ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) कैसे निकालते हैं | What is PCT in ICC Test Championship points table in hindi

नमस्कार दोस्तों, ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा संस्करण शुरू हो चूका हैं, 9 टीमों को पॉइंट टेबल में पॉइंट के प्रतिशत के हिसाब से रैंकिंग मिली हैं, तो चलिए जानते हैं, ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) कैसे निकालते हैं और पॉइंट का प्रतिशत (PCT) की जरुरत क्यों पड़ी –  

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) कैसे निकालते हैं

icc test championship point table

सभी लोगों के मन में एक सवाल हैं की ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में PCT क्या हैं, इसे कैसे निकालते हैं और टेस्ट चैम्पियनशीप में दो फाइनलिस्ट टीम कैसे चुनी जाती हैं तो चलिए जानते हैं इन सब सवालो के जवाब –

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में PCT क्या हैं

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में PCT मतलब “percentage (प्रतिशत)” हैं, यहाँ ICC, पॉइंट का प्रतिशत प्रदर्शित कर रहीं हैं, जिस टीम को जितने पॉइंट मिले हैं, उस पॉइंट को उस टीम द्वारा खेले गए श्रृंखला के कुल पॉइंट का प्रतिशत निकालते हैं. 

PCT = टीम का पॉइंट / खेले गए श्रृंखला का पॉइंट x 100

टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) जी जरुरत क्यों पड़ी 

ICC ने टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) क्यों लाया इसके 2 कारण हैं – 

1. ICC टेस्ट चैम्पियनशिप 1 अगस्त 2019 से 22 जून 2021 तक चला, इस दौरान इसमें भाग लेने वाली 9 टीमों को कुल 6 – 6 श्रृंखला खेलने थे, लेकिन कोरोना के कारण कुछ टीम पुरे 6 श्रृंखला नहीं खेल पाई. 

  • कोरोना के कारण 

ऐसे में कुछ टीमों ने कोरोना के कारण मज़बूरी में कुछ श्रृंखला खेले नहीं सकें उसके लिए टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल को प्रासंगिक बनाने के लिए, पॉइंट का प्रतिशत (PCT) लाया गया. 

2. टेस्ट मैचों कुछ मैच ड्रा हो जाते और कुछ मैच टाई भी हो जाते हैं, ऐसे में पॉइंट के आबंटन के कारण सभी टीमों को बराबर का फायदा मिले इस कारण पॉइंट का प्रतिशत (PCT) लाया गया.

  • पॉइंट आबंटन के कारण

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) कैसे निकालते हैं

अब यहाँ – 

आस्ट्रेलिया के कुल अंक / 14 मैच के कुल अंक x 100

132*100/ 168 = 78.57%

तो इस तरह से हमने देखा की आस्ट्रेलिया टीम के पॉइंट का प्रतिशत 78.57% हैं.

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट कैसे आबंटित किये जाते हैं 

अब हम बात करेंगे की ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में एक टीम को पॉइंट मैच जितने के हिसाब से मिलते हैं या सीरिज जितने के हिसाब से, तो चलिए इसके बारे में भी जानते हैं – 

ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम को मैच जीतने के हिसाब से पॉइंट मिलते हैं, जैसे – 

टीम पॉइंट पॉइंट का प्रतिशत
जीत 12 100 %
टाई 8 66.66 %
ड्रा 4 33.33 %
हार 0 0

जैसा की आप देख सकते हैं कि मैच में जीत से 12 पॉइंट, टाई पर 8 पॉइंट और ड्रा होने पर 4 पॉइंट मिलते हैं.

वही प्रतिशत ऑफ़ पॉइंट की बात करे तो 

  • जीत से – 12 पॉइंट – 100%
  • टाई     – 8 पॉइंट 66.66%
  • ड्रा      – 4 पॉइंट – 33.33%
  • हार    – 0 पॉइंट – 0%

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशीप में सभी टीमों की रैंकिंग का निर्धारण –

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशीप में सभी टीमों की रैंकिंग उसके मैच में मिले पॉइंट के प्रतिशत के आधार पर बनता हैं जैसे नीचे के टेबल में सभी टीमों की वर्तमान स्थिति का दर्शाया गया हैं –

टीम प्रतिशत पॉइंट जीत हार ड्रा
आस्ट्रेलिया 78.57 132 10 1 3
भारत 59.93 99 8 4 2
श्रीलंका 53.33 64 5 4 1
दक्षिण अफ्रीका 50 72 6 6 0
इंग्लैंड 46.97 124 10 8 4
वेस्टइंडीज़ 40.91 54 4 5 2
पाकिस्तान 38.46 60 4 6 3
न्यूजीलैंड 26.67 32 2 6 2
बांग्लादेश 11.11 16 1 10 1

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन शीप की पॉइंट टैली में फ़िलहाल आस्ट्रेलिया 14 मैचो में 10 जीत 1 हार और 3 ड्रा के साथ 78.57 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर हैं.

सारांश – तो इस तरह से ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट का प्रतिशत, किसी टीम को प्राप्त कुल अंक और उस टीम द्वारा खेले गए मैच के कुल अंक का प्रतिशत होता हैं, ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में इसी के आधार पर टीमों को रैंकिंग दी गई हैं. 

इसे भी पढ़े – 

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

1 thought on “ICC टेस्ट चैम्पियनशिप में पॉइंट टेबल में पॉइंट का प्रतिशत (PCT) कैसे निकालते हैं | What is PCT in ICC Test Championship points table in hindi”

Comments are closed.