाज ने वर्ष 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में मिशेल स्टार्क ने 160.4 कि.मी./घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी.

मिशेल स्टार्क का गेंदबाजी रिकार्ड –

टेस्ट क्रिकेट –  मिशेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 73 मैच खेले हैं और 140 पारियों में 27.43 की औसत से 296 विकेट लिए हैं.

वनडे रिकार्ड – वनडे में स्टार्क ने 107 मैच खेले हैं और 22.13 की औसत से 211 विकेट लिए हैं.

T20 क्रिकेट – स्टार्क ने T20 में आस्ट्रेलिया के लिए 58 मैचो में खेलते हुए 22.91 की औसत से 73 विकेट लिए हैं.

6. एंडी रोबर्ट्स – 159.5 कि.मी./घंटा

andy roberts fast diliveries in international cricket

इस लिस्ट में छठे सबसे तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी एंडी रोबर्ट्स हैं.

  • तेज गेंद – 159.5 कि.मी./घंटा

वेस्टइंडीज़ और आस्ट्रेलिया के बीच साल 1975 में खेले गए मुकाबले में एंडी रोबर्ट्स ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 159.5 कि.मी./घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी.

एंडी रोबर्ट्स का गेंदबाजी रिकार्ड –

टेस्ट क्रिकेट – एंडी रोबर्ट्स ने वेस्टइंडीज़ के लिए 47 मैचो की 90 पारियों में 25.61 की औसत से 202 विकेट लिए हैं.

वनडे क्रिकेट – वनडे क्रिकेट में एंडी रोबर्ट्स ने 56 मैच खेले हैं और 20.35 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 87 विकेट लिए हैं.

7. फिडेल एडवर्ड्स – 157.7 कि.मी./घंटा

fidel edwards fast diliveries in international cricket

इस लिस्ट में सातवे सबसे तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी फिडेल एडवर्ड्स हैं.

  • तेज गेंद – 157.7 कि.मी./घंटा

वेस्टइंडीज़ के पूर्व तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 157.7 कि.मी./घंटा की तेज रफ़्तार की गेंदबाजी की थी.

फिडेल एडवर्ड्स का गेंदबाजी रिकार्ड –

टेस्ट क्रिकेट – वेस्ट इंडीज़ के इस तेज गेंदबाज ने 55 मैचो की 97 पारियों में 37.87 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 165 विकेट लिए हैं.

वनडे क्रिकेट – फिडेल एडवर्ड्स ने वनडे में 50 मैचो की 49 पारियों में 30.20 की औसत से 60 विकेट लिए हैं.

T20 रिकार्ड – T20 में फिडेल एडवर्ड्स ने 26 मैच खेले हैं और 30.85 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट लिए हैं.

8. मिशेल जॉन्सन –  156.8 कि.मी./घंटा

micheal johnsan fast diliveries in international cricket

इस लिस्ट में 8वे सबसे तेज गेंदबाज आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉन्सन हैं.

  • तेज गेंद – 156.8 कि.मी./घंटा

आस्ट्रेलिया के इस पूर्व बाये हाथ के गेंदबाज ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए विश्व क्रिकेट की आठवी सबसे तेज गेंद की थी.

मिशेल जॉन्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 156.8 कि.मी./घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी.

मिशेल जॉन्सन का गेंदबाजी रिकार्ड –

टेस्ट क्रिकेट – आस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 73 मैचो की 140 पारियों में 28.40 की औसत से 313 विकेट लिए हैं.

वनडे क्रिकेट – वनडे में जोनसन ने 153 मैचो की 150 पारियों में गेंदबाजी  करते हुए 25.26 की औसत से 239 विकेट लिए हैं.

T20 क्रिकेट – T20 क्रिकेट में जोनसन ने 30 मैचो में 20.97 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 38 विकेट लिए हैं.

