नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के बाद अब महिला प्रीमियर लीग का भी शुरुवात होने जा रहा हैं जिसके लिए खिलाड़ियों की बोली लगाईं जा चूकी हैं, तो चलो जानते हैं कि महिला प्रीमियर लीग 2023 का सबसे महँगा खिलाड़ी टॉप 10 लिस्ट (WPL 2023 ka sabse mahanga khiladi) कौन-कौन हैं –
महिला प्रीमियर लीग 2023 का सबसे महँगा खिलाड़ी (WPL 2023 ka sabse mahanga khiladi)
खिलाडी | भूमिका | बोली | टीम |
स्मृति मंधाना | बल्लेबाज | 3.4 करोड़ | बेंगलुरु |
एश्ले गार्डनर | आलराउंडर | 3.2 करोड़ | गुजरात |
नताली सिवर | आलराउंडर | 3.2 करोड़ | मुंबई |
दीप्ती शर्मा | आलराउंडर | 2.6 करोड़ | यूपी |
जेमिमा रोड्रिगेज | बल्लेबाज | 2.2 करोड़ | दिल्ली |
बेथ मूनी | विकेटकीपर | 2.0 करोड़ | गुजरात |
शेफाली वर्मा | बल्लेबाज | 2.0 करोड़ | दिल्ली |
पूजा वस्त्राकर | आलराउंडर | 1.9 करोड़ | मुंबई |
ऋचा घोष | विकेटकीपर | 1.9 करोड़ | बेंगलुरु |
सोफी एकलस्टोन | आलराउंडर | 1.8 करोड़ | यूपी |
1. स्मृति मंधाना –
महिला प्रीमियर लीग 2023 की सबसे महंगा खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं, स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 3.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट में बाये हाथ की एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वो टीम में ओपनिंग बल्लेबाजी करती हैं.
2. एश्ले गार्डनर –
महिला प्रीमियर लीग 2023 की सबसे महंगा खिलाड़ी में दूसरी खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं जिन्हें गुजरात जायन्ट्स की टीम ने 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया हैं.
एश्ले गार्डनर आस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं.
3. नताली सिवर –
इस लिस्ट में तीसरी सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड की नताली सिवर हैं जिन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.
नताली सिवर इंग्लैंड टीम में एक आलराउंडर खिलाड़ी हैं.
4. दीप्ती शर्मा –
भारतीय खिलाड़ी दीप्ती शर्मा महिला प्रीमियर लीग 2023 की चौथी सबसे महंगा खिलाड़ी हैं, यूपी वारियर्स की टीम ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
दीप्ती शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बतौर आलराउंडर की भूमिका में खेलती हैं.
5. जेमिमा रोड्रिगेज –
भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज इस लिस्ट में पांचवी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं, जेमिमा रोड्रिगेज को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा हैं.
जेमिमा रोड्रिगेज भारत की दाए हाथ की बल्लेबाज हैं.
6. बेथ मूनी –
बेथ मूनी महिला प्रीमियर लीग 2023 में बिकने वाली छठी सबसे महंगी खिलाडी रही हैं, मूनी को गुजरात जायंट्स की टीम ने 2 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.
बेथ मूनी आस्ट्रेलिया महिला टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
7. शेफाली वर्मा –
भारतीय बल्लेबाज शेफाली वर्मा महिला प्रीमियर लीग 2023 में बिकने वाली सातवी सबसे महंगी खिलाडी हैं, शेफाली को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया हैं.
शेफाली वर्मा भारतीय टीम में बतौर आलराउंडर की भूमिका में खेलती हैं.
8. पूजा वस्त्राकर –
इस लिस्ट की आठवी सबसे महंगी भारत की खिलाडी पूजा वस्त्राकर हैं, पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
पूजा वस्त्राकर भारतीय टीम में बतौर आलराउंडर की भूमिका अदा करती हैं.
9. ऋचा घोष –
महिला प्रीमियर लीग की नव्वी सबसे महंगी खिलाडी भारत की ऋचा घोष हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ख़रीदा हैं.
ऋचा घोष भारत की एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
10. सोफी एकलस्टोन –
इंग्लैण्ड की महिला क्रिकेटर सोफी एकलस्टोन को यूपी वारियर्स की टीम ने 1.80 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं और इस तरह से सोफी एकलस्टोन इस लिस्ट में दशवी सबसे महंगी खिलाडी बनी.
सोफी एकलस्टोन इंग्लैण्ड टीम में एक आलराउंडर हैं.
