नमस्कार दोस्तों, महिला प्रीमियर लीग 2023 की शुरुवात 4 मार्च शनिवार से शुरू हो चूका हैं, जिसका प्रसारण टीवी और मोबाइल दोनों में होगा, तो चलिए जानते हैं कि महिला प्रीमियर लीग 2023 किस चैनल पर आ रहा है (WPL 2023 kis channel per a raha hai) –
महिला प्रीमियर लीग 2023 किस चैनल पर आ रहा है (WPL 2023 kis channel per a raha hai)
महिला प्रीमियर लीग 2023 टीवी में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर आ रहा हैं.
चैनल | स्पोर्ट्स 18 |
मोबाइल/ऑनलाइन | जियो सिनेमा |
वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में जियो सिनेमा में ऑनलाइन आ रहा हैं.
अगर आप जियो कंपनी के ग्राहक हैं तो आप फ्री में जियो सिनेमा में महिला प्रीमियर लीग 2023 देख सकते हैं.
महिला प्रीमियर लीग के ज्यादातर मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.
टाटा स्काई में स्पोर्ट्स 18 चैनल नंबर –
चैनल | चैनल न. |
स्पोर्ट्स 18 | 488 |
स्पोर्ट्स 18 HD | 487 |
स्पोर्ट्स 18 चैनल टाटा स्काई में 488 नंबर पर SD नार्मल क्वालिटी में आएगा, वहीँ HD क्वालिटी में 487 नंबर पर आएगा, आपकों HD में देखने के लिए अलग से पैक डलवाना पड़ेगा.
एयरटेल में स्पोर्ट्स 18 चैनल नंबर –
चैनल | चैनल न. |
स्पोर्ट्स 18 | 293 |
स्पोर्ट्स 18 HD | 294 |
स्पोर्ट्स 18 चैनल एयरटेल DTH में 293 नंबर पर SD नार्मल क्वालिटी में आएगा, वहीँ HD क्वालिटी में 294 नंबर पर आएगा.
डिश टीवी में स्पोर्ट्स 18 चैनल नंबर –
चैनल | चैनल न. |
स्पोर्ट्स 18 | 644 |
स्पोर्ट्स 18 HD | 643 |
स्पोर्ट्स 18 चैनल डिश टीवी में 644 नंबर पर SD नार्मल क्वालिटी में आएगा, वहीँ HD क्वालिटी में 643 नंबर पर आएगा.
विडियोकॉन D2h में स्पोर्ट्स 18 चैनल नंबर –
चैनल | चैनल न. |
स्पोर्ट्स 18 | 667 |
स्पोर्ट्स 18 HD | 666 |
विडियोकॉन D2h में स्पोर्ट्स 18 चैनल 667 नंबर पर SD नार्मल क्वालिटी में आएगा, वहीँ HD क्वालिटी में 666 नंबर पर आएगा.
सन डायरेक्ट DTH में स्पोर्ट्स 18 चैनल नंबर –
चैनल | चैनल न. |
स्पोर्ट्स 18 | 505 |
स्पोर्ट्स 18 HD | 983 |
सन डायरेक्ट में स्पोर्ट्स 18 चैनल 505 नंबर पर SD नार्मल क्वालिटी में आएगा, वहीँ HD क्वालिटी में 983 नंबर पर आएगा.
सभी DTH कंपनी में HD (हाई डेफिनिशन) में आप मैच का मजा ले सकते हैं, बस आपकें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके HD वाला पैक लेना पड़ेगा.
जियो सिनेमा रिचार्ज प्लान –
कीमत | फ्री |
आवश्यक | जियो सिम, इंटरनेट पैक |
जिओ सिनेमा एप में आप फ्री में महिला प्रीमियर लीग 2023 देख पाएंगे, बस आपके पास जिओ का सिम होना चाहिए और उसमें एक इंटरनेट रिचार्ज पैक होना चाहिए.
जिओ 1.5 GB रिचार्ज प्लान –
रिचार्ज | वैद्यता | डाटा |
199 | 23 दिन | 1.5 GB हर दिन |
239 | 28 दिन | 1.5 GB हर दिन |
259 | 1 महिना | 1.5 GB हर दिन |
479 | 56 दिन | 1.5 GB हर दिन |
666 | 84 दिन | 1.5 GB हर दिन |
2545 | 336 दिन | 1.5 GB हर दिन |
जिओ के रोजाना 1.5 Gb डाटा वाले कुल 6 प्लान है, इन सभी प्लान में आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.
जिसमें सबसे छोटा प्लान 199 रुपए का हैं, जो 23 दिन के लिए हैं, वहीँ सबसे बड़ा प्लान 2545 रुपए का हैं, जो 336 दिन मतलब 11 महीने के लिए हैं.
जिओ 2 GB रिचार्ज प्लान –
रिचार्ज | वैद्यता | डाटा |
249 | 23 दिन | 2 GB हर दिन |
299 | 28 दिन | 2 GB हर दिन |
533 | 56 दिन | 2 GB हर दिन |
719 | 84 दिन | 2 GB हर दिन |
2879 | 365 दिन | 2 GB हर दिन |
जिओ के रोजाना 2 Gb डाटा वाले कुल 5 प्लान है, इन सभी प्लान में भी आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.
जिसमें सबसे छोटा प्लान 249 रुपए का हैं, जो 23 दिन के लिए हैं, वहीँ सबसे बड़ा प्लान 2879 रुपए का हैं, जो 365 दिन मतलब 1 साल के लिए हैं.
सवाल-जवाब FAQ –
स्पोर्ट्स 18 का चैनल नंबर SD नार्मल क्वालिटी में टाटा स्काई में 488 हैं, एयरटेल में 293 हैं, डिश टीवी में 644 हैं, विडियोकों d2H में 667 हैं और सन डायरेक्ट में 505 हैं, महिला प्रीमियर लीग 2023 के प्रसारण अधिकार वॉयकॉम 18 कंपनी के पास हैं, वॉयकॉम 18 का चैनल स्पोर्ट्स 18 हैं.
महिला आईपीएल को आप जिओ सिमेना के एप से मोबाइल में देख पाएंगे, बस आप पहले से जिओ के ग्राहक हो या फिर आप एक जिओ सिम लेकर इंटरनेट रिचार्ज प्लान करा ले. स्पोर्ट्स 18 का चैनल नंबर कौन सा हैं?
महिला प्रीमियर लीग मोबाइल में कैसे देख पाएंगे?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों भविष्य में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच कौन से चैनल पर आएगा जानने के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.