Worldcup 2019 Afganistan vs srilanka 7th match –
अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों ही टीमें आज वर्ल्डकप 2019 में अपना दूसरा मैच खेलेंगी,इससे पहले दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था|
अफगानिस्तान का पिछला मैच
अफगानिस्तान ने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 जून को ब्रिस्टल में खेला था,जिसमें अफगानिस्तान की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था|अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में 207 रन बनाए थे|ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 91 गेंद शेष रहते ही इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया|
श्रीलंका का पिछला मैच
वहीँ बात की जाए श्रीलंका की टीम की तो उन्होंने अपना पिछला मैच 1 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था|इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुनारत्ने के आलावा और कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल नहीं रहा जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम इस मैच में सिर्फ 136 रन ही बना पाई|
उधर न्यूजीलैंड की टीम को 137 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा|मार्टिन गुप्टिल (73 रन) और कॉलिन मुनरो (58 रन) की जोड़ी ने 16.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया|इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम पहली ऐसी टीम बन गई जिसने वर्ल्डकप में 3 बार 10 विकेट से जीत हासिल की है|
श्रीलंका ने अपना पिछला मैच कार्डिफ में खेला था और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अगला मैच भी कार्डिफ में ही खेलेगी|इस मैदान पर पिछली बार श्रीलंका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत बुरा रहा था और श्रीलंका की टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेगी|
श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें पहले मैच में मिली हार के बाद अब दूसरे मैच में जीतने की पूरी कोशिश करेंगी ताकि आगे आने वाले मैचों में उन पर कोई दबाव ना रहे|अब यह देखने वाली बात होगी की आख़िरकार जीत होती किसकी है|
जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट और शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.