चेन्नई वर्सेस गुजरात मैच कौन जीता IPL 2023 | Chennai vs Gujarat ka match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात टीम के बीच खेला गया, तो चलिए जानते हैं कि चेन्नई वर्सेस गुजरात मैच कौन जीता IPL 2023(Chennai vs Gujarat ka match kon jeeta) –

चेन्नई वर्सेस गुजरात मैच कौन जीता IPL 2023 (Chennai vs Gujarat ka match kon jeeta) – 

Chennai vs Gujarat ka match kon jeeta

चेन्नई वर्सेस गुजरात फाइनल मैच चेन्नई टीम ने 5 विकेट से जीता हैं, बारिश की वजह से मैच को 15 ओवर का और लक्ष्य को 171 रनों का किया गया.

विजेता  चेन्नई, 5 विकेट से
लक्ष्य 171 रन
गुजरात का स्कोर  214/4
चेन्नई का स्कोर  171/5

इस मैच में गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लेकिन बारिश के कारण मैच को 15 ओवर का और लक्ष्य को 171 रनों का कर दिया गया.

जवाब में चेन्नई टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया.

इस तरह से चेन्नई टीम ने 5वी बार आईपीएल का ख़िताब जीत लिया हैं.

मैन ऑफ द मैच –

  • डिवॉन कान्वे
  • रन – 47

इस मैच में मैन ऑफ द मैच चेन्नई टीम के तूफानी बल्लेबाज डिवॉन कान्वे को मिला, डिवॉन कान्वे ने इस मैच में 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 47 रन बनाये.

मैन ऑफ द सीरिज – 

  • शुभमन गिल 
  • रन      – 890
  • शतक  – 3 
  • अर्धशतक – 4

आईपीएल 2023 में मैन ऑफ द सीरिज का ख़िताब शुभमन गिल मिला, क्योंकि शुभमन गिल आईपीएल 2023 में 17 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 890 रन बनाए.

ऑरेंज कैप विजेता – 

  • शुभमन गिल
  • रन – 890

ऑरेंज कैप गुजरात टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को मिला, शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 17 पारियों में कुल 890 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

पर्पल कैप विजेता – 

  • मोहम्मद शमी
  • विकेट – 28

पर्पल कैप का ख़िताब गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिला, मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में 17 पारियों में कुल 28 विकेट लिए.

आईपीएल विजेता टीमों की सूची – 

आईपीएल विजेता उपविजेता
2023 चेन्नई गुजरात
2022 गुजरात  राजस्थान
2021 चेन्नई (CSK) कोलकाता (KKR)
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2018 चेन्नई (CSK) हैदराबाद
2017 मुंबई इंडियंस पुणे सुपरजायंट्स
2016 हैदराबाद बैंगलोर (RCB)
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2014 कोलकाता (KKR) पंजाब किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2012 कोलकाता (KKR) चेन्नई (CSK)
2011 चेन्नई (CSK) बैंगलोर (RCB)
2010 चेन्नई (CSK) मुंबई इंडियंस
2009 डेक्कन चार्जर्स बैंगलोर (RCB)
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई (CSK)

आईपीएल 2023 ख़िताब की विजेता चेन्नई टीम बन चुकी हैं, चेन्नई ने फाइनल में गुजरात को हराकर ये ख़िताब अपने नाम किया हैं.

आईपीएल में अबतक 16 सीजन खेले जा चूके हैं जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं.

वहीँ 5 आईपीएल ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने भी जीते हैं.

गुजरात ने पिछले आईपीएल सीजन 2022 की चैम्पियन हैं.

गुजरात टीम ने साल 2023 में आईपीएल जीतकर सबको हैरान कर दिया था, क्योकि साल 2023 में ही गुजरात टीम को आईपीएल में जगह मिली थी.

चेन्नई और गुजरात मैच, समय और मैदान –

फाइनल मैच चेन्नई vs गुजरात
तारीख 29 मई, सोमवार
समय शाम 7:30 बजे
मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात टीम के बीच खेला जायेगा.

फाइनल मैच की शुरुवात शाम 7:30 बजे होगी.

फाइनल मैच को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

यह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स का घरेलू मैदान हैं.

आप फाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल में और ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख सकते हैं.

चेन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 04
गुजरात जीता 03
चेन्नई जीता 01

आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से 3 मैच गुजरात ने और 1 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं.

चेन्नई वर्सेस गुजरात फाइनल मैच का चैनल –

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल के फाइनल मैच में रिकार्ड कैसा रहा हैं?

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अबतक के 15 सीजन में से 9 सीजन में फाइनल मैच खेली हैं जिसमे से उसने 4 फाइनल मैच को जीता हैं तो वही चेन्नई को 5 फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं, आईपीएल के यह 16वा सीजन 2023 में खेला जाने वाला यह फाइनल मैच चेन्नई का 10वा फाइनल मैच होगा.

आईपीएल में अबतक कितने टीमो ने लगातार दो सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीता हैं?

आईपीएल के इतिहास में अबतक दो ही ऐसी टीम हुई हैं जिसने आईपीएल के दो लगातार सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं ऐसा करने वाला पहली टीम चेन्नई हैं जिसने साल 2010 और 2011 के आईपीएल सीजन में लगातार आईपीएल ट्रॉफी जीता था, वही ऐसा करने वाला दूसरी टीम मुंबई हैं जिसने आईपीएल सीजन 2019 और 2020 में लगतार दो आईपीएल ट्रॉफी जीता था, आईपीएल के इस 2023 सीजन में गुजरात टाईटन्स के पास लगातार दो सीजन में आईपीएल ट्रॉफी जीतने का मौका हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कितने बजे से है

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और आईपीएल मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

  • टॉस विजेता – चेन्नई
  • निर्णय – गेंदबाजी

आज के मैच में टॉस चेन्नई टीम ने जीत लिया हैं, चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया हैं.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल पर और मोबाइल में जिओ सिनेमा एप्प पर दिखाया जाएगा.