नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 की तैयारियाँ जोरो-शोरो से चल रहीं हैं, वहीँ इस बार आईपीएल 2023 में 10 टीम हैं, जिससे रोमांच और बढ़ जाएगा, तो चलिए जानते हैं आई पी एल कब से शुरू होगा –
आई पी एल कब से शुरू होगा | आईपीएल का मैच कब है
शुरू | 31 मार्च |
फाइनल | 28 मई |
आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू होगा, 2023 का आईपीएल 31 मार्च से 28 मई तक खेले जाएंगे, BCCI के अनुसार इस बार का आईपीएल मार्च के आखिरी में शुरू होगा और मई के आखिरी में खत्म होगा.
इस बार कुल 10 टीम हैं, ऐसे में 14 मैच ज्यादा होंगे और इस बार का आईपीएल 59 दिन का होगा.
IPL 2023 में 31 मार्च से 28 मई तक कुल 74 मैच खेले जाएंगे, इस बार का आईपीएल थोडा छोटा होगा, जिसमें दिन में 2 मैच ज्यादा होंगे.
आईपीएल टाइम टेबल –
आईपीएल 2023 की नई टाइम टेबल इस प्रकार हैं –
1. लीग मैच –
तारीख | 31 मार्च से 21 मई |
कुल मैच | 70 |
लीग मैच 27 मार्च से होगा, जिसमें कुल 70 मैच होंगे, इस दौरान सभी टीमों के पॉइंट के हिसाब से उन्हें सेमीफाइनल में भेज दिया जाएगा.
2. सेमीफाइनल मैच –
- तारीख – 23 मई, 24 मई, 26 मई
आईपीएल 2023 में सेमीफाइनल मैच 23 मई, 24 मई और 26 मई को खेले जाएंगे.
सेमीफाइनल में कुल 3 मैच खेले जाएंगे, जिसमें से 1 टीम को एक बार और मौका मिलता हैं.
3. फाइनल मैच –
- तारीख – 28 मई
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जायेगा, आईपीएल 2023 में कुल 74 मैच खेले जाने है, ये फाइनल मैच ही 74वा मैच होगा.
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट और आईपीएल से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज