नमस्कार दोस्तों, वानखेड़े स्टेडियम भारत की मायानगरी मुंबई में बनी स्टेडियम हैं जो आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस टीम का घरेलू मैदान भी हैं, तो चलिए जानते हैं कि वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट के बारें में –
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Mumbai pitch report in hindi)
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की पिच लाल मिट्टी से बनी पिच हैं, जो सुखी पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, वहीँ गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत मशक्त करी पड़ती हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
तेज गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत बाउंस मिलता हैं, साथ ही इस तरह के पिच में रन भी जमकर बरसते हैं.
इस मैदान में हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहता हैं, क्योंकि इस मैदान में दुसरी पारी में लक्ष्य को हासिल करना बहुत ही आसान काम होता हैं.
आज का मौसम –
बारिश की संभावना | 1% |
दिन में तापमान | 33°C |
रात में तापमान | 28°C |
आज वानखेड़े में बारिश होने की संभावना सिर्फ 1% हैं.
वहीँ वानखेड़े का दिन में तापमान दिन में 33°C रहेंगा, वहीँ रात में तापमान 28°C रहेगा, जों क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा.
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर –
स्कोर | 235/1 |
टीम | बैंगलोर |
विरोधी | मुंबई |
साल | 2015 |
इस मैदान में आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 235 रनों का हैं, जिसे बैंगलोर टीम ने साल 2015 में मुंबई टीम के खिलाफ बनाया था.
इस मैदान में कुल आईपीएल मैच –
कुल आईपीएल मैच | 102 |
पहले बल्लेबाजी पर जीत | 48 |
पहले गेंदबाजी पर जीत | 54 |
इस मैदान में अभी तक कुल 102 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 48 मैचों में और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 54 मैचो में जीत मिली हैं.
सवाल-जवाब (FAQ)
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी लिए है, इस मैदान में बल्लेबाजों की बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, यह पिच एक सुखा पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए बहुत अनुकूल हैं, इस मैदान में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में समुद्र के किनारे मेरिन ड्राइव के पास में स्थित हैं. वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हैं या गेंदबाजी के लिए?
वानखेड़े स्टेडियम कहाँ स्थित हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.