लीजेंड्स लीग क्रिकेट किस चैनल पर आएगा 2023 | Legends League Cricket kis channel par aayega

नमस्कार दोस्तों, अभी कतर के दोहा शहर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 खेला जा रहा हैं, जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स टीम शामिल हैं, तो चलिए जानते हैं कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट किस चैनल पर आएगा 2023 (Legends League Cricket kis channel par aayega) – 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट किस चैनल पर आएगा 2023 (Legends League Cricket kis channel par aayega)

Legends League Cricket kis channel par aayega

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार  पर आएगा.

चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन हॉटस्टार
समय  रात 8 बजे
मैदान वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा

इंडिया महाराजा का मैच 15 मार्च को होगा, यह मैच रात 8 बजे होगा.

यह मैच वेस्ट इंग्लैंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में होगा, जो कतर में हैं.

यह मैच टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर आएगा.

वहीँ मोबाइल और स्मार्टटीवी में इसे आप हॉटस्टार एप पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 607
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 459
एयरटेल  282
डिस टीवी 606
विडियोकॉन D2H 606
सन डायरेक्ट 984

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 मैच – 

तारीख  टीम  समय  मैदान
14 मार्च इंडिया महाराज vs एशिया लायंस रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
15 मार्च इंडिया महाराज vs वर्ल्ड जायंट्स रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
16 मार्च वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
18 मार्च इंडिया महाराजा vs एशिया लायंस रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा
20 मार्च एशिया लायंस vs वर्ल्ड जायंट्स रात 8 बजे वेस्ट इंग्लैंड पार्क, दोहा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की शुरुवात 10 मार्च से है, वहीँ फाइनल मैच 20 मार्च को होगा, इसमें कुल 8 मैच खेले जाएंगे.

जिसमें 6 लीग मैच होंगे वहीँ 1 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच होगा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 सिर्फ 1 मैदान में ही होगा, जो वेस्ट इंग्लैंड पार्क क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा.

इस लीग में सभी मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे.

सवाल-जवाब FAQ – 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 कौन से चैनल पर आ रहा है?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर दिखाया जाएगा, इंडिया महाराजा का मैच 14 और 15 मार्च को हैं, इस श्रृंखला का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 टीवी चैनल पर और हॉटस्टार एप पर किया हैं, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 10 मार्च से शुरू हुवा था, जो 20 मार्च तक चलेगा

आज किसका मैच होने वाला है?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में आज इंडिया महाराजा और एशिया लायंस का मैच होने वाला हैं, इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और ऑनलाइन हॉटस्टार एप पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कितने बजे से है

कल का मैच कौन जीता

दोस्तों रोजाना क्रिकेट से जुड़ी जानकारी के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें. धन्यवाद दोस्तों।