नमस्कार दोस्तों, 3 जनवरी मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20 मैच हैं, जों वानखेड़े में हैं, तो चलिए जानते हैं वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारें में (Wankhede stadium pitch report in hindi) –
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Wankhede stadium pitch report in hindi)
आज का मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगा.
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई की पिच लाल मिट्टी से बनी पिच हैं, जो सुखी पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, वहीँ गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत मशक्त करी पड़ती हैं.
- अनुकुल – बल्लेबाज
तेज गेंदबाजों को इस मैदान में बहुत बाउंस मिलता हैं, साथ ही इस तरह के पिच में रन भी जमकर बरसते हैं.
इस मैदान में हर टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहता हैं, क्योंकि इस मैदान में दुसरी पारी में लक्ष्य को हासिल करना बहुत ही आसान काम होता हैं.
मौसम –
बारिश की संभावना | 0% |
तापमान | 29 डिग्री |
3 जनवरी मंगलवार के दिन वानखेड़े में बारिश होने की संभावना नहीं हैं.
इस दिन वानखेड़े का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेंगा, जों क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही अच्छा रहेंगा.
T20 में सबसे बड़ा स्कोर –
- स्कोर – 240/3
- टीम – भारत
- विरोधी – वेस्टइंडीज
इस मैदान में सर्वोच्च T0 स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2019 को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 240 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
T20 में वानखेड़े स्टेडियम का औसत स्कोर –
- पहली पारी – 194 रन
- दूसरी पारी – 182 रन
T20 में वानखेड़े स्टेडियम का पहली पारी में औसत स्कोर 194 रनों का हैं, वहीँ दूसरी पारी में औसत स्कोर 182 रनों का हैं.
T20 में वानखेड़े स्टेडियम का सबसे बड़ा रन चेस –
- साउथ अफ्रीका – 229/4
- इंग्लैंड – 230/8
- साल – 2016
T20 में वानखेड़े स्टेडियम का सबसे बड़ा रन चेस 230 रनों का हैं, जिसे इंग्लैंड टीम ने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था.
वानखेड़े स्टेडियम कहां स्थित है?
- मुंबई
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में स्थित हैं, यह मुंबई क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस टीम का घरेलु मैदान हैं.
इस मैदान की स्थापना साल 1974 में हुई थी, इस मैदान में दर्शकों के बैठने की क्षमता लगभग 33000 हैं.
वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल रिकार्ड्स –
- स्कोर – 235/1
- टीम – बैंगलोर
- विरोधी – मुंबई
इस मैदान में आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बैंगलोर टीम का हैं, बैंगलोर टीम ने साल 2015 में मुंबई टीम के खिलाफ 235 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
वानखेड़े स्टेडियम टेस्ट रिकार्ड्स –
- स्कोर – 631/10
- टीम – भारत
- विरोधी – इंग्लैंड
इस मैदान में सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भारतीय टीम का हैं, भारतीय ने साल 2016 को इंग्लैंड टीम के खिलाफ 631 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
सवाल-जवाब (FAQ)
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी लिए अच्छी है, इस मैदान में बल्लेबाजों की बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं, यह पिच एक सुखा पिच हैं, जों बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग की तरह हैं, इस मैदान में हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में T20 का सबसे बड़ा स्कोर 240 रनों का हैं, जों भारतीय टीम का हैं, भारतीय टीम ने साल 2019 में वेस्टइंडीज टीम खिलाफ 3 विकेट पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए अच्छी है?
वानखेड़े स्टेडियम में T20 का सबसे बड़ा स्कोर कौन सा हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और ऐसे ही लगातार IPL में मैदानों के पिच की जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
Nice