9. मोहम्मद समी – 156.4 कि.मी./घंटा

mohmmad sami fast diliveries in international cricket

इस लिस्ट में नव्वे सबसे तेज गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व दाये हाथ के गेंदबाज मोहम्मद समी हैं.

  • तेज गेंद – 156.4 कि.मी./घंटा

समी ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 156.4 कि.मी./घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी,यह गेंद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजो द्वारा फेंकी गई दूसरी सबसे तेज गेंद थी.

मोहम्मद समी का गेंदबाजी रिकार्ड –

टेस्ट क्रिकेट – पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 36 टेस्ट मैच के 66 पारियों में 52.75 की औसत से 85 विकेट लिए हैं.

वनडे रिकार्ड – वनडे में समी ने 87 मैचो की 85 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.47 की औसत से 121 विकेट लिए हैं.

T20 रिकार्ड – T20 क्रिकेट में मोहम्मद समी ने 13 मैच में 18.42 की औसत से 21 विकेट लिए हैं.

10. शेन बांड – 156.4 कि.मी./घंटा

shane bond fast diliveries in international cricket

इस लिस्ट में 10वे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड हैं.

  • तेज गेंद – 156.4 कि.मी./घंटा

साल 2003 में भारत के खिलाफ खेलते हुए शेन बांड ने तेज गेंदबाजी करते हुए 156.4 कि.मी./घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी की थी.

शेन बांड का गेंदबाजी रिकार्ड – 

टेस्ट क्रिकेट – शेन बांड ने न्यूजीलैंड के लिए 18 मैचो की 32 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.09 की औसत से 87 विकेट लिए हैं.

वनडे रिकार्ड – वनडे क्रिकेट में बांड ने 82 मैचो की 80 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 20.88 की औसत से 147 विकेट लिए हैं.

T20 रिकार्ड – बांड ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए 20 मैचो में 21.72 की औसत से 25 विकेट लिए हैं.

सारांश -विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन है( vishv ka sabse tej gendbaj kaun hain)

  • शोएब अख्तर     -161.3 कि.मी./घंटा
  • शॉन टेट             – 161.1 कि.मी./घंटा
  • ब्रेट ली               – 160.8 कि.मी./घंटा
  • जेफ़री थामसन   – 160.6 कि.मी./घंटा
  • मिशेल स्टार्क     – 160.4 कि.मी./घंटा
  • एंडी रोबर्ट्स       – 159.5 कि.मी./घंटा
  • फिडेल एडवर्ड्स- 157.7 कि.मी./घंटा
  • मिशेल जोनसन  – 156.8 कि.मी./घंटा
  • मोहम्मद समी    – 156.4 कि.मी./घंटा
  • शेन बांड           – 156.4 कि.मी./घंटा

सवाल-जवाब FAQ – 

विश्व का सबसे तेज गेंदबाज कौन-कौन हैं?

विश्व का सबसे तेज गेंदबाजो में टॉप 10 गेंदबाज शोएब अख्तर, शॉन टेट, ब्रेट ली, जेफरी थामसन,मिशेल स्टार्क,एंडी रोबर्ट्स,फिडेल एडवर्ड्स,मिशेल जॉन्सन,मोहम्मद समी और शेन बांड हैं. विश्व का सबसे तेज गति से फेका गया गेंद की रफ़्तार 161.3 कि.मी./घंटा का हैं, जिसे शोएब अख्तर ने किया था.

भारत का सबसे तेज गेंदबाज कौन-कौन हैं?

भारत का सबसे तेज गेंदबाजो में टॉप 5 गेंदबाज जवागल श्रीनाथ,इशांत शर्मा,वरुण आरोन,उमेश यादव, आशीष नेहरा हैं. भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 वर्ल्डकप में गेंदबाजी करते हुए 154.5 कि.मी./घंटा की स्पीड से गेंदे फेंकी थी.

तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL टीम के मालिकों की सूची

टॉप 10 दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर