नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है crick hindi में, अभी महिला T20 विश्वकप 2020 चल रहा है, तो चलिए बात करते है, सबसे ज्यादा बार महिला विश्वकप जीतने वाली टीमों (women’s t20 world cup winner list) के बारे में –
महिला T20 विश्वकप विजेताओं की सूची –
विश्वकप | विजेता | उपविजेता |
2009 | इंग्लैंड | न्यूजीलैंड |
2010 | ऑस्ट्रेलिया | न्यूजीलैंड |
2012 | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैण्ड |
2014 | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैण्ड |
2016 | वेस्टइंडीज | ऑस्ट्रेलिया |
2018 | ऑस्ट्रेलिया | इंग्लैण्ड |
2020 | ऑस्ट्रेलिया | भारत |
1. महिला t20 विश्वकप 2009 विजेता –
- साल – 2009
- मेजबान – इंग्लैण्ड
- विजेता – इंग्लैण्ड
- उप-विजेता – न्यूजीलैंड
महिला t20 विश्वकप 2009 इंग्लैण्ड में हुवा था, इस t20 विश्वकप में न्यूजीलैंड और इंग्लैण्ड की टीम फाइनल में पहुंची थी, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 85 रन ही बना पाई.
जवाब में इंग्लैण्ड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए, 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे और इस वर्ल्डकप को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था.
2. महिला T20 विश्वकप 2010 विजेता –
- साल – 2010
- मेजबान – वेस्टइंडीज
- विजेता – ऑस्ट्रेलिया
- उप-विजेता – न्यूजीलैंड
महिला टी-20 विश्वकप 2010 वेस्टइंडीज में हुवा था, इस t20 वर्ल्डकप मे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची थी.
जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 103 ही बना पाई और इस तरह से महिला टी-20 विश्वकप 2010 को ऑस्ट्रेलिया ने 3 रनों से जीत लिया।
3. महिला विश्वकप 2012 विजेता – (women’s t20 world cup winner list)
- साल – 2012
- मेजबान – श्रीलंका
- विजेता – ऑस्ट्रेलिया
- उप-विजेता – इंग्लैण्ड
महिला टी-20 विश्वकप 2012 श्रीलंका में हुवा था, इस वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड की टीम फाइनल मैच खेली थी.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
जवाब में इंग्लैण्ड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई और ऑस्टेलिया ने दूसरी बार महिला टी-20 विश्वकप 6 रनों से जीत लिया था.
4. महिला T20 विश्वकप 2014 विजेता –
- साल – 2014
- मेजबान – बांग्लादेश
- विजेता – ऑस्ट्रेलिया
- उप-विजेता – इंग्लैण्ड
महिला t20 विश्वकप 2014 बांग्लादेश में हुवा था, इस विश्व कप में इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल मैच खेली थी।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 105 रन ही बना पाई।
जवाब मे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए, सिर्फ 15 ओवरों मे ही सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए थे।
इसे भी पढ़े – आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा
5. महिला t20 विश्वकप 2016 विजेता –
- साल – 2016
- मेजबान – भारत
- विजेता – वेस्टइंडीज
- उप-विजेता – ऑस्ट्रेलिया
महिला t20 विश्वकप 2016 भारत मे आयोजित की गई थी, इस वर्ल्डकप के फ़ाइनल मे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम फाइनल में पहुंच पाई थी।
जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 148 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया।
लेकिन वेस्टइंडीज की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर 19 ओवरों मे ही 149 रन बना लिए और इस वर्ल्डकप को पूरे 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया था।
6. महिला t20 विश्वकप 2018 विजेता –
- साल – 2018
- मेजबान – वेस्टइंडीज
- विजेता – ऑस्ट्रेलिया
- उप-विजेता – इंग्लैण्ड
महिला विश्वकप 2018 का आयोजन वेस्टइंडीज मे हुवा था, इस विश्वकप में इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में आमने-सामने भिड़ी थी।
जिसमें इंग्लैण्ड की टीम 19.4 ओवर में 105 रन बना कर ऑलआउट हो गई थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 15.1 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर 106 रन बना लिए थे और मैच को 8 विकेट से जीत लिया था।
7. महिला t20 विश्वकप 2020 विजेता –
- साल – 2020
- मेजबान – ऑस्ट्रेलिया
- विजेता – ऑस्ट्रेलिया
- उप-विजेता – भारत
महिला t20 विश्वकप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी, इस विश्वकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुँच पाई थी.
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया,
जवाब में भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 99 रन बनाकर आलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने इस फाइनल मैच को 85 रनों से जीतकर करके महिला t20 विश्वकप 2020 अपने नाम कर लिया था.
इस तरह से 7 बार हुए महिला t20 विश्वकप को 5 बार ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने ही जीता हैं.
सारांश – महिला T20 विश्वकप विजेताओं की सूची (women’s t20 world cup winner list in hindi)
1. महिला t20 विश्वकप 2009 विजेता – इंग्लैण्ड
2. महिला T20 विश्वकप 2010 विजेता – ऑस्ट्रेलिया
3. महिला T20 विश्वकप 2012 विजेता – ऑस्ट्रेलिया
4. महिला T20 विश्वकप 2014 विजेता – ऑस्ट्रेलिया
5. महिला T20 विश्वकप 2016 विजेता – वेस्टइंडीज
6. महिला T20 विश्वकप 2018 विजेता – ऑस्ट्रेलिया
7. महिला T20 विश्वकप 2020 विजेता – ऑस्ट्रेलिया
दोस्तों ये थी महिला T20 विश्वकप तक अब तक सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमों की सूची, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज