KL राहुल ने आरोन फिंच और ब्रेंडन मैकुलम का रिकार्ड तोड़ा
KL राहुल को 2000 रन बनाने में 58 पारी लगे वही आरोन फिंच को 62 और मैकुलम को 66 पारी लगे.
KL राहुल को 1000 रन पूरे करने केवल 29 गेंदे लगे.
सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के मामले में राहुल 5वे स्थान पर हैं.
भारत की तरफ से सबसे तेज 2500 रन विराट ने बनाये हैं.
इस लिस्ट में रोहित शर्मा दुसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 92 पारियों में 2500 रन पूरे कियें हैं.
भारतीयों में सबसे अधिक मैंन आफ द मैच विराट कोहली को 13 बार मिला हैं.
IPL के इतिहास में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज👇👇👇