11. हरमनप्रीत कौर –
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला प्रीमियर लीग 2023 में बिकने वाली 11वी सबसे महंगी खिलाडी रही हैं, हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.80 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तान होने के साथ ही दाये हाथ की एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
12. एलिसी पैरी –
एलिसी पैरी आस्ट्रेलिया टीम की एक आलराउंडर खिलाडी हैं और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने बड़ी बोली लगाते हुए 1.70 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
13. रेणुका सिंह –
इस लिस्ट में 13वी सबसे महंगी खिलाडी भारत की रेणुका सिंह हैं, रेणुका को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.
रेणुका सिंह भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज के रूप में खेलती नज़र आती हैं.
14. यास्तिका भाटिया –
यास्तिका भाटिया महिला प्रीमियर लीग 2023 में बिकने वाली 14वी सबसे महंगी खिलाडी रही हैं, यास्तिका भाटिया को मुंबई की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
यास्तिका भाटिया भारतीय टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
15. मारीजाने काप –
दक्षिण अफ्रीका की खिलाडी मारीजाने काप इस लिस्ट की 15वी सबसे महंगी खिलाडी रही हैं, मारीजाने काप को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये की बोली के साथ अपने टीम में शामिल किया हैं.
मारीजाने काप दक्षिण अफ्रीका की एक आलराउंडर खिलाडी रही हैं.
16. ताहिला मैक्ग्रा –
इस लिस्ट में 16वी सबसे महंगी खिलाडी आस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा रही हैं, ताहिला मैक्ग्रा को यूपी वारियर्स की टीम ने 1.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
ताहिला मैक्ग्रा आस्ट्रेलिया की एक आलराउंडर बल्लेबाज हैं.
17. देविका वैध –
भारत कि खिलाडी देविका वैध इस लिस्ट में 17वी नंबर की खिलाडी हैं, देविका वैध को यूपी वारियर्स की टीम ने 1.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
देविका वैध भारत की एक आलराउंडर बल्लेबाज हैं.
18. मेग लेनिंग –
मेग लेनिंग आस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाज हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
लेनिंग आस्ट्रेलिया टीम में मिडिलआर्डर की विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
19. शबनीम इस्माइल –
इस लिस्ट में 19वी खिलाडी दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज शबनीम इस्माइल हैं जिन्हें यूपी वारियर्स की टीम ने 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया हैं.
20. एमिलिया कैर –
न्यूजीलैंड की खिलाडी एमिलिया कैर इस लिस्ट में 20वे नंबर की खिलाडी हैं और मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
एमिलिया कैर न्यूजीलैंड की एक आलराउंडर बल्लेबाज हैं.
सारांश – महिला प्रीमियर लीग 2023 का सबसे महँगा खिलाड़ी (WPL 2023 ka sabse mahanga khiladi)
- स्मृति मंधाना – 3.4 करोड़
- एश्ले गार्डनर – 3.2 करोड़
- नताली सीवर -3.2 करोड़
- दीप्ती शर्मा – 2.6 करोड़
- जेमिमा रोड्रिगेज – 2.2 करोड़
- बेथ मूनी – 2.0 करोड़
- शेफाली वर्मा – 2.0 करोड़
- पूजा वस्त्राकर – 1.9 करोड़
- ऋचा घोष – 1.9 करोड़
- सोफी एकलस्टोन – 1.8 करोड़
सवाल-जवाब (FAQ) –
महिला प्रीमियर लीग 2023 की सबसे महंगी खिलाडी भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं, मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने महिला प्रीमियर लीग 2023 का सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 3.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं, इस लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाडी आस्ट्रेलिया टीम की आलराउंडर एश्ले गार्डनर हैं जिन्हें गुजरात जायंट्स की टीम ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदते हुए अपने टीम में शामिल किया हैं.
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा हैं, मुंबई ने हरमनप्रीत को 1.80 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए ख़रीदा हैं, हरमनप्रीत दाये हाथ की एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, साथ ही वह भारतीय टीम की कप्तान भी हैं. महिला प्रीमियर लीग 2023 की सबसे महंगी खिलाडी कौन हैं ?
हरमनप्रीत कौर को किस टीम ने ख़रीदा हैं?
इसे भी पढ़े –
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
महिला T20 क्रिकेट विश्व कप विजेता सूची
दोस्तों ये थी महिला T20 विश्वकप तक अब तक सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमों की सूची, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।