नमस्कार दोस्तों, वनडे क्रिकेट में अबतक 12 वर्ल्डकप खेला जा चूके हैं मतलब इस बीच कुल 12 फाइनल मैच खेले गए हैं फाइनल खेलने वाली टीमो में से एक जीतती हैं तो वही दूसरी टीम को हार का सामना करना पड़ता हैं चलिए जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप में कौन सी टीम फाइनल में सबसे ज्यादा हारी है (ODI World Cup mein kaun si team final mein sabse jyada hari hai) –
वनडे वर्ल्ड कप में कौन सी टीम फाइनल में सबसे ज्यादा हारी है (ODI World Cup mein kaun si team final mein sabse jyada hari hai) –
टीम | कुल फाइनल | फाइनल में हार |
इंग्लैण्ड | 4 | 3 |
न्यूजीलैंड | 2 | 2 |
श्रीलंका | 3 | 2 |
आस्ट्रेलिया | 7 | 2 |
पाकिस्तान | 2 | 1 |
वेस्टइंडीज | 3 | 1 |
इंडिया | 3 | 1 |
इंग्लैण्ड –
वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा फाइनल में हारने वाली टीम इंग्लैण्ड हैं, इंग्लैण्ड वर्ल्डकप में अबतक 3 फाइनल हार हो चूकी हैं.
- कुल फाइनल – 4
- फाइनल में हार – 3
इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्डकप में अबतक 4 फाइनल खेली हैं जिसमे से उसने 1 बार जीता हैं और 3 बार हारा हैं.
इंग्लैण्ड ने वनडे वर्ल्डकप 1979, 1987, 1992 और 2019 के फाइनल खेला हैं जिसमे से उसे 1979, 1987 और 1992 के वर्ल्डकप फाइनल में हार झेलना पड़ा.
वही इंग्लैण्ड ने पहली बार साल 2019 में खेले गए फाइनल को जितने में सफल रही थी.
न्यूजीलैंड –
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्डकप हारने के मामले में इस लिस्ट में दूसरे नंबर की टीम हैं न्यूजीलैंड ने अबतक वनडे वर्ल्डकप में 2 फाइनल खेले हैं और उसे दोनों बार हार का सामना करना पड़ा हैं.
- कुल फाइनल – 2
- फाइनल में हार – 2
न्यूजीलैंड ने साल 2015 और 2019 में खेले गए वर्ल्डकप में फाइनल तक का सफ़र तय किया था हालाँकि दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा.
श्रीलंका –
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अबतक वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल 3 बार खेला हैं जिसमे से उसे 2 फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हैं और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर की टीम हैं.
- कुल फाइनल – 3
- फाइनल में हार – 2
श्रीलंका ने साल 1996, 2007 और 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप के फाइनल तक का सफ़र तय किया जिसमे से 1996 के वर्ल्डकप की वह चैम्पियन रही वही 2007 और 2011 के वर्ल्डकप में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
आस्ट्रेलिया –
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में अबतक 2 हार का सामना करना पड़ा हैं, आस्ट्रेलिया को 1975 और 1996 के वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
- कुल फाइनल – 7
- फाइनल में हार – 2
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्डकप में अबतक कुल 7 फाइनल 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 खेला हैं जिसमे से 5 फाइनल आस्ट्रेलिया जीतने में सफल रही हैं.
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्डकप जीतने के लिहाज़ दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट टीम हैं.
पाकिस्तान –
वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में सबसे ज्यादा हारने वाली टीमो में पाकिस्तान पांचवे नंबर पर आती हैं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप के फाइनल में 1 बार हार झेलनी पड़ी हैं.
- कुल फाइनल – 2
- फाइनल में हार – 1
1992 वर्ल्डकप की विजेता पाकिस्तान ने अबतक वर्ल्डकप की 2 फाइनल 1992 और 1999 में खेला हैं जिसमे 1999 में खेले गए फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
वेस्टइंडीज –
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में 1 बार हारी हैं और वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर आती हैं.
- कुल फाइनल – 3
- फाइनल में हार – 1
पहले दो वर्ल्डकप की विजेता रही वेस्टइंडीज ने अबतक कुल 3 वर्ल्डकप फाइनल 1975, 1979 और 1983 में खेला हैं जिसमे से वेस्टइंडीज 1975 और 19979 की चैम्पियन रही थी वही 1983 के वर्ल्डकप के उसे हार का सामना करना पड़ा था.
इंडिया –
इंडियन क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्डकप का फाइनल अबतक 3 बार खेला हैं जिसमे से 1 फाइनल में उसे हार झेलना पड़ा था.
- कुल फाइनल – 3
- फाइनल में हार – 1
इंडिया टीम ने साल 1983, 2003 और 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्डकप का फाइनल खेला हैं जिसमे से उसने 1983 और 2011 के फाइनल में जीत मिली हैं वही 2003 में फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
सवाल-जवाब (FAQ) –
दो बार की वनडे वर्ल्डकप चैम्पियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2023 में भारत की मेजबानी में खेली जा रही वर्ल्डकप में स्थान नही मिला, वेस्टइंडीज टीम का वनडे क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा हैं जिसके कारण वनडे रैंकिंग में टीम बहुत पीछे रही और वर्ल्डकप 2023 में खेलने के लिए उसे क्वालीफायर मैच खेलना पड़ा जहाँ भी उसे हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण वह 2023 वनडे वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई नही कर पाई.
वनडे वर्ल्डकप अबतक 12 बार खेली जा चूकी हैं जिसमे से सबसे ज्यादा 5 वर्ल्डकप आस्ट्रेलिया ने जीते हैं जिसमे से 3 जीत उसने लगातार वर्ल्डकप की हैट्रिक लगाते हुए जीते हैं साल 1999, 2003 और 2007 के वनडे वर्ल्डकप में जीत दर्ज करते हुए आस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्डकप जितने की हैट्रिक पूरी की थी. वेस्टइंडीज टीम वर्ल्डकप 2023 में क्यों नही खेल रही हैं?
वनडे वर्ल्डकप जितने की हैट्रिक किस टीम ने लगाई हैं?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कितने टीम खेलेगी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए नोटिफिकेशन बटन को दबाकर हमें subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.