कल का फाइनल मैच कौन जीता है | cal ka final match kaun jita hai

नमस्कार दोस्तों, 13 नवंबर को T20 विश्वकप 2022 का फाइनल मैच हो चुका हैं, तो चलिए जानते हैं कल का फाइनल मैच कौन जीता है (cal ka final match kaun jita hai) – 

कल का फाइनल मैच कौन जीता है | cal ka final match kaun jita hai

cal ka final match kaun jita hai

कल का फाइनल मैच इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट से जीता हैं, अब T20 विश्वकप 2022 की विजेता इंग्लैंड टीम हैं.

  • विजेता – इंग्लैंड, 5 विकेट से

कल के फाइनल मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए.

जवाब में इंग्लैंड टीम टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 138 रन बना लिए और इस फाइनल मैच को 5 विकेट से जीत लिया. 

कल फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • सैम करण

कल फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैन इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करण को मिला, सैम करण ने 4 ओवर सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट लिए.

T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज – 

  • सैम करण

T20 वर्ल्डकप 2022 में प्लेयर ऑफ़ द सीरिज सैम करण को ही मिला, सैम करण ने 5 पारियों में 13 विकेट लिए, साथ ही कुछ रन भी बनाए.

इसे भी पढ़े – 

आईपीएल के सभी विजेता टीमों की सूची

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों. 

पुराने मैच – 

कल का फाइनल मैच भारतीय टीम ने 88 रनों से जीता हैं, यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की श्रृंखला का 5वा और आखिरी T20 मैच था.

  • विजेता – भारत, 88 रनों से

कल के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 7 विकेट पर 188 रन बनाए.

जवाब में वेस्टइंडीज टीम 15.4 ओवर में 100 रन बनाकर आलआउट हो गई. 

इस तरह से इस 5 मैचों की T20 श्रृंखला को भारतीय टीम ने 4-1 के बड़े अंतर से जीत लिया हैं.

कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • अक्षर पटेल

कल के फाइनल मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.

मैंन ऑफ़ द सीरिज – 

  • अर्शदीप सिंह

इस श्रृंखला में अर्शदीप सिंह को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला.

फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 3 विकेट पर 225 रन बनाए और बारिश शुरू हो गई.

जिससे डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार मैच को 35 ओवर का कर दिया गया और वेस्टइंडीज को 257 रनों का लक्ष्य मिला. 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर आलआउट हो गई. 

इस तरह से इस 3 मैचों की वनडे श्रृंखला को भारतीय टीम 3 – 0 से जीत गई हैं.

कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • शुभमन गिल

कल के मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने 98 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 98 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.

मैंन ऑफ़ द सीरिज – 

  • शुभमन गिल

इस श्रृंखला में शुभमन गिल को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला, शुभमन ने इस श्रृंखला में 3 पारियों में 205 रन बनाए हैं.

मैच में इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 378 रनों की जरुरत थी, जिसे इंग्लैंड टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

इस तरह से इस 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2 – 2 की बराबरी पर खत्म हो चुकी हैं.

कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच – 

  • जॉनी बेयरस्टो

कल के मैच में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में 106 रन और दूसरी पारी में 114 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैंन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला.

मैन ऑफ़ द सीरिज – 

  • जो रूट

इस श्रृंखला में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जो रूट को ही मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला, जो रूट ने इस श्रृंखला में 2 पारियों में कुल 173 रन बनाए और 1 विकेट भी लिए.

आईपीएल 2022 में कल का फाइनल मैच गुजरात टीम ने जीता है, गुजरात टीम ने कल के फाइनल मैच को पुरे 7 विकेट से जीता हैं.

  • विजेता – गुजरात, 7 विकेट से
  • राजस्थान – 130/9
  • गुजरात – 133/3

फाइनल में गुजरात टीम ने राजस्थान टीम को हराया हैं, राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट पर सिर्फ 130 रन बनाए,

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया.

अपने पहले आईपीएल को जीता – 

गुजरात टीम आईपीएल 2022 की नई टीम थी और नई टीम होने के बावजूद भी गुजरात टीम ने अपने पहले आईपीएल को जीतकर इतिहास रच दिया हैं. 

गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम यह हुवा की गुजरात टीम भी आईपीएल विजतावों की सूची में शामिल हैं. 

लखनऊ टीम भी आईपीएल 2022 की नई टीम थी, लखनऊ टीम आईपीएल 2022 के सेमीफाइनल तक पहुँच पाई थी.